EDUCATION

12th SCIENCE के बाद क्या करे?

क्या आप भी 12वीं साइंस पास कर चुके और सोच रहे हैं कि 12th Science के क्या करे? कौन से कोर्स को करना सही रहेगा? किस कोर्स को करने से अच्छे कैरियर ऑप्शन मिलेगे? तो आइए जानते है।

दोस्तों 12वीं साइंस पास करने के बाद सबसे बड़ा सवाल आता है कि हमें किस कोर्स को चुनना चाहिए। यहां पर आप जिस कोर्स को चुनते हैं, उसी हिसाब से आप अपने आगे आने वाले कैरियर को बना सकते हैं। ऐसे में 10th के बाद दूसरा बड़ा स्टेप होता है 12वी साइंस के बाद कोर्स को चुनना।

तो आज के इस आर्टिकल में मैने 12th साइंस के बाद PCB, PCM और PCMB के सभी कोर्स के बारे में जानकारी दी हुई है। तो आइए जानते है की 12th Science के बाद क्या करे?

12th Science (PCB) करने के बाद क्या करे?

दोस्त यदि आपने 12th Science (PCB) फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायलॉजी के साथ पास किया है तो आज का सबसे पसंदीदा और सबसे ज्यादा ऑपर्च्युनिटी देने वाला कैरियर है मेडिकल फील्ड।

12वीं साइंस में बायोलॉजी विषय के साथ पास होने के बाद आप मेडिकल फील्ड में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। Medical Field में diagnostic practice से लेकर healthcare, फार्मास्युटिकल और बायोटेक-आधारित industries में की जाने वाली अन्य संबंधित एक्टिविटी तक सब कुछ शामिल है।

यदि आपने 12th Science Physics, Chemistry, Biology के अभ्यास के साथ पास किया है, तो आप नीचे बताए courses के लिए जा सकते हैं:

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS)
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • बैचलर ऑफ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी
  • वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी
  • बैचलर आफ फिजियोथैरेपी
  • बी.टेक / बीई इन बायो टेक्नोलॉजी
  • बैचलर ऑफ साइंस इन एग्रीकल्चर एंड एनवायरमेंट साइंस
  • बैचलर ऑफ साइंस होम साइंस एंड फॉरेंसिक साइंस
  • डिप्लोमा कोर्सेज इन ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, मेडिकल लैबोरेट्री, x-ray टेक्नोलॉजी

तो दोस्तो 12वीं साइंस में PCB के साथ पास होने के बाद आप उपर बताए गए कोर्स को कर सकते है। आप इसके लिए कोर्स की रिसर्च कर सकते हैं।

12th Science (PCM) करने के बाद क्या करे?

दोस्त यदि आपने 12th Science (PCM) फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के साथ पास किया है तो आप का सबसे बढ़िया कैरियर हो सकता है इंजीनियरिंग और आर्किटेक्ट।

12वीं साइंस PCM के साथ पास करने के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट आज की तारीख में इंजीनियरिंग के लिए जाते हैं। लेकिन इंजीनियरिंग के अलावा भी इस फील्ड में बहुत सारे ऐसे कोर्स मौजूद हैं जैसे कंप्यूटर साइंस (CS) और इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) टीचिंग फील्ड इत्यादि… जिन्हें करने के बाद आप अपना अच्छा कैरियर बना सकते हैं।

यदि आपने 12th Science Physics, Chemistry और Maths विषय के साथ पास किया है, तो आप नीचे बताए courses के लिए जा सकते हैं:

  • बैचलर ऑफ साइंस डिग्री
  • एग्रीकल्चर
  • डेरी साइंस
  • बैचलर ऑफ वेटरनरी
  • आर्किटेक्चर
  • नेवी
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन

इन सबके अलावा इंजीनियरिंग में भी बहुत सारे अलग-अलग इंजीनियरिंग के फील्ड होते हैं जैसे कि:

  • इंजीनियरिंग (बीटेक/बीई)
  • ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग
  • सिविल इंजीनियरिंग
  • एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग
  • केमिकल इंजीनियरिंग

दोस्तों 12th Science PCM से पास करने के बाद आप ऊपर बताए गए किसी भी कोर्स में से अपने इंटरेस्ट के मुताबिक आप choose कर सकते हैं।

12th Science (PCMB) करने के बाद क्या करे?

कुछ स्टूडेंट ऐसे भी होते है जिन्होंने 12th Science में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी विषय के साथ पास किया होता है। जिसमे मैथ्स और बायोलॉजी दोनों विषय एक साथ ही पढ़ते हैं।

यदि आपने भी ऐसा किया है तो आप PCM (फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स) और PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) दोनो के फील्ड में अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स को चुन सकते है।

यदि आपके पास 12th साइंस में मैथ्स और बायोलॉजी का कॉम्बिनेशन कोर्स है, तो basic sciences के अलावा दूसरे और भी कोर्स के ऑप्शन आपके लिए खुल जाते हैं। तो आइए उन कोर्स के बारे में जानते हैं:

  • बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
  • हेल्थकेयर डाटा माइनिंग
  • कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
  • नैनो टेक्नोलॉजी
  • रोबोटिक्स
  • अलग-अलग विषय में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री कर सकते हैं जैसे बॉटनी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, नर्सिंग, डेरी टेक्नोलॉजी, होम साइंस, एग्रीकल्चर, बायो टेक्नोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्मेसी

दोस्तो 12वी साइंस में PCMB करने से आप चाहे तो PCB के कोर्स भी कर सकते है और चाहे तो PCM के कोर्स भी कर सकते हैं। आपके पास कैरियर ऑप्शन और ज्यादा खुल जाते है।

12th Science करने के बाद क्या डिप्लोमा कर सकते हैं?

तो अभी तक ऊपर जो मैंने बताया उसमें आपको ज्यादा पढ़ाई करनी होगी। लेकिन कुछ स्टूडेंट होते है जो 12th साइंस के बाद ज्यादा पढ़ाई करना नही चाहतें है और जल्द से जल्द शॉर्ट टाइम में कैरियर बनाना चाहते हैं।

तो उसके लिए भी स्टूडेंट डिप्लोमा कर सकते है। डिप्लोमा के अंदर भी बहुत सारे अलग अलग कोर्स होते है। नीचे मैने 12th Science करने के बाद डिप्लोमा के अलग अलग कोर्स के बारे में जानकारी दी है:

  • डिप्लोमा इन कंप्यूटर हार्डवेयर
  • डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन ड्रेस डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर
  • डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन ग्राफिक डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी
  • डिप्लोमा इन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन
  • डिप्लोमा इन मास मीडिया एंड क्रिएटिव राइटिंग
  • डिप्लोमा इन एनीमेशन फिल्म मेकिंग
  • डिप्लोमा इन टैक्सटाइल डिजाइनिंग
  • डिप्लोमा इन एयर हॉस्टेस

12वीं साइंस पास करने के बाद डिप्लोमा करना चाहते हैं तो ऊपर बताए गए किसी भी कोर्स में से आप अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कोर्स को चुन सकते हैं और अपना कैरियर बना सकते हैं।

12th Science करने के बाद बिजनेस से जुड़े कोर्स

वैसे आमतौर पर देखा जाए तो बिजनेस से जुड़ी नौकरियां जैसे कि चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेट्री, चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट, बैंकिंग इत्यादि नौकरी कॉमर्स स्ट्रीम के आसपास होती है। लेकिन इन सबके अलावा भी बहुत सारे ऐसे कोर्स मौजूद है जिसे आप आज 12वी साइंस के बाद भी कर सकते हैं जैसे की

  • बिजनेस मैनेजमेंट
  • प्रोडक्ट मैनेजमेंट
  • एडवरटाइजिंग और सेल्स मैनेजमेंट
  • बिजनेस और डाटा एनालिसिस
  • डिजिटल मार्केटिंग
  • ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट
  • मैनेजमेंट कंसलटेंसी

साइंस स्टूडेंट भी ऊपर बताए गए कोर्स को कर सकते हैं और बिजनेस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।

Final Conclusion:

दोस्तों ऊपर बताए गए आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके सवाल का जवाब मिल चुका हुगा की, 12वीं साइंस के बाद आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए? किस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहिए?

किसी भी कोर्स को करने से पहले आप उससे जुड़ा रिसर्च करे और आनेवाले समय में कोर्स का इंपॉर्टेंट और कैरियर अपॉर्चुनिटी भी जरूर चेक करें और उसके बाद ही किसी भी कोर्स को अपना कैरियर बनाएं।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जाना कि 12th साइंस के बाद क्या करना चाहिए। आप मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके ज्यादातर सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे।

फिर भी 12वीं साइंस के बाद क्या करें कोर्स को लेकर कोई सवाल है या और जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

How useful was this post?

Jaypal Thakor

Recent Posts

Top 30 Hindi Short Stories

आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More

1 month ago

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

7 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

8 months ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

10 months ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

11 months ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

1 year ago

This website uses cookies.

Read More