GOVERNMENT YOJANA

PMJJBY Kya Hai? Kaise Apply Kare?

केंद्रीय सरकार जीवन ज्योति बिमा योजना 2021
हम इस पोस्ट के माध्यम से PMJJBY Kya Hai? यानी कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं? इस से जुड़ी सभी Information को जानने वाले हैं।
9 मई 2015 को केंद्रीय सरकार द्वारा एक बीमा योजना की शुरुआत की गई जिसे “प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना” या PMJJBY कहते हैं। इस योजना के जरिये केंद्र सरकार बीमा कराने वाले लोगों को राहत उपलब्ध कराई गई है।
इस योजना में एक शर्त रखी गई है की बीमा कंपनी को बीमा कराने वाले जो भी व्यक्ति को यदि  कोई दुर्घटना हो जाती है  या किसी प्रकार का हादसा हो जाता है तो उन्हें 2 लाख रूपए का मुआवजा देना होगा।

PMJJBY Kya Hai?

बिमा कंपनी के टर्म और प्लान का मतलब ही है जोखिम  से सुरक्षा। बीमा कंपनी का term और plan ही पॉलिसी धारक के साथ होता है की यदि पॉलिसी धारक की मृत्य होती।

 

तभी बीमा कंपनी उसका भुगतान करेगी। यदि कोई व्यक्ति पूरी पॉलिसी के खत्म के समय तक ठीक-ठाक रहता है और पॉलिसी बिमा कराए गए समय तक वो जीवित रहता है।

 

तो उस परिस्थिति में कंपनी पॉलिसी धारक को कोई भुगतान नहीं करती है। इस योजना में निवेश करने वाले पॉलिसी धारक को यदि बीमा खत्म होने से पहले मृत्यु होती है तो बीमा कम्पनी को 2 लाख रुपये देने होंगे।

 

दरअसल, पॉलिसी प्लान बहुत ही कम कीमत पर जोखिम होने पर ज्यादा मुआवजा लेने का अच्छा साधन है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 2021 (PMJJBY kya hai?)

यदि आप इस योजना में निवेश करना चाहते है तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए अर्थात योजना का लाभ एक सीमित आयु के लोग उठा सकते है। इस योजना के परिपक्वता की उम्र 55 वर्ष है।

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY Kya Hai) को सरकार द्वारा लाने के बाद इसको काफी प्रशंसा हो रही, केंद्र सरकार द्वारा किये गए इस पहल से देश के अमीर गरीब सबको फायदा पहुँचेगा।
इस योजना के आने के बाद केवल गरीब और वंचित लोगो को ही लाभ नहीं मिलेगा अपितु इससे भविष्य में इनके बच्चों को अच्छे खासे पैसे मिलेंगे।

 

जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाने के लिए इक्छुक है वो प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करना होगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रीमियम धनराशि

इस योजना के तहत हर पॉलिसीधारक को 1 साल में कुल 330 रुपये प्रीमियम देने पड़ेंगे, जो कि हर साल मई के महीने में पॉलिसीधारक के खाते से ऑटोमेटिक काट लिए जाएंगे।

 

इन 330 प्रीमियम राशि मे एलआईसी/ बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम 289 रुपये, बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/ एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति 30 रुपये और भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क को प्रतिपूर्ति 11 रुपये होगी।

 

BPL और EWS धारकों को प्रीमियम राशि मे कुछ किफायत की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाना चाहता है तो उसको उसी साल के जून महीने में बीमा किया जाएगा और वो अगले साल मई तक रहेगा।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य –

इस योजना से सरकार उन परिवारों की मदद करना चाहती जिनका की उनके मालिक के जाने के बाद कोई सहायक नही होता अर्थात यदि आप घर मे कमाने वाले है और आपके ही भरोसे परिवार चल रहा है और आपकी उम्र 18 से 50 साल की है।

 

तो आप इस योजना का लाभ ले सकते है। यदि आप इस योजना के तहत एक पॉलिसी ले लेते है और ईश्वर न करे यदि बीच मे यानी 18 से 50 के बीच मे आपकी मृत्यु हो जाती है तो।

 

आपके परिवार को सरकार द्वारा PMJJBY के तहत 2 लाख रुपये दिए जाएंगे जो उनके असहाय जीवन मे सहायता के काम आएंगे। इस योजना से केवल गरीब ही नही अपितु वंचित लोगो को भी बीमा कराने का मौका मिलेगा।

 

वंचित लोगो से सीधा मतलब उन मिडिल क्लास लोगो से है जो महंगे बीमा ले सकते है पर इन सब विश्वास न करके भीमा नही लिया है तो इस योजना में प्रीमियम भी सस्ता है तो हर कोई करा लेना चाहेगा क्योंकि कल को किसके साथ क्या हो जाय कौन जानता है।

निकासी किया हुआ व्यक्ति भी फिर से हो सकता है जॉइन

यदि आप ये सोच रहे कि यदि हम एक बार इस योजना से पैसा निकाल लिए और अभी भी हम 18 से 50 के बीच है तो दोबारा जॉइन नहीं हो सकते तो आप गलत सोच रहे।

 

क्योंकि इस योजना के तहत यदि कोई व्यक्ति एक बार निकासी कर चुका है और दुबारा जॉइन होना चाहता है तो, वो दोबारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में जॉइन हो सकता है।

 

उसे दुबारा जॉइन होने के लिए दुबारा प्रीमियम राशि भरनी पड़ेगी और साथ मे स्वास्थ्य से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन जमा करना होगा फिर वो ये दो काम करके दुबारा जॉइन हो सकता है।

PMJJBY के लाभ क्या है?

 

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के निम्नलिखित हैं:

 

  • PMJJBY का लाभ हर वो भारतीय नागरिक उठा सकता है जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच है।
  • इस योजना से पॉलिसीधारक के मृत्यु के बाद सरकार द्वारा उनके परिवार को 2 लाख रुपये दिये जायेंगे।
  • इस policy का लाभ मात्र 330 रुपये में कोई भी भारतीय नागरिक सलाना जमा कर उठा सकता है।
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को आवेदन करना होगा।
  • इस योजना के अंतर्गत बीमा लिए हुए लोगो को प्रत्येक साल 31 मई से पहले प्रीमियम राशि जमा करनी होती है।
  • इस योजना के तहत बीमाधारक के मृत्यु के बाद उनका नवीनीकरण भी किया जा सकता है।
  • इस तारीख तक यदि वार्षिक क़िस्त जमा नही कराई गई तो पॉलिसी का नवीनीकरण पूरे वार्षिक प्रीमियम का एक मुस्त भुगतान अपने अच्छे स्वास्थ्य के स्व घोषणा पत्र के साथ जमा किया जा सकता है।

PMJJBY के कुछ मुख्य बाते जो निम्नलिखित है:

 

  1. पहली बार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदते समय आपको किसी प्रकार के मेडिकल चेकअप की आवश्यकता नहीं है।
  2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष की होनी चाहिए।
  3. इस योजना के परिपक्वता की उम्र 55 वर्ष है।
  4. इस योजना के अन्तर्गत बीमा की राशि 2 लाख रुपये है।
  5. इस योजना के तहत policy को हर साल रिन्यू कराना पड़ेगा अर्थात हर साल मई में 330 रुपये का प्रीमियम देना होगा।
  6. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एट्रोलमेंट पीरियड 1 जून से 31 मई तक है।
  7. एंड्रॉयड कराने के 45 दिन तक आप क्लेम नही कर सकते, यदि आपको क्लेम फाइल करना है तो आप 45 दिन के बाद कर सकते हो।

PMJJBY योजना की समाप्ति

इस योजना की समाप्ति निम्नलिखित रूप से हो सकती है-
  • जिस बैंक खाता से आपने ये बीमा करवाया है यदि वो खाता बैंक के साथ बंद हो जाता है तो इस परिस्थिति में आपका बीमा समाप्त हो जाएगा।
  • यदि आपके बैंक खाते में प्रीमियम जितनी पैसे नहीं हुए तो इस परिस्थिति में बीमा समाप्त हो जाएगा।
  • आपकी आयु 55 की हो जाएगी तो ये बीमा समाप्त हो जाएगी।
  • एक व्यक्ति एक ही एंस्योरेन्स कंपनी या किसी एक ही बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा करवा सकता है।

योजना के लिए कौन हो सकते है योग्य –

योजना के लिए योग्यता निम्नलिखित है –

 

  1. लाभार्थियों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  2. लाभार्थियों का अपना बैंक खाता होना अनिवार्य है क्योंकि राशि बैंक से ही ली जाएगी और सरकार द्वारा परनोपरांत राशि बैंक में ही भेजी जाएगी।
  3. पॉलिसी लेने वाले साल के 330 रुपये देने के योग्य होने चाहिए।
  4. पॉलिसी धारकों को 31 मई से पहले प्रीमियम राशि अपने बैंक में बनाये रखना है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए आवश्यक कागज़ात

 

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • पहचानपत्र
  • बैंक एकाउंट पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो

PMJJBY के लिए आवेदन कैसे करें?

जो भी लाभार्थी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाना चाहते है वो निम्नलिखित रूप से दिए गए तरीके से आवेदन कर सकते है-

 

  • सबसे पहले लाभार्थी जनसुरक्षा के official वेबसाइट पर जाए।
  • उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के फॉर्म को pdf में download करे।
  • उस फॉर्म को निकाले और उसमे पूछी जाने वाली सारी जानकारियां भरे।
  • फॉर्म को भरने के बाद आपको उस बैंक में जाना है जहाँ आपका बैंक खाता सक्रिय स्थिति में है और वहाँ फॉर्म जमा कर देना है।
  • आपको ये कन्फर्म करना होगा कि जिस खाते से आप बीमा करवा रहे है उस खाते में प्रीमियम भरने जितना पैसा है।
  • इसके बाद एक सहमति पत्र जो कि आपके खाते से स्वतः पैसे काटे जाने के फॉर्म को विधिवत भर के उसके साथ संलग्न करना होगा।सारी प्रक्रिया करके आप बैंक में जमा करवा सकते है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना पर पंजीकरण करने की विधि (PMBBJY Registration):

 

  • जिस व्यक्ति का बीमा करवाया गया है तो उनके मृत्यु के बाद उनके नॉमिनी द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में क्लेम करवाया जा सकता है।
  • इसके बाद पॉलिसी धारक के नॉमिनी को बैंक से संपर्क करना चाहिए।
  • फिर नॉमिनी को बैंक से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद लेनी होगी।
  • फिर नॉमिनी को क्लेम फॉर्म और डिस्चार्ज रसीद फॉर्म के साथ मृत्यु प्रमाणपत्र cancel चेक के फ़ोटो जमा करने होंगे।

सभी स्टेट के टोल फ्री नंबर कैसे Download करे?

स्टेट वाइज टोल फ्री नंबर निम्नलिखित तरीके से download कर सकते है –

 

  1. सबसे पहले आपको जनसुरक्षा के official website पर जाना है।
  2. आपके सामने साइट का होम पेज खुल के आ जायेगा।
  3. Home पेज पर आपको contact का option दिखेगा उसपर click करना है।
  4. Contact पर click करते ही एक नया पेज खुलेगा जिसमे स्टेट वाइस contact नंबर दिखेंगे।
  5. उस पेज के pdf को download कर आप सभी स्टेट के toll free number देख सकते है।

Conclusion-

इस लेख में हमने आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से संबंधित एक एक जानकारी बताई है कि PMJJBY Kya Hai? (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना क्या हैं?)

 

जिसमे हमने बताया कि इस योजना से बीमा कराने वाले कि आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।

 

 

इसके अलावा आवेदक का अपना बैंक एकाउंट और उस बैंक में पैसे होना अनिवार्य है इसके अलावा हमने बताया कि एक व्यक्ति दुबारा भी जॉइन हो सकता है साथ ही ये भी बताया कि क्या क्या कागजात देने पड़ेंगे और एक व्यक्ति एक बार मे एक ही बीमा खरीद सकता है।

 

हमने आपको बताया कि आप क्लेम कैसे कर सकते है आप बीमा खरीदने के 45 दिन बाद ही क्लेम कर सकते है इसके लाभ हमने बताया कि पॉलिसी धारक के मृत्यु के बाद उसके परिवार को सरकार के तरफ से 2 लाख के राशि दी जाएगी।

 

वही इसके अलावा हमने बताया कि आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए फॉर्म कैसे download कर सकते है आप जनसुरक्षा से फॉर्म download कर अपने बैंक में जमा कर योजना से जुड़ सकते है।

 

साथ ही हमने ये भी बताया कि आप हर राज्य का हेल्प लाइन नंबर कैसे पा सकते है। हमने आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से सम्बंधित (PMJJBY Kya Hai) लगभग एक एक जानकारी से अवगत करा दिया है।

 

यदि फिर भी आपके पास कोई सवाल है या आपको कोई बात समझ नही आई है तो आप comment कर पूछ सकते है ।

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

Top 30 Hindi Short Stories

आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More

1 year ago

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

2 years ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

2 years ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

2 years ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

2 years ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

2 years ago

This website uses cookies.

Read More