SpaceX क्या है?
SpaceX क्या है? SpaceX में क्या काम होता है? दोस्तो आपने एलोन मस्क के बारे में और उनकी स्पेस कम्पनी SpaceX के बारे में तो जाना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर SpaceX क्या है? SpaceX की शुरुआत कब हुई थी?, उनका पहला रॉकेट कौन सा था?
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने SpaceX से जुड़ी जानकारी शेयर की है। तो आइए जानते हैं कि SpaceX क्या है? SpaceX के बारे में जानकारी हिंदी में…
SpaceX एक स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन (Exploration Technologies Corporation) है। SpaceX की शुरुआत एलोन मस्क ने 2002 में एक प्राइवेट कंपनी और अंतरिक्षयान कम्पनी के तौर पर की थी। Read: ISRO vs NASA Salary 2022: Know In-hand Salary & Benefits
यह दुनिया की पहली ऐसी प्राइवेट कम्पनी है जिसने अंतरिक्षयान को सक्सेसफुली लॉन्च किया और वापस पृथ्वी पर भी लॉन्च किया, इसके अलावा सबसे पहले crewed spacecraft लॉन्च करना और उसे International Space Station (ISS) के साथ dock करने वाली पहली प्राइवेट कम्पनी है। SpaceX का हेडक्वार्टर हॉथोर्न, कैलिफोर्निया में हैं।
SpaceX के फाउंडर एंटरप्रेन्योर एलोन मस्क है। एलोन मस्क ने एयरोस्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने और कम कीमत में स्पेसफ्लाइट को एक रियलिटी बनाने के उद्देश्य के साथ SpaceX की शुरुआत की थी।
SpaceX ने अपनी शुरुआत फाल्कन 1 रॉकेट के साथ की थी। बाद में two-stage liquid-fueled craft बनाया था, जिसकी मदद से छोटे सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजने के लिए डिजाइन किया था।
SpaceX का फाल्कन 1 अपने दूसरे कंपीटीटर की तुलना में उसको बनाने के लिए और ऑपरेट करने के लिए काफी सस्ता था।
SpaceX के रॉकेट की कीमत और प्रभावशीलता का एक हिस्सा स्पेसएक्स द्वारा विकसित Merlin engine द्वारा संभव बनाया गया था, जो कीमत में काफी सस्ता था और इसी वजह से अन्य कंपनियों द्वारा इनके रॉकेट का उपयोग भी होने लगा था। कई बड़ी गवर्मेंट कम्पनी भी इन्ही के रॉकेट का इस्तेमाल करने लगी थी। SpaceX ने बाद में reusable रॉकेट बनाने पर भी ध्यान दिया।
तो दोस्तो यहां तक आपने SpaceX क्या है और उसकी शुरुआत कैसे हुई आदि से जुड़ी बेसिक जानकारी जानी। आइए अब आगे SpaceX के Achievement के बारे में जानते है।
दोस्तो नीचे हमने SpaceX के Achievement के बारे में जानकारी बताई है, जिसके बारे में जानना जरूरी है। तो आइए जानते हैं SpaceX Achievement Details In Hindi
Ans: SpaceX का हेडोफिस कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में है। इसके अलावा SpaceX की दूसरी साइट जैसे केप कैनावेरल, फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस शामिल हैं।
Ans: 2002 में SpaceX को एंटरप्रेन्योर एलोन मस्क द्वारा बनाया गया था, जिसका सबसे बड़ा लक्ष्य था की एयरोस्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाना और स्पेसफ्लाइट को पहले से ज्यादा सहूलियतपूर्ण और किफायती बनाना था। इसी वजह से एलोन मस्क ने SpaceX की शुरुआत की थी।
Ans: SpaceX का पहला रॉकेट फाल्कन 1 था, जो दो two-stage liquid-fueled क्राफ्ट था जिसे छोटे उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया था। SpaceX द्वारा डेवलप किया गया मर्लिन इंजन की वजह से फाल्कन 1 दूसरे स्पेस एजेंसीयो ने काफी ज्यादा पसंद किया था। क्योंकि फाल्कन 1 मार्केट में अपने दूसरे कंपीटीटर के मुकाबले डेवलप करने में कम खर्चीला और ऑपरेट करने में भी काफी सस्ता है। जिसे 2008 में पहली बार एक फाल्कन ने सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश किया।
Ans: स्पेसएक्स एक पब्लिक कंपनी नहीं है। स्पेसएक्स एक प्राइवेट कम्पनी है।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SpaceX से जुड़ी जानकारी शेयर की है। जिसमे आपके जाना की SpaceX क्या है, SpaceX के Achievement और SpaceX से जुड़े सवालों के जवाब दिए है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको SpaceX से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होगे। फिर भी इस आर्टिकल में यदि आप SpaceX से जुड़ी कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
मुख्यमंत्री फ्री कोचिंग योजना एक महत्वाकांक्षी कदम है, जिसका मकसद आर्थिक रूप से कमजोर, फिर… Read More
आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More
चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More
Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More
जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More
NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More
This website uses cookies.
Read More