TOURIST SPOTS

केरला में घूमने की जगहे (Best Places To Visit In Kerala)

केरला में घूमने की जगहे (Places To Visit In Kerala), दोस्तों हम आपको बता दें कि केरला भारत के दक्षिण भाग में स्थित एक राज्य है, जो कि अपनी बीचों और बांधों के लिए प्रसिद्ध है. केरला भारत के सबसे विकसित व सबसे शिक्षित राज्यों में से एक है.

केरला की राजधानी तिरुवनंतपुरम है, इस राज्य में अधिकतर बोले जाने वाली भाषा मलयालम है. भारत में केरला पर्यटकों के घूमने की मनपसन्द जगह है, यहाँ प्रत्येक वर्ष हजारों व लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं.

केरला अपनी प्राकृतिक सुन्दरता, बांधों, आयुर्वेदिक चिकित्सा, कला संस्कृति, प्राचीन मन्दिरों, बीचों व विभिन्य प्रकार के व्यंजनों आदि के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है.

दोस्तों केरला में आपको प्राकृतिक सौन्दर्यता के साथ साथ आध्यात्मिक सौन्दर्य भी देखने को मिलता है. यदि आप अपने परिवार के साथ केरला घूमने का विचार बना रहे हैं, तो आज का यह Article आपके लिए ही है.   

तो चलिए दोस्तों, आज के इस Article में हम आपको केरला में घूमने की जगह (Best Places To Visit in Kerala, unique Places to visit in Kerala, top 10 places to visit in Kerala) जैसे- वायनाड, पूवर, देविकुलम व तिरुवनंतपुरम आदि जगहों के बारे में बताने वाले हैं.

केरला में घूमने की जगहे | Best Places To Visit In Kerala

1. वायनाड (Vaynad)

दोस्तों केरला में यदि आप प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपके लिए केरला में वायनाड एक बेहतर जगह हो सकती हैं. हम आपको बता दें कि वायनाड अपनी भौगोलिक स्थिति (प्राकृतिक सुन्दरता) व मसालों की खेती के लिए केरला में प्रसिद्ध है. यह केरला के 12 जिलों में से एक जिला भी है.

वायनाड को आप एक हिल स्टेशन (Hill station) भी मान सकते हैं. वायनाड में आप हाईकिंग व ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. वायनाड में आपको गुफाएं, ऊँची चट्टानें व सुन्दर झरने देखने को मिलते हैं.

हम आपको बता दें कि वायनाड में आपको आलिशान रिसोर्ट (luxuries resort) भी देखने को मिलते हैं. आप वायनाड में इन रिसोर्ट में रुकने का आनंद भी उठा सकते हैं. यदि आप केरला जायें तो वायनाड अवश्य ही जायें.

2. पूवर (Puvar)

दोस्तों हम आपको बता दें कि पूवर केरला के कुछ प्रसिद्ध स्थानों में से एक है, पूवर केरला के तिरुवनंतपुरम से 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गाँव है. पूवर अपनी प्राकृतिक सुन्दरता व शांत वातावरण के कारण पर्यटकों के पसंदीदा स्थानों में से एक है. 

हम आपको बता दें कि पूवर, विन्ज्जिम बंदरगाह के करीब है, यह बंदरगाह एक प्राकृतिक बंदरगाह है. पूवर मछली पकड़ने के लिए भी प्रसिद्ध है, इसलिए इसे Fishing village भी कहा जाता है. आप पूवर में बोट राइडिंग के साथ साथ घुड़सवारी व ऊँटसवारी का भी आनंद उठा सकते हैं. 

पूवर में नैयर नदी के पास एलीफैंट रॉक (Elephant Rock) नामक स्थान है, जहाँ पर आप प्राचीन वास्तुशैली को देख सकते हैं. 

दोस्तों यदि आप केरला जाने का विचार बना रहें है, तो आप एक बार पूवर अवश्य ही जायें. 

3. देविकुलम (Devikulam)

देविकुलम केरला के सबसे अच्छे हिल स्टेशन में शामिल है. यह हिल स्टेशन मुन्नार से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हम आपको बता दें कि यह देविकुलम हिल स्टेशन समुद्र से लगभग 1800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है.

देविकुलम में आपको बहुत से सुन्दर झरने देखने को मिलते है, परन्तु देविकुलम का सबसे प्रसिद्ध झरना सीता लेक है, क्योंकि देविकुलम की प्राचीन मान्यता है कि इस स्थान में माता सीता ने स्नान किया था. देविकुलम हिल स्टेशन प्राकृतिक सौन्दर्यता से घिरा हुआ है. इस स्थान में आपको हरे भरे चायपत्ती के बगीचे भी देखने को मिलते हैं.   

दोस्तों यदि आपको केरला में प्राकृतिक सौन्दर्य को देखना है, तो आपके लिए देविकुलम से बेहतर जगह कोई हो ही नहीं सकती है.

4. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram)

तिरुवनंतपुरम केरला के धार्मिक स्थानों में से एक है. हम आपको बता दें कि तिरुवनंतपुरम केरला की राजधानी भी है. इसे केरला में त्रिवेंदम के नाम से भी जाना जाता है. तिरुवनंतपुरम का पनाभस्वामी मन्दिर भारत के प्रसिद्ध मन्दिर होने के साथ साथ भारत के सबसे अमीर मन्दिरों में भी इसका नाम शामिल है.

पनाभस्वामी मन्दिर केरला के लोगों की आस्था का केंद्र है. हम आपको बता दें कि प्रत्येक वर्ष हजारों व लाखों लोग देश के अलग अलग हिस्सों से पनाभस्वामी मन्दिर के दर्शन करने आते हैं.

तिरुवनंतपुरम में आपको अद्भुत तरीके से बनी संग्राहलय और महल देखने को मिलेंगे जो कि तिरुवनंतपुरम को आकर्षण का केंद्र बनाते हैं. यदि आप केरला में आने का विचार बना रहे हैं, तो आपको एक बार तिरुवनंतपुरम अवश्य जाना चाहिए.

5. वर्कला (Varkala)

वर्कला केरला के दक्षिण भाग में स्थित अरब सागर के तट पर बसा एक छोटा सा शहर है. वर्कला अपने सुन्दर सुर्यास्त के दृश्य के लिए केरला में प्रसिद्ध है. वर्कला में आपको कुछ प्राचीन मन्दिर भी देखने को मिलते है. हम आपको बता दें कि आप वर्कला में कुछ Adventure activities जैसे बोटराइडिंग, पेरागैडिंग व सर्फिंग आदि का भी आनंद उठा सकते हैं.

मेरा यकीन माने दोस्तों यदि आप केरला में Adventure activities को करना चाहते हैं तो आपके लिए वर्कला केरला में एक बेहतर जगह हो सकती है.

6. मुन्नार (Munnar)

मुन्नार को केरल के सबसे बेहतर व सबसे सुन्दर स्थानों में से एक माना जाता है. हम आपको बता दें कि मुन्नार केरला की पश्चिमी घाटों पर स्थित है. मुन्नार भारत में उच्चतम चाय उत्पादकों में से एक है. मुन्नार में आपको बादलों को ऊँची चोटियों से छूता हुआ, मनमोहक दृश्य देखने को मिलता है.

मुन्नार शहर अरब सागर और पश्चिमी घाट के एक छोटे हिस्से से घिरा हुआ है जो कि इसको पर्यटकों के लिए आकर्षित बनाता है. हम मुन्नार को केरला का स्वर्ग भी कह सकते हैं. यदि आप कभी केरला घूमने जाएं तो मुन्नार जाना मत भूलिएगा.

7. थेक्कडी (Thekkady)

केरला में थेक्कडी सबसे ज्यादा घूमने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है. यह हिल स्टेशन केरला के प्रमुख हिल स्टेशनों में से एक है. 

थेक्कडी हिल स्टेशन समुद्र से लगभग 3300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है. केरला के थेक्कडी में आपको प्रकृति का अद्भुत सौन्दर्य देखने को मिलता है. हम आपको बता दें कि थेक्कडी अपने कॉफी, चाय एवं मसालों के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. 

थेक्कडी में पर्यटकों को मुख्य रूप से आकर्षित करने वाला स्थान पेरियार वन्य जीव अभ्यारण्य है. इस वन्य जीव अभ्यारण्य को देखने के लिए लोग विदेश तक से आते हैं. हम आपको बता दें कि थेक्कडी का पेरियार वन्य जीव अभ्यारण्य 777 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यह दक्षिण भारत का सबसे प्रसिद्ध वन्य जीव अभ्यारण्य है.

पेरियार वन्य जीव अभ्यारण्य में आपको कई प्रकार के जानवर जैसे- बाघ, हिरण व हाथी आदि देखने को मिलते हैं. 

दोस्तों मेरा मानना है कि यदि आप केरला गए और आपने केरला में थेक्कडी नहीं घूमा तो आपकी यात्रा अधूरी होगी.

8. अल्लेप्पी (Alleppey)

अल्लेप्पी केरला के लक्ष्यद्वीप सागर पर स्थित एक शहर है. अल्लेप्पी को अलाप्पुझा भी कहा जाता है. हम आपको बता दें कि अल्लेप्पी अपनी बैकवाटर नहरों, समुद्र तटों, धान के खेतों और लैगून के लिए प्रसिद्ध है. अल्लेप्पी भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है. 

अल्लेप्पी को पूरब की वेनिस भी कहकर बुलाया जाता है. अल्लेप्पी में आप थम्पोली बीच, अलाप्पुझा बीच, मारारी बीच, सेंट मैरी फ़ोरेन चर्च व अम्बालाप्पुझा श्री कृष्ण मंदिर में घूमने का आनंद उठा सकते हैं. 

यदि आपको केरला में प्राकृतिक आनंद के साथ साथ धार्मिक आनंद लेना है, तो आपके लिए केरला में अल्लेप्पी एक बेहतर घूमने की जगह हो सकती है.

9. त्रिसूर (Trisur)

त्रिसूर केरला की सांस्कृतिक संपन्नता से सम्पूर्ण नगरी है इसे हम केरला की सांस्कृतिक राजधानी भी मान सकते हैं. त्रिसूर में आपको सुन्दर झरने के साथ साथ समुद्री तट भी देखने को मिलते हैं. हम आपको बता दें कि त्रिशूर तिरु-शिव-प्रति-उर का संक्षिप्त रूप है, जिसका अर्थ “भगवान शिव के तीन मंदिरों वाला शहर”.

यदि आप केरला में किसी आध्यत्मिक स्थान में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए त्रिसूर से बेहतर जगह कोई भी नहीं हो सकती है. त्रिसूर में आपको प्राचीन मन्दिर देखने को मिलते हैं, जिनकी वास्तुकला शैली को देख कर आप आनन्दित हो जाएंगे.

दोस्तों यदि आपको केरला की सांस्कृतिक सौन्दर्यता का आनंद उठाना है तो आपको एक बार केरला में त्रिसूर में अवश्य ही जाना चाहिए.

10. कोच्चि (Kochi)

कोच्चि केरला का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. कोच्चि केरला के साथ साथ भारत का एक अनोखा बंदरगाह है. हम आपको बता दें कि कोच्चि केरला के एर्नाकुलम जिले में स्थित है. प्राचीन समय में कोच्चि को कोचीन नाम से जाना जाता था.

कोच्चि में आपको आकर्षित बीच, दर्शनीय मंदिर, चर्च, पैलेस व म्यूजियम आदि देखने को मिलते हैं.

केरला में घूमने से सम्बंधित कुछ जानकारी

दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि केरला में केवल इस article में बताई गई जगह ही घूमने लायक है, परन्तु ऐसा नहीं है दोस्तों आज हमने आपको Kerala top 10 best places for visit के बारे में बताया है. 

हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने आपको अभी तक जितनी भी केरला में घूमने की जगह बताई हैं वह सभी Unique places to visit in Kerala, Places to visit in Kerala with family व Best Places to visit in Kerala for couples आदि के अन्दर ही शामिल है.

Conclusion

दोस्तों,आज के इस Article को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आज के इस Article में हमने आपको केरला में घूमने की कुछ Best places (जगहों) के बारे में बताया है, इन places को आप अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं. 

हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल की मदद से केरला की अच्छी जगहों में घूम पाएंगे.

यदि आज का यह आर्टिकल आप को पसंद आया हो तो हमारे Page को अवश्य follow करें.

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

6 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

7 months ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

8 months ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

10 months ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

11 months ago

Top 10 Best Places To Visit In Mumbai

मुंबई में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह (Best Places To Visit In Mumbai) दोस्तों हमारे… Read More

12 months ago

This website uses cookies.

Read More