HOW TO

ऑनलाइन Pan Card Check कैसे करे?

Online ऑनलाइन पैनकार्ड चेक कैसे करे? Simple Steps में ऐसे कर सकते हैं चेक –


Hello, दोस्तों इस पोस्ट में हम Pan Card Check कैसे करे? इसके बारे में जानने वाले हैं। यदि आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से लेकर बैंक के खाते के ट्रांजेक्शन करने तक यानी की आज सभी फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए पैनकार्ड आपके पास होना जरूरी है।


ज्यादातर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए तो पैनकार्ड होना जरूरी है। ऐसे में यदि आपने पान कार्ड के लिए अप्लाई किया है और अभी तक आपके पास आया नही है?

या फिर आप पैनकार्ड से जुड़ी और जानकारी चेक करना चाहते हैं तो आज आप ऑनलाइन पैनकार्ड की डिटेल चेक कर सकते हैं।


यदि आप पैनकार्ड की डिटेल चेक करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में मैने कुछ आसान से तरीके बताए है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। Pan Card Check कैसे करे?

Pan Card Check कैसे करे?

पैनकार्ड चेक करने के लिए आप नीचे बताए गए अलग अलग तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं:

Acknowledgement Number की मदद से PanCard कैसे चेक करे?

आप अपने पैनकार्ड की सारी डिटेल अपने Acknowledgement Number की मदद से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको NSDL की वेबसाइट के मदद लेनी होगी।


नीचे मैने पैनकार्ड चेक करने के लिए Step By Step तरीका बताया है, जिसे आप फॉलो कर सकते हैं:

Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप में कोई भी Browser Open कर लीजिए।

Step 2: अब आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। या फिर इस लिंक पर (क्लिक) करे

Step 3: अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे कुछ जानकारी आपको भरनी होगी जैसे
एप्लीकेशन टाइप, यहां पर आपको “Pan New/Change Request” को सेलेक्ट करे

Acknowledgement Number: इस जगह पर आपको अपने पैनकार्ड का Acknowledgement Number add करना है। सारी जानकारी भरने के बाद आखिर में आपको कैप्चा भरना होगा और आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करे।


Step 4: जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करते है, आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड चेक स्टेटस, Pan Card चेक लोकेशन, पैन कार्ड चेक नंबर इत्यादि जैसी जानकारी आपको प्राप्त हो जायेगी।


So Guys उपर बताए गए तरीके से आप बड़ी आसानी से Acknowledgement Number की मदद से Pan Card चेक कर सकते हैं।


इसके अलावा आपको परेशानी या सवाल है तो आप NSDL से पैन कार्ड इन्क्वारी नंबर की मदद ले सकते है। इस नंबर “020-27218080” की मदद से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Android App के द्वारा जाने पैन कार्ड की डिटेल चेक करे?

दोस्त वेबसाइट के अलावा आप मोबाइल ऐप की मदद से भी अपने पैनकार्ड की डिटेल चेक कर सकते है यह पता लगा सकते है की आपका कार्ड बना है हा नही? इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं:


Step 1: पैनकार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और “MyPAN App” को डाउनलोड कर लीजिए।


Step 2: अब MyPAN ऐप को ओपन कीजिए। जैसे ही आप एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो आप को अलग-अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।


Step 3: जिसमें से आपको “Track PAN Application Status” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा।


Step 4: इस नए पेज में आपको दो ऑप्शन दिखा देंगे: Track NSDL Application और Track UTI ITSL Application

Step 5: दोनों में से आपने जिस एजेंसी से अपना पैन कार्ड अप्लाई किया है उस ऑप्शन को आप सिलेक्ट कीजिए।

Step 6: इसके बाद अगर आपने NSDL से अप्लाई किया है तो Acknowledgment Number भरे और “TRACK” पर click कीजिये।

Step 7: यदि आपने UTI ITSL से अप्लाई किया है तो Coupon Number भरे और “TRACK” पर Click कीजिये।

Step 8: बाद में कुछ आसन से स्टेप भरने होगे बाद में आपके पैनकार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।


So Guys मोबाइल ऐप की मदद से आप इस तरीके से अपने पैनकार्ड की डिटेल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत सारे मोबाइल ऐप मौजूद है जिसकी मदद से आप आसानी से पैनकार्ड की डिटेल चेक कर सकते हैं।

Final Conclusion

दोस्त आज के इस आर्टिकल में आपने जाना की कैसे आप ऑनलाइन अपने पैनकार्ड की डिटेल को चेक कर सकते हैं।
वैसे भी आज पैनकार्ड हरेक के लिए एक इम्पोर्टेंट डॉक्यूमेंट है। यदि आपके पास पैनकार्ड नही है तो आप जल्द बनवा लीजिए।


मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। और आप समझ गए होंगे कि Pan Card Check कैसे करे? इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

Top 30 Hindi Short Stories

आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More

6 months ago

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

12 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

1 year ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

1 year ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

1 year ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

1 year ago

This website uses cookies.

Read More