Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai? इसकी बात करे तो यह हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सन् 2015 में शरू किया था। इस योजना के अधीन देश के गरीबी स्तर में आने वाले लोगों का खाता जीरो बैलेंस पर बैंक में खोला जाता है।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत एक ऐसे योजना को सुनिश्चित किया गया है जो आसानी से बचत खाते, ऋण, बीमा और पेंशन आदि लाभार्थियों तक पहुंच को सुनिश्चित कराता है।
देश में गरीबी अस्तर के लोगों के दिनचर्या में आर्थिक सुधार की दृष्टि से इस योजना को लाया गया है। यदि लोग वित्तीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से कमजोर रहेंगे तो देश का विकास नहीं हो पाएगा।
देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए इस योजना की जरूरत थी, जिससे सभी लोग, जो गरीबी स्तर से नीचे आते हैं, इससे होने वाले लाभ को प्राप्त कर सकें।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai? (PMJDY kya hai?)
गरीबी स्तर के लोगों को बैंक से जोड़ने के लिए और सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ देने के उद्देश्य से इस योजना को शरू किया गया था। इस योजना के तहत 10 साल के छोटे बच्चे का भी खाता खुल सकता है।
जिसके पास भी सरकारी पहचान पत्र उपलब्ध है, उसका खाता खुल सकता है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अब तक देश में करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के तहत लाभार्थी के बचत खाते खोले जाते हैं।
- इस योजना के अधीन खोल गए खाते में किसी तरह के मिनिमम धनराशि अथवा बैलेंस रखने की जरूरत नहीं होती।
- जन धन योजना के अधीन खोले हुए खातों पर बैंक द्वारा किसी प्रकार के ब्याज नहीं लिए जाते हैं।
- प्रधान मंत्री जन धन योजना के अधीन लाभार्थी को तीस हजार रुपए की लाइफ इंश्योरेंस की जाती है।
- प्रधानमंत्री जन धन खाते पर 10,000 की ड्राफ्ट से संबंधित सुविधा भी मिलती है। लेकिन इसके लिए यह आवश्यक है कि बैंक अकाउंट आपके आधार नंबर से लिंक होनी चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्रों में भी प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाते खोले गए हैं।
- इस खाते का उपयोग सरकार द्वारा किसी भी स्कीम के तहत सीधे लाभ देने के लिए किया जा सकता है।
- इस योजना का देश के गरीबी स्तर में आने वाले लोगों ने लाभ उठाया है। इसमें अधिकतर लोग ग्रामीण इलाकों से हैं।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ उठाने वाले लाभार्थियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इस योजना के अधीन देश की गरीब महिलाओं के खाते में अप्रैल 2020 तक 1.20 लाख करोड़ रुपए भेजे गए थे। आंकडों के अनुसार प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए खातों में जमा राशि को बढ़ा कर 1.20 लाख से 4 करोड़ रूपए कर दिया गया है।
PMJDY kya hai और इसके लाभ क्या है?
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai? जानने के बाद में अब इसके लाभ के बारे में बात करते हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा खोली गई है जिसके अंतर्गत कई प्रमुख लाभ को सुनिश्चित किया गया है जो जनता को प्राप्त होंगे।
आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जन धन योजना के लाभ के बारे में जो निम्नलिखित है-
- हमारे देश में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपना बैंक अकाउंट नहीं खुलवा पाते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पिछड़े वर्ग के लोगों का जीरो बैलेंस का खाता खोलना है।
- Pradhan Mantri धन योजना 2021 के तहत देश के गरीब लोगों को अंतरण सुविधा, बीमा तथा पेंशन सुविधा उपलब्ध करवाना इस योजना के उद्देश्य में शामिल है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना 2021 के के जरिए बचत, जामा खाता, पेंशन आदि की सुविधा भी सभी तक पहुंचायी जाती है।
- इसके साथ प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021 के तहत अब तक 40.35 करोड़ खाते खुलवाए जा चुके हैं।
- इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते 63.6 फिसदी ग्रामीण इलाके मे खोले गए हैं, जिससे वहां की आर्थिक स्थिति को बल देने का प्रयास किया गया है।
- इस योजना के तहत महिलाओं के प्रति जागरूकता में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। 55.5 फिसदी महिलाएं बैंक अकाउंट खुलवा चुकी हैं।
- वही प्रधानमंत्री जन धन खाते में अब डेबिट कार्ड मिलने की सुविधा भी हो गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है और इस खाते में अब तक 1.30 करोड़ से अधिक की राशि जमा की गई है।
PMJDY Kya hai और इसके प्रमुख लाभ क्या है?
PradhanMantri जनधन योजना (PMJDY) के प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं-
- सरकार ने सफलता को देखते हुए इस योजना के तहत खाताधारकों को मिलने वाला 1 लाख दुर्घटना बीमा को बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है।
- देश मेंलॉकडाउन लगने से परिवार के महिलाओं को जनधन खाते में हर महीने ₹500 की धनराशि जा रही है।
- इस योजना के तहत देश के गरीब महिलाओं के खाते में 1 अप्रैल 2020 तक 1.20 लाख करोड़ रुपए जमा किए गए थे।
- केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना अंतर्गत 9.86 करोड़ महिला जन धन खाताधारकों के अकाउंट में 9,930 करोड़ रुपए जमा किए गए।
- इस योजना के तहत खोले गए खातों की जमा राशि 8 अप्रैल 2020 को समाप्त सप्ताह में बढ़कर 1.28 करोड़ रुपए हो गए।
- 8 अप्रैल को 38.12 करोड़ महिलाओं के खातों में 1,27,748,43 करोड़ रुपए जमा किए गए थे।
- इस योजना के तहत गरीबी स्तर के लोग बैंक में आसानी से खाता खुलवा सकते है। उन्हें न तो कोई पैसा देना होगा और न ही खाता खुलवाने में परेशानी होगी।
- साथ ही इस योजना के द्वारा वित्तीय सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यही योजना आपको 2 लाख रुपए की कवरेज देगी और इसके लिए आपको ₹12 की प्रीमियम का प्रत्याशी भुगतान करना होगा।
- देश के कोई भी नागरिक बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है। 10 साल के छोटे बच्चे भी इस योजना के द्वारा खाता खुलवा सकते हैं।
- पीएम जन धन योजना 2021 के द्वारा खाता खुलवाने पर ₹1लाख अपना बीमा दे दिया जाएगा।
- PMJDY 2021 के अंतर्गत किसी बैंक में जनधन खाता को खोलने के लिए कागज पत्रिका की मदद से 10,000 रूपए तक लोन ले सकते हैं।
- अब तक 38.22 करोड़ लाभार्थियों ने बैंकों में धनराशि जमा किया है।
PMJDY के लिए प्रयुक्त होने वाले आवश्यक कागज़ात –
यदि आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस का खाता अपने बैंक अकाउंट में खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जो निम्नलिखित हैं-
- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्थानीय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
PMJDY के लिए आवेदन कैसे करे –
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai? इसके बाद प्रधानमंत्री जनधन योजना का लाभ उठाने के लिए जो आवेदक इच्छुक हैं, उन्हें ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन किसी भी प्रक्रियाओं के माध्यम से आवेदन करनी होगी। इसके लिए निम्नलिखित बताए गए चरणों को आप फॉलो कर सकते हैं-
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक में इसके लिए आवेदन फॉर्म लेनी होगी।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारियों को भरने के बाद उसे जमा करना होगा।
- फिर यहां बताए गए आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म को संलग्न कर उसे अधिकारी के पास पूर्ण रूप से जमा करने होंगे।
- प्रधानमंत्री जनधन योजना के लिए सभी दस्तावेजों की उपस्थिति के बाद आपके बैंक अकाउंट में आपके नाम से खाता खुल जाएगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत Bank login कैसे करें पूरी प्रक्रिया –
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले प्रधानमंत्री जनधन योजना के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आप देखेंगे कि एक होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद राइट टू अस के दिए गए बटन को क्लिक करें।
- इसके बाद बैंक लोगिन नाम की एक बटन होगी जिसे आप को क्लिक करनी होगी।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने आएगा और इसमें आपको user ID के साथ अपना password डालना होगा।
- इस प्रक्रिया के बाद sign-in के बटन पर क्लिक करें।
- इस बार आप देखेंगे कि आपका जनधन खाता login हो चुका है।
PMJDY के अंतर्गत आवेदकों के खोले गए खाते की संख्या –
प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021 के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बैंक अकाउंट खोले गए हैं। 25 मार्च 2020 के आंकड़ों के मुताबिक देखा जाए तो बैंकों के प्रकार के आधार पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जमा राशि की जानकारी कुछ इस प्रकार है-
- ग्रामीण स्तर पर 16.46 एवं 14.05 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में खाते खोले गए जिसमें 93919.97 करोड़ की धनराशि जमा की गई है। इसके अंतर्गत कुल 24.57 रुपे कार्ड जारी किए गए हैं।
- ग्रामीण स्तर पर 5.47 एवं 1.09 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में खाते खोले गए जिसमें 21331.80 करोड़ की धनराशि जमा की गई है। इसके अंतर्गत जारी किए जाने वाले रुपे कार्ड की संख्या 3.59 है।
- ग्रामीण स्तर पर 0.70 एवं 0.56 निजी क्षेत्रीय बैंक में खाते खोले गए जिसमें 3182.64 करोड़ की धनराशि जमा की गई है। इसके अंतर्गत 1.15 की संख्या में रुपए कार्ड को जारी किया गया है।
PMJDY की अतिरिक्त जानकारी के लिए PMJDY Contact Information –
प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म की पूरी प्रक्रिया के बारे में अतिरिक्त जानकारी के लिए भी आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का संपूर्ण समाधान ढूंढ सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन-धन योजना की टीम से 1800 11 0001 और 1800 180 1111 पर संपर्क किया जा सकता है। आधिकारिक वेबसाइट पर संबंधित अधिकारियों को भी लिख सकते हैं:
http://pgportal.gov.in।
प्रधानमंत्री जनधन योजना 2021 (PMJDY 2021) के इस आर्टिकल में हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया है। और बताया है कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai?
जिसके अंतर्गत कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे PMJDY Kya hai 2021, प्रधानमंत्री जनधन योजना के प्रमुख उद्देश्य, प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ एवं इसके आवेदन में प्रयुक्त होने वाले प्रमुख दस्तावेज आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है।
इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट से जुड़े सभी प्रक्रियाओं को भी बताया गया है। हमे उम्मीद है कि आप यह समझ गए होंगे कि Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai? यदि आप प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध करना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं।