CAREER TIPS

Basic Computer Course Details in Hindi

Basic Computer Course Details in Hindi, आजकल देखा जाता है कि हर जगह कंप्‍यूटर से ही काम होता है, चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट जॉब, आपका बिजनेस हो या आपका घर कंप्‍यूटर के बिना कोई भी काम जल्दी पॉसिबल नहीं होता है। इस कारण ने कम्प्यूटर कोर्स importance को बढ़ा दिया है।

Contents
Basic computer course Hindi क्या है?बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता हैं?Computer की बेसिक जानकारी :विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की बेसिक जानकारी :Ms office की बेसिक जानकारी : Photoshop की बेसिक जानकारी :इंटरनेट की बेसिक जानकारी :Ms paint की बेसिक जानकारी :बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने माह की होती है?DCA Course:Higher Diploma in software engineering :BCA Course :MCA Course :B.Tech in computer science or information technology :M.Tech course in computer science or information technology :कंप्यूटर के कुछ छोटे, इंटरेस्टिंग एप्लीकेशन के बेस्ट लिस्ट-Frequently Asked QuestionsQ. कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है?Q. कंप्यूटर कोर्स करने से क्या फायदें है?Q. 12th के बाद कौन सा कोर्स करना अच्छा होगा?Q. सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?Conclusion

आज के समय में बहुत तरह के computer course उपलब्‍ध है जिनसे कंप्यूटर के बारे में अपनी knowledge बढाकर अच्छी jobs या अपना दूसरा कोई काम किया जा सकता है।

Table of Contents

Toggle

Basic computer course Hindi क्या है?

यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। यदि आप 10वीं और 12वीं के बाद कंप्यूटर का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर की छोटी बड़ी जानकारी होना ही चाहिए।

अगर आपको कंप्यूटर की जानकारी है, तो वर्तमान समय में आप जिस भी फील्ड में जाएंगे, वहां आप एक बेहतर एंप्लॉय के रूप में जाने जाएंगे क्योंकि आजकल सभी तरह के काम  Computer द्वारा ही किए जाते है।

कम्प्यूटर का प्रयोग सभी कार्यालय में किया जा रहा हैं चाहे वह बड़ी कार्यालय हो या छोटी। इसलिए आज के समय में सारे लोगों को कम्प्यूटर के बारे में जानकारी रखना बहुत ही जरूरी समझते हैं। बेसिक कंप्यूटर कोर्स के अंदर आपको सबसे पहले कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज दी जाएगी ताकि आपके पास कंप्यूटर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीजों की जानकारी हो।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या-क्या सिखाया जाता हैं?

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि Basic computer course Hindi में सबसे पहले आपको कंप्यूटर का परिचय दिया जाता है। इसके अलावा इस कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाएगा यह उस इंस्टिट्यूट या कॉलेज पर निर्भर करता है जहां से आप यह Basic कंप्यूटर कोर्स कर रहे हैं। फिर भी यहां आपको कुछ ऐसी जानकारियां देंगे, जिससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि बेसिक कंप्यूटर कोर्स में क्या-क्या सीखने को मिल सकता हैं।

Computer की बेसिक जानकारी :

Basic Computer Course Details in Hindi में आपको बताया जाता है कि कंप्यूटर क्या है? यह कैसे काम करता है? कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर किस प्रकार काम करता है? यह सारे नॉलेज दिया जाता है।

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की बेसिक जानकारी :

विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की बेसिक जानकारी में ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? सॉफ्टवेयर क्या है? ऑपरेटिंग सिस्टम काम कैसे करता है? न्यू फाइल कैसे बनाते हैं? न्यू फोल्डर कैसे बनाते हैं? फाइल कॉपी पेस्ट कैसे करते हैं, इत्यादि आपको सीखाया जता है।

Ms office की बेसिक जानकारी :

Ms. Office की बेसिक जानकारी में आपको ऑफिस में वर्क करने के लिए बेसिक जानकारी दी जाती है जिसमें MS Word, MS Excel, MS PowerPoint के बारे में basic knowledge दी जाती है।

Photoshop की बेसिक जानकारी :

Photoshop की बेसिक जानकारी में फोटोशॉप के बारे में कुछ जानकारी दी जाती है, कि Photoshop में फोटो किस तरह बनाते हैं? फोटो क्रॉप कैसे करे? फोटो एडिट और save कैसे करते हैं? इस सब की नॉलेज हमें Photoshop की बेसिक जानकारी में दी जाती है।

इंटरनेट की बेसिक जानकारी :

इसके साथ ही इंटरनेट की बेसिक जानकारी भी दी जाती है कि इंटरनेट काम कैसे करता है? ईमेल कैसे बनाते हैं? ईमेल कैसे भेजते हैं? इंटरनेट में कोई भी फाइल अपलोड और डाउनलोड कैसे करते हैं? इन सबकी जानकारी भी बेसिक कंप्यूटर कोर्स में दी जाती है।

Ms paint की बेसिक जानकारी :

Does Ms paint में काम कैसे करते हैं? पेंटिंग is तरह करते हैं? नया पेंटिंग कैसे बनाते हैं? पेंटिंग ओपन कैसे करते हैं? इसकी जानकारी भी बेसिक कंप्यूटर कोर्स में दी जाती है। अलग-अलग इंस्टिट्यूट में बेसिक कंप्यूटर कोर्स की अलग-अलग जानकारी दी जाती है, कुछ-कुछ इंस्टिट्यूट में बहुत सारी जानकारी दी जाती है तो कुछ इंस्टिट्यूट में थोड़ी कम नॉलेज दी जाती है।

बेसिक कंप्यूटर कोर्स कितने माह की होती है?

बेसिक कंप्यूटर कोर्स minimum 3 से 4 माह की होती है, और अगर इसे अच्छे से इसका पूरा नॉलेज से चाहिए तो यह 1 year में पुरी हो सकती है।

Basic computer course करने के बाद कंप्यूटर में कौन-कौन से काम करना सीख जायेंगें :

बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने के बाद हम कंप्यूटर में बहुत सारे काम सीख जाएंगे, जिनमें से कुछ कामों की लिस्ट के कुछ इस प्रकार है-

  • कंप्यूटर को चालू करना
  • कंप्यूटर पर काम करना
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल और डाटा एंट्री में काम करना
  • फोटो एडिटिंग और ईमेल आईडी बनाना

अगर आप 10वीं क्लास पास करने के बाद कंप्यूटर सीखने को इछुक हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले बेसिक कंप्यूटर कोर्स करना पड़ेगी क्योंकि कम्प्यूटर के फंडामेंटल के बारे में नॉलेज सबसे पहले होना बहुत ही जरूरी हैं। बेसिक कंप्यूटर कोर्स में आपको कम्प्यूटर के जो बेस फंडामेंटल से संबंधित जानकारियां होती हैं वह आपको दी जाएगी।

कम्प्यूटर, कीबोर्ड, माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल पावर, प्वाइंट फाइल, फोल्डर, कॉपी पेस्ट कार्ड इन सभी चीजों की नॉलेज आपको बेसिक कंप्यूटर कोर्स में बताया जाता हैं। बेसिक कंप्यूटर कोर्स fresher के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स होता है। चलिए अब जानेंगे कंप्यूटर के और भी basic courses के बारे में –

DCA Course:

10वीं या 12वीं के बाद आप DCA मतलब diploma in computer application कोर्स को कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 6 माह का होता हैं, जिसमें आपको Computer में माइक्रोसॉफ्ट वर्ड एक्सल पावरप्वाइंट और Computer के जो बेसिक जानकारी होता हैं उसको दिया जाता हैं।

इसके साथ ही एक DCA का सर्टिफिकेट भी इंस्टिट्यूट द्वारा दिए जाते हैं, इससे आप govt. डाटा एंट्री जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और डीसीए का जो प्रमाण हैं उसका भी मान्यता आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर job के लिए मान्य होगा।

Higher Diploma in software engineering :

12th क्लास पास करने के बाद Diploma in software engineering कोर्स को भी किए जा सकते हैं। इस कोर्स को करने में डेढ़ साल लगते हैं और इसमें आपको Computer फंडामेंटल से लेकर के प्रोग्रामिंग एवं डेटाबेस के बारे में जानकारी दिया जाता हैं।

साथ ही साथ इसमें आपको Higher Diploma in software engineering का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता हैं, जिसमें हार्डवेयर नेटवर्किंग java.net SQL server Microsoft word Excel Power point CC Plus के बारे में जानकारी दिया जाता हैं।

Higher Diploma in software engineering करने के बाद कंप्यूटर का एक high posted job भी पा सकते हैं। इसमें वेतन भी शुरुआत में 10 से 15,000 तक आप अपने लोकल एरिया में भी पा सकते हैं।

यदि कम खर्च में Basic computer course Hindi करना चाहते हैं तो Higher Diploma in software engineering का कोर्स करना बेस्ट होगा। इसमें आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वेबसाइट, डेवलपमेंट program, database, presentation तैयार करने, डाटा एंट्री करने के बारे में नॉलेज दिया जाता हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा कोर्स हो सकता हैं।

BCA Course :

10th के बाद आप यदि computer के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आप bachelor of computer application course को कर सकते हैं। यह 3 साल का course हैं जिसको करने के बाद आप स्नातक यानी ग्रैजुएट्स का डिग्री प्राप्त करेंगे।

इसमें आपको Computer तथा प्रोग्रामिंग वेबसाइट डिजाइन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग हार्डवेयर के बारे में पढ़ाया जाता हैं। 10th के बाद BCA course करना भी आपके लिए फायदेमंद होगा।

MCA Course :

अगर आप BCA course या BCA आईटी course पूरा कर चुके हैं और उसके पश्चात भी आप Computer के फील्ड में और आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, तो आपके लिए MCA course बेहतर रहेगा क्योंकि MCA में आपको कम्प्यूटर के high-level के program design डेवलपमेंट के बारे में नॉलेज दिया जाता हैं।

इसके साथ ही आप computer science field से मास्टर डिग्री भी प्राप्त कर सकेंगे, तो आप यदि BCA किए हैं, तो आप आगे MCA course करना आपके लिए बेहतर होगी, और आप कम्प्यूटर के फील्ड में अपना एक सुनहरा करियर बना सकते हैं।

B.Tech in computer science or information technology :

12th पास करने के बाद यदि आप कंप्यूटर के क्षेत्र में इंजिनियरिंग करना चाहते हैं, तो आपके लिए B.Tech मतलब कि bachelor of technology और bachelor of engineering course करना चाहिए। इन course में आप अपना branch computer science information technology को चुन सकते हैं।

यह course 4 साल का होता हैं जिसमें आपको Computer के बारे में पूरा knowledge दिया जाता हैं। आप किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से B.Tech course कर सकते हैं।

M.Tech course in computer science or information technology :

B.Tech करने के बाद अगर आप मास्टर डिग्री कम्प्यूटर के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप M.tech भी कर सकते हो। M.tech आप मास्टर आफ कम्प्यूटर साइंस से कर सकते हैं जिसमें आपको रिसर्च लेवल के बारे में बताया जाता हैं और ये आपके नॉलेज को कम्प्यूटर के फील्ड में और भी आगे बढ़ाएगा।

क्योंकि आपको M.tech में Computer के नए-नए आविष्कार तकनीक कैसे किया जाता हैं, उसके बारे में आपको बताया जाता हैं तो यदि आप Computer के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाना चाहते है तो इस कोर्स को जरूर करें। इससे आपके करियर को एक नया मुकाम मिलेगा।

कंप्यूटर के कुछ छोटे, इंटरेस्टिंग एप्लीकेशन के बेस्ट लिस्ट-

  • Android application development
  • Ethical hacking course
  • Desktop publishing course DTP
  • Programming languages course
  • Web designing and development course
  • Jason and multimedia course
  • Diploma in computer science
  • Entry operator course
  • Search engine optimization course
  • Marketing course
  • Hardware and networking course

Frequently Asked Questions

Q. कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है?

Ans. IT का डिप्लोमा कोर्स बहुत ही अच्छा और फायदेमंद कोर्स माना जाता है।

Q. कंप्यूटर कोर्स करने से क्या फायदें है?

Ans. कंप्यूटर कोर्स करने के बाद इंस्टीट्यूट द्वारा जो सर्टिफिकेट दिया जाता है वो जॉब पाने में आपके लिए यूज़फुल रहेगा।

Q. 12th के बाद कौन सा कोर्स करना अच्छा होगा?

Ans. 12th के बाद B.tech करना सबसे अच्छा है।

Q. सरकारी नौकरी के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करना चाहिए?

Ans. सरकारी नौकरी के लिए सबसे पॉपुलर कंप्यूटर कोर्स CCC करना सबसे बेस्ट ऑप्शन है।

Conclusion

Basic Computer Course Details in Hindi के अंतर्गत कंप्यूटर के फील्ड में अपना कैरियर secure करना चाहते हैं, और आप कम खर्चे और कम टाइम देकर कम्प्यूटर सीखना चाहते हैं तो कम्प्यूटर के कुछ छोटे एप्लीकेशन course को अपने हिसाब से चयन कर आप Computer का course कर सकते हैं। ये जो ऊपर दिए गए कोर्स को करने के बाद भी आप बड़ी ही आसानी से कंप्यूटर के field में अच्छी job कर सकते है।

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

Top 30 Hindi Short Stories

आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More

6 months ago

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

12 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

1 year ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

1 year ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

1 year ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

1 year ago

This website uses cookies.

Read More