CAREER TIPS

पढ़ाई करने के साथ Part-Time जॉब क्यों है जरूरी? कैसे करें? जाने इसके फ़ायदे

Career Tips: आज के समय मे कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ना सस्ता नही रह गया हैं, ऐसे में जब आप घर से बाहर अपने शहर को छोड़कर किसी दूसरे शहर में रहकर पढ़ने की सोचते है तो खर्चे का अंदाज नही होता हैं।

खासकर तब जब आप अपने शहर या घर से दूर रहकर पढ़ रहे हो, ऐसे में कई बार स्टूडेंट्स को उन खर्चों के बारे में सोचे बिना ही अपने शहर-घर से दूर निकल जाते है और बड़े शहरों के कॉलेजों, यूनिवर्सिटी में एडमिशन और इस से जुड़े खर्चों का अंदाजा नही हो पाता हैं।

जिसकी वजह से कई बार उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ जाता हैं, हालांकि अपने देश सहित दुनिया भर में स्टूडेंट्स के लिए कई अलग-अलग स्कॉलरशिप हैं। Read: कक्षा 12वी के बाद क्या करें? जाने एयर होस्टेस कैसे बनें? 

पर तब भी पैसा पर्याप्त नहीं है या आपको किसी भी प्रकार की अतिरिक्त वित्तीय सहायता कि जरूरत है तो हम आपको बताने जा रहे है ऐसे में आप क्या कर सकते हैं।

Part Time Job की मदद से फाइनांशयिल प्रोटेक्सन मिल सकता है-

आप खुद को इस कंडीशन से निकलने के लिए कोई भी पार्ट टाइम वर्क कर सकते हैं, वैसे भी नौकरी की तलाश करने वाले छात्रों के पास बहुत से विकल्प हो सकता है, जैसे कि साइड-जॉब, पार्ट-टाइम जॉब, वेकेशन जॉब, वर्किंग स्टूडेंट्स के रूप में जॉब, वीकेंड जॉब, इवनिंग जॉब

आपके पास इस तरह के विकल्पों की कोई लिमिटेशन नहीं है। यही नही आप घर बैठे भी Internet की मदद से कई तरह के होम बेस्ड जॉब कर सकते हैं।

साइड जॉब्स करके –

साइड जॉब कई तरह के हो सकते हैं और यह जॉब छात्रों को बहुत पसंद आते हैं, क्योंकि कई कंपनियां उनके लिए फ्लेक्सिबल काम के अनुसार घंटे के अनुसार ऑफर करती हैं।

आप इस तरह के जॉब के लिए अपने खाली पीरियड से समय को यूटिलाइज करके इस काम को समय दे सकते हैं।

या फिर आप शाम में या वीकेंड में भी समय निकाल कर सकते हैं, इस तरह के ज्यादातर साइड जॉब वैकेंसी कैटरिंग या लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हैं, जिसे आप अपने अनुसार चुन सकते है और कर सकते हैं।

इसके अलावा ऐसे और भी अन्य कई सेक्टर है जिसमे आप साइड जॉब पा सकते हैं। ऐसे ही एकेडमिक फील्ड में भी अनेक प्रकार के ऑप्शन अवेलेबल हैं।

Holiday जॉब

छुट्टियां किसको पसंद नही होती है, लेकिन आप चाहे तो कॉलेज की छुट्टियों के दौरान काम करना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

जिसकी मदद से आप शाम या वीकेंड में कुछ खाली समय मिलेगा साथ ही सेमेस्टर या परीक्षा के समय काम करने के दौरान आपको होने वाला तनाव भी कम होगा और आपको थोड़ा समय भी मिलेगा।

वही आप अपनी छुट्टियों में कितने दिन या सप्ताह या फिर महीने काम करना चाहते हैं यह भी आप खुद डिसाइड कर सकेंगे यह डिसीजन आपका अपना होगा।

Weekend जॉब

पार्ट-टाइम जॉब करने के लिए आप वीकेंड या इवनिंग में सीमित घंटों वाली नौकरियां भी कर सकते हैं, ये भी बहुत लोकप्रिय हैं आपके खाली समय को आप इस्तेमाल आप यहां कर सकते हैं।

आमतौर पर इस तरह के जॉब में ऐसा होता है कि छात्र दिन के समय अपनी पढ़ाई करते हैं और शाम या वीकेंड के फ्री-टाइम में ऐसे जॉब करते हैं, अपने समय के अनुसार।

हालांकि आपको इसमें एक परेशानी यह भी हो सकता है कि आपका पूरा समय पढ़ाई और काम को मैनेज करने में निकल जाए और आप अपने दोस्तों या परिवार के लिए और अपनी हॉबीज के लिए समय ना निकाल पाए।

ऐसे में नौकरी ऐसी तलाश करें जो Financial Support देने के साथ ही में आपको सूट भी करे ताकि आप खुश रह सकें, और अपने काम को सही ढंग से कर सकें।

अपने आय और खर्चें (Expenses) पर नजर रखें –

यह बेहद ही जरूरी है कि आप अपने खर्चे पर नजर बनाए रखें, खर्च को ट्रैक करना आसान नहीं है तो असंभव भी नहीं है।

इसके लिए आप कई तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं, अक्सर हर किसी के साथ ऐसा होता कि कुछ विशेष महीने में ज्यादा खर्च हो जाता है लेकिन इसके बारे में सोच कर आपको घबराने की ज्यादा जरूरत नहीं है।

इन अधिक खर्च वाले महीनों के लिए पहले से तैयार रहने के लिए, कुछ पैसे अलग रखना ज्यादा बेहतर होता है।

यहां तक कि अगर आप हर महीने सिर्फ 2-3 हजार भी बचाएं तो ये पैसे बढ़े खर्च वाले महीने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं। और फिर अगर आपको ज्यादा आवश्यकता पड़ने पर आपके काम मे आ सकते हैं।

Part-Time Job के दौरान कॉन्टेक्ट और नेटवर्क बनाएं –

किसी भी तरह का जॉब करना या किसी बड़ी कंपनी में पार्ट-टाइम जॉब करने के दौरान हो सके तो कुछ नए कॉन्टैक्ट बनाने की कोशिश जरूर करे, जो आपके आने वाले भविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर छात्रों का पढ़ाई के दौरान यह तय नही होता है कि वो अपनी स्टडी पूरी करने के बाद में क्या करना चाहते है, ऐसे में कुछ नए लोगो से आपका कॉन्टैक्ट आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता हैं।

Final Words –

तो दोस्तों आप इन तरीकों का उपयोग करके आप आसानी से पार्ट-टाइम जॉब ढूंढ और कार सकते हैं, और अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने स्टडी के लिए कुछ सेविंग्स कर सकते हैं।

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

6 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

6 months ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

8 months ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

10 months ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

11 months ago

Top 10 Best Places To Visit In Mumbai

मुंबई में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह (Best Places To Visit In Mumbai) दोस्तों हमारे… Read More

12 months ago

This website uses cookies.

Read More