BIOGRAPHY

Success Story Of Bill Gates (बिल गेट्स की सफलता की कहानी) –

बिल गेट्स की सफलता की कहानी (Success Story Of Bill Gates): आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के सबसे Revolution आदमी Bill Gates की, जिनके कारण आज दुनिया में सभी लोग computer का उपयोग कर रहे हैं.

वर्तमान समय में Computer के बिना किसी भी technology को हम संभव नहीं बना सकते हैं. Bill Gates ने यह संभव करके दिखाया या कि हम computer को छोटी सी जगह में भी compact कर सकते हैं, जिसको हम PC कहते  हैं. 

Bill Gates ने computer को छोटा रूप देकर पुरी दुनिया में revolution लाया है, जिससे की पूरी दुनिया Computer का उपयोग आसानी से कर सकती है.

Bill Gates को इस सदी का सबसे महान आदमी कहा जा सकता है. ये मात्र 31 वर्ष की उम्र में अरबपति बन गए थे. वर्ष 2015 में Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे जिनकी कुल संपत्ति 79.2 Billion डॉलर  थी. 

Bill Gates को आज दुनिया में लगभग सभी लोग जानते हैं. आज के इस Article में हम आपको Bill Gates की success story, biography एवं donation आदि  के बारे में बताने वाले हैं. इनकी Biography पढ़कर अपने जीवन में कुछ बड़ा काम कर सकते हैं.

Bill Gates का प्रारंभिक जीवन (Early life of Bill Gates) –

Bill Gates का जन्म 28 अक्टूबर 1955 को वाशिंगटन में एक उच्च मध्यम परिवार में हुआ था. इनका पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है. इनके पिता का नाम विलियम एच गेट्स् व माता का नाम मेरी मैक्सवैल था. 

इनके पिता जाने माने वकील थे एवं इनकी माता काफी सारी Universities में head रह चुकी थी. Bill Gates की एक बड़ी व एक छोटी बहन भी है.

Bill Gates पढ़ाई में काफी अच्छे थे, वे अपना ज्यातर समय Libraries में बिताया करते थे. Bill Gates की रूचि हमेशा से Computer में थी, वे computer सीखने से ज्यादा वह काम कैंसे करता है यह जानना चाहते थे.

Bill Gates ने 13 वर्ष की आयु से ही Computer चलाना सीख लिया था और 18 वर्ष की आयु में उन्होंने computer की basic भाषा develop कर ली थी. Bill Gates ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को छोड़ दिया था. 

Bill Gates ने पढ़ाई के दौरान ही Computer program बनाकर उससे 45,000 डॉलर कमा लिए थे.

Bill Gates की शिक्षा (Education of Bill Gates) –

Bill Gates की प्रारंभिक शिक्षा सिएटल लेकसाइड स्कूल में हुई. Bill Gates बचपन से ही पढ़ाई में बहुत रूचि रखते थे. सिएटल लेकसाइड स्कूल में Students को खाली समय में computer चलाने को दिया जाता था, जिससे कि वे computer को सीख सकें.            

इसी समय Bill Gates की रूचि computer में बढ़ने लगी और वे अपना समय computer के साथ ज्यादा बिताने लगे. 

Bill Gates ने बचपन में ही computer कैंसे काम करता है, इसकी जानकारी प्राप्त कर ली थी. इन्होंने मात्र 13 वर्ष की आयु में Tik- tak –tow नामक game बनाया, जिसे computer में एक व्यक्ति द्वारा भी खेला जा सकता था.

इसी स्कूल में Bill Gates की दोस्ती उनसे 2 साल बड़े Poul Allen के साथ हुई. Bill और Poul की रूचि computer में थी, इसलिए ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए परन्तु इन दोनों का स्वभाव एक दुसरे से विपरीत था, Poul थोड़े शर्मिले स्वभाव के थे और Bill चंचल थे. 

वर्ष 1970 में Bill Gates ने अपने दोस्त Poul Allen के साथ मिलकर एक ऐसा program बनाया जो कि शहर के यातायात स्वरुप पर नजर रखने में मदद करता था. इस Program की मदद से शहर की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद मिलती थी.

Bill Gates ने इस program का नाम “Traf O Data” रखा था. इस Program के लिए उन्हें 20,000 डॉलर मिले थे, जो उनकी पहली कमाई थी. उस समय उनकी आयु मात्र 15 वर्ष की थी.

बिल गेट्स का करियर (Bill Gates Career)

तो चलिए दोस्तों आज हम आपको Bill Gates करियर के बारें में बताने जा रहे हैं. इस Article में हम आपको Bill Gates द्वारा स्थापित की गई कुछ कम्पनिया के बारे में बताने जा रहे हैं.

माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी की शुरुवात (Start of Microsoft Company)

Microsoft कंपनी शुरू करने के 1 साल पहले Bill और Poul ने Ed Robert कम्पनी के  Altair 8800 computer के लिए कड़ी मेहनत करके एक software बनाया.

जब वह Software Altair 8800 computer में सही तरीके से काम करने लगा तो Bill और Poul ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

4 अप्रैल 1975 को Bill Gates और Poul Allen ने Microsoft कम्पनी की स्थापना की और यह Ed Robert कम्पनी के साथ काम करने लगे. 

Bill और Poul द्वारा बनाये गए software से Altair 8800 को आसानी से चलाया जा सकता था. लेकिन Bill और Poul के लिए एक बड़ी समस्या यह थी की व्यक्ति computer तो खरीद लेता, पर software को दुसरे computer के साथ शेयर कर लेता था.

इस बड़ी परेशानी के बाद भी Bill और Poul ने हार नहीं मानी. Bill Gates ने अपनी कम्पनी की तरक्की के लिए दिन रात मेहनत की Bill अपने कर्मचारियों के द्वारा बनाये गए code को खुद चेक कर उसमें गलतिया निकाल उसे सुधारते थे.

Microsoft ने कई बड़ी बड़ी कम्पनियों के लिए software बनाये, जिसके कारण Microsoft कुछ ही वर्षों में प्रसिद्ध हो गया था. आज हम आपको Microsoft द्वारा बनाये गए कुछ software के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. MS – DOS

1980 में Microsoft ने IBM के लिए MS – DOS बनाया, जिससे Microsoft बहुत प्रचलित हो गया.

उस समय IBM सबसे बड़ी Computer कम्पनी थी, जिसने अपने computer (PC) के लिए Microsoft से software बनाने का अनुरोध किया था. Bill और Poul ने इस software को सफलता पूर्वक बनाया.

Altair 8800 की समस्या को ध्यान में रखकर Bill Gates ने IBM कम्पनी के सामने एक शर्त रखी कि IBM अपने computer में MS – DOS install करके ही अपना computer कम्पनी में बेचे, जिससे IBM जितने computer बेचे उतने ही MS – DOS software भी बेचे.

जिससे कि Microsoft को हर IBM computer की sale पर पैसा मिलता रहे. Microsoft ने अपने software को अन्य कम्पनी को भी बेचा था, जिसके कारण Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी software बनाने वाली कम्पनी के रूप में प्रसिद्ध हो गई.

Microsoft का टर्न ओवर वर्ष 1983 में 4 मिलियन डॉलर से बढ़कर 16 मिलियन डॉलर हो   गया था, इसके साथ ही Bill Gates एक सफल बिज़नेसमेन बन चुके थे, तब उनकी आयु केवल 28 वर्ष की थी.

2. MS – Windows

वर्ष 1985 में MS–DOS की सफलता के बाद Bill Gates ने विंडोज (Windows) नामक एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाया जो की MS – DOS से बिलकुल अगल था. विंडोज (Windows) ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाना MS – DOS के मुकाबले आसान था. 

Windows एक ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम था जो कि mouse द्वारा चलाया जाता था.

Bill Gates की कुल संपत्ति (Bill Gates Net Worth)

Bill Gates मात्र 31 वर्ष की आयु में अरबपति बन चुके थे. शुरुवात के 5 से 6 वर्ष के अन्दर ही माइक्रोसॉफ्ट पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हो चुका था. उस समय 30 प्रतिशत Computer में Microsoft द्वारा  बनाया गया software ही चलाया जाता था.

Bill Gates का नाम मात्र 31 वर्ष की आयु में ही फोर्ब्स की लिस्ट में उनका नाम आ गया था, वे कई सालो तक इस सूची में पहले स्थान पर थे.

Bill Gates वर्ष 2015 में 79.2 Billion संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे. Bill Gates दुनिया में अब तक सबसे लम्बे समय तक सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं.

वर्तमान समय में Bill Gates की कुल संपत्ति 123 Billion डॉलर है, जिसके साथ वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ये साल में 4 Billion डॉलर कमाते हैं.

Bill Gates द्वारा किये गए दान (Donations Made By Bill Gates)

Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ साथ वे एक परोपकारी इंसान भी हैं. Bill Gates ने वर्ष 2007 में 40 अरब डॉलर यानि 1760 अरब रूपये दान में दिए.

Bill Gates ने वर्ष 2000 में सीईओ के पद से स्तीफा दे दिया और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ Bill and Melinda Gates Foundation की शुरुवात की, यह Foundation अपने अच्छे काम के लिए जाना जाता है.

उदहारण के लिए – अनाथ बच्चो की शिक्षा, कृषि कार्य के लिए, केंसर बीमारियों के इलाज आदि के लिए यह Foundation पैसे दान करती है.

Bill and Melinda Gates Foundation दुनिया के सबसे बड़े निजी फाउंडेशन में से एक है. 

बिल गेट्स की सोच (Bill Gates Thoughts)

Bill Gates अपने एक इंटरव्यू में कहते हैं यदि आपको सफल बनना है तो आपको कुछ नया सीखते रहना चाहिए. आपको उन सफल लोगों के बारे में पढ़ना चाहिए जिनकी सोच आपसे मिलती हैं.

आज हम आपको Bill Gates द्वारा कहीं गई कुछ ऐसी बाते बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने जीवन में सफलता को प्राप्त कर सकते हैं.

“चाहे आपमें कितनी भी योग्यता क्यों न हो, केवल एकाग्रित होकर आप महान  कार्य आकार सकते हैं.”

“बड़ी जीत के लिए आपको कभी – कभी बड़े जोखिम उठाने पड़ते हैं.”

 “अपने आप की तुलना किसी से मत करो, यदि आप ऐसा कर रहे है तो आप स्वयं अपनी       बेइजाज्ती कर रहे है.”

 “आपके सबसे दुखी ग्राहक आपके सीखने का सबसे बड़ा स्त्रोत है”

“धैर्य ही सफलता की एक मात्र कुँजी हैं.” 

“अगर हम अगली सदी की तरफ देखें तो लीडर वो होंगे जो दूसरों को शाश्क्त बना सकें.”

“मेरा विश्वास है कि यदि आप लोगो को समस्याएं दिखाओगे और उनका हल सुझाओगे तो लोग उसको अपनाने के लिए आकर्षित होंगे.” 

“एक अच्छा पेशेवर इंजीनियर बनने के लिए आपको अपनी परीक्षा की तैयारी हमेशा देर से शुरू करनी चाहिए क्युकि यह आपको समय को मैनेज करना और  इमरजेंसी को हैंडल करना सिखाएगा.”

“अक्सर आपको अपने अंतर्ज्ञान पर ही भरोसा करना होगो.”

“व्यापार, कुछ नियमो और बहुत सारे जोखिम के साथ एक पैसों का खेल (मनी गेम) है” 

Conclusion

आज के इस Article में हमने आपको Bill Gates की success story, biography एवं donation आदि के बारे में बताया है. Bill Gates आज के युवाओ के लिए inspiration है.

Bill Gates ने अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल किया है. हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस article की मदद से अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर पायेगे.

आज के इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद, यदि आपको यह article पसंद आया तो हमारे पेज को आवश्य follow करें.

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

Top 30 Hindi Short Stories

आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More

1 month ago

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

7 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

8 months ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

10 months ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

11 months ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

1 year ago

This website uses cookies.

Read More