Success Story of Elon Musk: Elon Musk को आज के समय में किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है. Elon Musk इस सदी के सबसे revolutionary आदमी हैं. Elon Musk जैंसे लोग सदी में बहुत ही कम पैदा होते हैं.
Elon Musk एक अरबपति बिज़नेसमेन हैं और ये पेशे से टेक इंजीनियर, स्पेस एक्स्प्लोरर तथा इन्वेस्टर हैं. फोर्ब्स के अनुसार वर्त्तमान समय में Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं इन्हें हम भविष्य का निर्माता भी कह सकते हैं. Elon Musk ने space X जैसी कम्पनी की स्थापना की जो कि लॉन्च व्हीकल और स्पेस क्राफ्ट का निर्माण करती हैं.
एलोन मस्क की सोच हमेशा से ही इंसानों की समस्या को दूर करने में केन्द्रित रही है और इसी सोच के कारण वे पूरी दुनिया में जीनियस इंटरप्रेन्योर के नाम से भी जाने जाते है.
Elon Musk को इतने बड़े मुकाम में पहुचने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा इसी संघर्ष के कारण आज वे लाखों – करोड़ों युवओं के inspiration बन गये हैं.
आज के समय में एलोन मस्क Tesla, SpaceX एवं Neuralink के मालिक हैं, हाल ही में इन्होंने twitter जैसे बड़े सोशल मीडिया platform को भी खरीद लिया है. Also Read: Top 70 Swami Vivekananda Thoughts in Hindi
Elon Musk का जन्म 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया नामक शहर में हुआ जो की दक्षिण अफ्रीका की राजधानी है. वह अपने तीनो भाई बहन में सबसे बड़े थे.
इनके पिता का नाम एरोल मस्क है, जो की एक ब्रिटिश मूल के दक्षिण अफ्रीकी थे. Elon Musk के पिता पेशे से एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे.
एलोन मस्क की माता का नाम माये मस्क है, जो कि एक Dietitian (आहार विशेषज्ञ) थी. एलोन का प्रारंभिक जीवन दक्षिण अफ्रीका में बीता.
एलोन मस्क का सबसे मनपसन्द विषय Computer था. इन्होंने मात्र 12 वर्ष की आयु में किताब पढ़कर प्रोग्रामिंग सीख एक Game बनाया और उन्होंने उस game का नाम Blast (ब्लास्ट) रखा. Elon ने अपने द्वारा बनाए गए game को एक अमेरिकन कंपनी को 500 डॉलर में बेच दिया था.
Elon Musk ने अपनी शुरुवाती पढ़ाई दक्षिण अफ्रीका में पूरी करी. एलोन मस्क पढ़ने में सर्वाधिक रूचि रखते थे. एलोन ने अपनी स्तानक शिक्षा प्रिटोरिया में पूरी करने के बाद अमेरिका जाने का इरादा बना लिया, हालाँकि उनके पिता एलोन के अमेरिका जाने के विरोध में थे.
Elon का कहना था कि अमेरिका एक ऐसा देश है, जहाँ महान काम करना संभव है जो दुनिया के किसी भी देश में उस समय संभव नहीं था.
वर्ष 1989 में Elon Musk अपनी माँ के रिश्तेदारों के पास कनाडा चले गये थे, उस समय उनकी आयु केवल 17 वर्ष ही थी.
एलोन मस्क ने कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेनसिलवेनिया से फिजिक्स की BA डिग्री प्राप्त करने के साथ व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस से इकोनामिक्स (BE) की भी डिग्री प्राप्त की साथ ही उन्होंने कनाडा की नागरिकता भी प्राप्त कर ली थी.
वर्ष 1995 में एलोन मस्क अमेरिका गए, वहाँ उन्होंने फिजिक्स में Ph.D करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.
Elon Musk ने जब अमेरिका में इंटरनेट को पहली बार देखा तो उन्होंने इंटरनेट में आगे बढ़ने का मन बना लिया था. इसी कारण उन्होंने 2 दिन बाद ही स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से अपना एडमिशन वापस ले लिया था.
वर्ष 1995 में Elon Musk ने अपने भाई के साथ मिलकर Zip2 कम्पनी start की, ये एलोन की पहली कम्पनी थी. यह कम्पनी न्यूज़ पेपर को सिटी गाइड करने का काम करती थी. एलोन अपनी कम्पनी के लिए दिन रात काम करते थे. वे अपनी कम्पनी के कार्यालय में ही सोया करते थे .
Elon Musk ने अपनी बचत जमा की और अपनी कम्पनी को शुरुवाती दो साल तक टिकाये रखा. इंटरनेट का उस समय तेजी से विकास हो रहा था, वर्ष 1999 में उस समय का सबसे बड़ा सर्च इंजन अल्टा विस्टा ने Zip2 कम्पनी को 307 मिलियन डॉलर में खरीद लिया.
Elon Musk की साझेदारी Zip2 कम्पनी में 7 प्रतिशत थी. साझेदारी के अनुसार उनको Zip2 कम्पनी से 22 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए थे.
वर्ष 1999 में Elon Musk ने अपनी दूसरी कम्पनी start की जो कि इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम पर काम करती थी. X.Com का स्टार्टअप एलोन के लिए एक नया कारोबार बन गया था.
मार्च 2000 में X.Com confinity नामक कम्पनी के साथ मिल गई. वर्ष 2001 में विलय होने के बाद X.Com का नाम बदलकर PayPal रख दिया गया.
Elon Musk को PayPal का Chairman and Chief Executive Officer(अध्यक्ष, मुख्य कर्मचारी अधिकारी) बना दिया गया.
अक्टूबर 2002 में PayPal बोर्ड के सदस्य में मतभेद होने के कारण एलोन मस्क ने PayPal को बेचेने का फैसला किया. eBay द्वारा PayPal 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया गया था.
Elon Musk की साझेदारी PayPal कम्पनी में 11 प्रतिशत थी. साझेदारी के अनुसार एलोन मस्क को PayPal कम्पनी से 165 मिलियन डॉलर प्राप्त हुए थे.
Elon Musk ने अपने 2 साल का मुनाफा rocket में लगया. उन्होंने रोकेट साइंस पढ़कर 1 साल के बाद अपना रोकेट बनाया लेकिन एलोन मस्क को अपने पहले, दूसरे और तीसरे प्रयास में असफलता मिली.
रोकेट बन जाने के बाद Elon Musk ने अपनी तीसरी कम्पनी SpaceX (Space Exploration Technologies) start की जो अंतरिक्ष में रोकेट को कम लागत में पहुचाते हैं.
Musk ने पुराने रोकेट के पार्ट व कुछ नए पार्ट की मदद से रोकेट बनाया जिसकी लागत पहले के मुकाबले कम थी.
वर्ष 2006 से वर्ष 2008 के बीच में Elon Musk के तीन उड़ान के प्रयास में उन्हें असफलता मिली, लेकिन 28 सितम्बर 2008 को उनका चौथा प्रयास सफल रहा. यदि वह चौथा प्रयास सफल न होता तो आज SpaceX का शायद कोई वजूद नहीं होता.
चौथा प्रयास सफल होने के बाद उनसे NASA की तरफ से 1.6 बिलियन डॉलर का आर्डर मिला.
टेस्ला एक इलेक्ट्रिक कार बनाने की बहुत बड़ी कम्पनी है. वर्ष 2003 में मार्टिन एबरहार्ड और मार्क टेरपिंग ने टेस्ला को स्थापित किया.
Elon Musk वर्ष 2004 में टेस्ला में आये, उन्होंने इसमें अपने 70 मिलियन डॉलर का निवेश किया उन्हें इस कम्पनी का बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर का चेयरमैन भी बनाया गया.
Elon Musk के आने के पहले टेस्ला की कार बहुत ही महंगी हुआ करती थी, इसलिए टेस्ला की इलेक्ट्रिक कार market में ज्यादा नहीं चल पाती थी. Read: Lamborghini Car Price in India
Elon Musk के कम्पनी में आने के बाद उन्होंने कम लागत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के तरफ ध्यान दिया जिसके कारण आज टेस्ला सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कम्पनी है. वर्त्तमान समय में Elon Musk टेस्ला के CEO हैं.
आज के समय में Twitter को कौन नहीं जानता ट्विटर एक बहुत बड़ा सोशल मिडिया प्लेटफार्म है. Elon Musk ने ट्विटर को खरीद लिया है उन्होंने अपनी सम्पति का 1/6 हिस्सा यानि 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3,369 अरब रुपये) में ट्विटर को खरीद लिया हैं.
एलोन मस्क Tesla और SpaceX के साथ साथ अन्य कम्पनियां के भी मालिक हैं, आज हम आपको उन कम्पनी के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. हाइपरलूप
हाइपरलूप एक अमेरिकी परिवहन टेक्नोलॉजी कम्पनी है. एलोन मस्क एक लम्बी दूरी वाले अंडरग्राउंड हाईवे को बनाना चाहते हैं. इसमें चुम्बकीय ट्रेन होगी जो कि अंडरग्राउंड हाईवे में चलेगी. यह लगभग 1000 से 1300 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से चलेगी.
2. ओपनएआई
ओपनएआई की स्थापना 11 दिसम्बर 2015 को एलोन मस्क और सैम ऑल्टमैन के द्वारा की गई थी. ओपनएआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च लेब हैं जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में न्यूरोंस की खोज करता है.
3. न्यूरालिंक
न्यूरालिंक वर्ष 2016 में एलोन मस्क के द्वारा की गई थी, न्यूरालिंक एक न्यूरोटेक्नोलॉजी कम्पनी है.
4. द बोरिंग कम्पनी
17 दिसम्बर 2016 को द बोरिंग कम्पनी की स्थापना एलोन मस्क द्वारा की गई थी. यह एक अमेरिकी सुरंग बनाने वाली कम्पनी है. इसका काम तेजी से खुदाई करना व सुरंगों का निर्माण करना है.
फ़ोर्ब्स के अनुसार वर्त्तमान समय में एलोन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 219.4 बिलियन डॉलर है. Elon Musk ने जेफ्फ बेजोज को पीछे छोड़ कर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए है.
Elon Musk की टेस्ला में साझेदारी 21 प्रतिशत की है व spaceX में एलोन मस्क की साझेदारी 40 प्रतिशत की है.
Elon Musk ने अपनी मेहनत से पूरी दुनिया में अपना नाम बना लिया है. आज हम आपको Elon Musk के कुछ inspiration thoughts के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सकते हैं.
एलोन मस्क का मानना है कि किसी भी व्यक्ति के चरित्र से ज्यादा उसकी काम करने की प्रतिभा महत्त्व रखती है
यदि आपको अपने जीवन में कुछ बड़ा करना है तो आपको उसके लिए हमेशा प्रेरित (motivated) रहना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप स्वयं को ही दुखी कर लेते हैं.
एलोन मस्क अपने एक इंटरव्यू में बोलते हैं कम्पनी एक केक की तरह होती है यदि आपको उसे बेहतर बनाना है तो उसके लिए आपको सभी सामग्री को उचित मात्रा में डालना होगा.
एलोन मस्क ने कहा है यदि आपको अपने किसी भी काम को बेहतर बनाना हैं तो उसके लिए आपको अपने आप से हमेशा यह पूछना चाहिए कि आप उसे कैसे बेहतर बना सकते हैं.
आज के इस Article में हमने आपको Elon Musk की success story व biography के बारे में बताया है. इस आर्टिकल में आपने Elon Musk के संघर्ष से लेकर उनकी सफलता के बारे पढ़ा है.
अपने इसी संघर्ष के कारण Elon Musk लाखों व करोड़ो युवाओ के youth icon बन गए हैं. एलोन मस्क नें अपने जीवन में फर्श से अर्श तक का सफ़र तय किया है.
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस article की मदद से अपने जीवन में सफल हो पाएंगे.
आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More
चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More
Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More
जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More
NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More
गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More
This website uses cookies.
Read More