Career Planning क्या है? अपने करियर के लिए एक अच्छा कैरियर प्लान कैसे करें? क्या आप जानते हैं? यदि नहीं जानते तो आज आप सही जगह पर आए हैं।
दोस्तो एक अच्छा कैरियर प्लानिंग आपके लाइफ को काफी हद तक सक्सेसफुल बना देता है, यदि आपका कैरियर प्लानिंग शुरुआत से अच्छा है तो आप आसानी से पढ़ाई और पढ़ाई के बाद जॉब भी पा सकते हैं।
आप अपने लाइफ के किसी भी स्टेज में अपना कैरियर प्लान बना सकते हैं। यदि आप नही जानते है की कैरियर प्लानिंग क्या है और अपने लिए एक अच्छा कैरियर प्लानिंग कैसे करे तो आज आप सही जगह पर आए है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है कैरियर प्लानिंग के बारे में, जिसमें आप जानेंगे कि कैरियर प्लानिंग क्या है?, कैरियर प्लानिंग कैसे करें और कैरियर प्लान कैसे बनाएं?
तो आइए जानते हैं कैरियर प्लानिंग से जुड़ी जानकारी हिंदी में…
दोस्तो कैरियर प्लानिंग के बारे में आसान से शब्दों में बताएं तो कर कैरियर प्लानिंग एक प्रोसेस है, इंसान यदि अपनी लाइफ में कुछ पाना चाहता है तो उसे एक प्रोसेस बनानी होती है। ठीक वैसे ही यदि इंसान अपने कैरियर में किसी लक्ष्य पर या कही पर पहुंचना चाहता है।
और अपने लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपने करियर को अच्छे से प्लानिंग करता है तो उसको हम कैरियर प्लानिंग कहते है। करियर प्लानिंग का अर्थ होता है कि जिस तरह से एक व्यक्ति अपने जीवन के काम की खोज करता है, उसे चुनता है, और अपने करियर के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए प्रयास करता है।
केरियर प्लानिंग आप अलग ऑप्शन के साथ अपने आप से, नए ऑपर्च्युनिटी कौन सी आनेवाली है और obstacles कौन कौन से आनेवाले है के बारे में जानकारी होने की एक प्रोसेस है, जिसकी मदद से हम अपनी लाइफ को और बेहतर बना सकते हैं।
तो दोस्तो यहां तक आपने कैरियर प्लानिंग क्या है के बारे में जानकारी जानी। आइए अब जानते है की करियर प्लानिंग कैसे शुरू करे?
दोस्तों जब भी आप अपने लिए करियर प्लानिंग करने के लिए बैठे तब आपको तो चार main एरिया हैं जिस पर आपको सबसे ज्यादा ध्यान देना होगा। जिसमे शामिल है आपका इंटरेस्ट, आपकी स्किल्स, आपके वैल्यू और आपकी प्राथमिकता.
Interests: सबसे पहले तो जरूरी है, वह है आपका इंटरेस्ट। आपका किस चीज में इंटरेस्ट है आप किस चीज को करने के लिए Passionate है। यदि आप किसी भी काम को किसी लालच के बगैर भी कर सकते हैं, जैसे की क्या आप बिना किसी पैसे के भी कोई काम को कर सकते है!, ऐसे काम के बारे में और ऐसे आपके इंटरेस्ट के बारे में पहले आपको रिसर्च करना होगा। लेकिन ऐसा कैसे कर सकते है?
आप देखे की आपको क्या पसंद है? आपकी हॉबी क्या है? आप क्या काम करना पसंद करते है? आपको जो जवाब मिलता है वह आपका इंटरेस्ट है।
क्या आपका कोई ऐसा इंटरेस्ट है? नीचे दिए गए सवालों के जवाब आप अपने आप को दीजिए, यहां से आपको अपने इंटरेस्ट के बारे में पता चलेगा।
अपने आप से आप यह सवाल जरूर पूछे
आप अपने फ्री टाइम में क्या करते हैं?
आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग क्या लगता है?
Skills: दूसरा जो एरिया है वो है आपकी स्किल। कुछ लोगो में स्किल्स नेचुरल टेलेंट होता है या फिर कुछ लोग समय के चलते किसी भी नहीं स्किल को डेवलप करते हैं। आप देखें कि आपके अंदर ऐसी कौन सी चीज है या आप ने पिछले दिनों में ऐसी कौन सी नई स्किल डेवलप की है या फिर सीखी है?
दोस्तो आपको अपने स्किल्स को खोजने के लिए थोड़े creativity का इस्तेमाल करना होगा। यहां पर आपके इंटरेस्ट और स्किल्स के हिसाब से ही आप अपने केरियर ऑप्शन को बदल सकते हैं।
जैसे की, यदि आप क्रिएटिव और ऑर्गनाइज हैं, तो आपको ग्राफिक डिज़ाइन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, या ऐप डेवलपमेंट जैसे काम पसंद आ सकते हैं। यह सब स्किल्स ही है।
देखे कि आप में से कौन सी स्किल्स है? अपने आप से पूछे की:
आप किस काम में बेहतर हूं?
Value: एक बार जब आप यह decide कर लेते हैं कि आप किस चीज में अच्छे हैं और आप क्या करना पसंद करते हैं, तो यह छोटी छोटी चीजे आपके Value को आकार देने में मदद करेंगे कि आप दुनिया में उन टेलेंट का उपयोग कैसे करते हैं। कैसे आप लोगो को अपनी Value प्रदान कर सकते है।
अपने आप से पूछे की
ऐसे कौन से प्रॉब्लम है जिसे आप passionate होकर सॉल्व कर सकते हैं?
Preferences: इसके बाद आता है preferences, यानी की प्राथमिकताएं। जैसे की आपको ड्राइविंग करते काम करना पसंद है या बेड में रहकर काम करना पसंद है?, या बड़े सिटी में बड़े बिल्डिंग में रहकर काम करना पसंद है.
busy वातावरण में काम करना पसंद है है अपने दोस्तो के साथ रहकर, उनके साथ समय बिताकर काम करना पसंद है? क्या आप ज्यादा पैसे कमाने के लिए काम करना चाहते हैं या अपनी खुशी के लिए काम करना चाहते हैं।
उपर बताई गई ये प्राथमिकताएं (preferences) आपको यह तय करने में मदद करेंगी कि कौन सा करियर पथ आपके लिए सबसे उपयुक्त होगा और आपकी इच्छा के अनुसार work-life balance करने में मदद करेगा।
दोस्तो उपर बताए गए ये 4 स्टेप आपका इंटरेस्ट, आपकी स्किल्स, आपके वैल्यू और आपकी प्राथमिकता (Preference) के सवालों के जवाब देने के बाद काफी हद तक Career Planning से जुड़ा आपके सवालों के जवाब मिल चुके होगे। आइए अब आगे कैरियर प्लानिंग कैसे करे के बारे में जानकारी जानते है।
कैरियर प्लान बनाने के कुछ आसान से तरीके नीचे दिए गए हैं:
दोस्तो किसी भी फील्ड में अपना कैरियर प्लानिंग करने से पहले आपको यह identify करना बहुत जरूरी है की आपका इंटरेस्ट किस फील्ड में है? क्या आप जिस फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उसमे आपका इंटरेस्ट है?
आपको वही फील्ड अपने कैरियर के लिए पसंद करनी चाहिए, जिसमे आपको confident है, आपको यह महसूस कराए की इसमें आप सक्सेफुल हो सकते है और टेक्निकल स्किल्स का भी एनालिसिस करे जो आपने स्कूल या work पर सीखा है। इसके अलावा आपको अपने सॉफ्ट स्किल और अपने behaviors के बारे में भी देखना होगा।
इसके बाद आखिर में आपको अपनी टेक्निकल स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स को चेक करना है की क्या यह एकदुसरे में फिट हो सकती है? यदि हां तो आप अपने फील्ड में आगे कैरियर प्लानिंग कर सकते है।
जैसे की आपका इंटरेस्ट लोगो को सिखाने में है या क्लास में नए कॉन्सेप्ट को आसानी से सरल शब्दों में सीखा सकते है तो टीचिंग फील्ड आपके कैरियर के लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप उसमे अपना कैरियर प्लानिंग कर सकते हैं।
आज का समय काफी फास्ट है, इसमें हर दिन नई नई अपडेट और बदलाव आते रहते है। ऐसे ही आपको भी अपनी लाइफ में हमेशा सिर्फ एक पुराने कैरियर के भरोसे नहीं रहना चाहिए। आपको भी अपनी लाइफ में नए कैरियर ऑप्शन के बारे में जानकारी जानते रहना चाहिए। इसके लिए आप अपने दोस्तो से, फेमिली मेंबर से और कलीग्स से नए कैरियर ऑप्शन के बारे में और उनकी राय जान सकते है।
यदि वे लोग किसी फील्ड में अपना कैरियर बना चुके है या बना रहे है तो आप उनसे उनके अनुभव के बारे में जान सकते है, इस कैरियर फील्ड में उनकी जॉब से जुड़ी नई जानकारी भी जान सकते हैं। इसके अलावा यह भी जाने की वे किस स्किल्स का उपयोग करते हैं और कौन से स्किल्स उपयोगी है और उनके पास क्या क्वालिफिकेशन हैं।
इसके बाद, टॉप कंपनियों पर रिसर्च करें और फील्ड के प्रोफेशनल की तलाश करें। उनसे आप व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन नेटवर्किंग प्रोग्राम में भाग लें सकते है। यहां से भी आपको नए कैरियर ऑपर्च्युनिटी के बारे में जानने को मिलेगा।
जब आप नए कैरियर प्लानिंग के बारे में रिसर्च करते है तो काफी सारे chances है आपको आपके फील्ड से बेहतर कैरियर ऑप्शन भी मिलेंगे। ऐसे में आपको हमेशा अपने लाइफ में नए करियर प्लान के बारे में रिसर्च करते रहना चाहिए।
दोस्तो आपको अपने कैरियर के लिए मार्केट में आने वाले नए जॉब के बारे में भी रिसर्च करना होगा। आप अपनी फील्ड के एक्सपर्ट से सीख सकते हैं, उनसे बात कीजिए और जाने की आगे आनेवाले समय में उनके हिसाब से कौन कौन से जॉब मार्केट में आनेवाले है। मार्केट में आने वाले जॉब्स के बारे में जानने के लिए आप ऑनलाइन न्यूज़ पढ़ सकते हैं इसके अलावा टॉप पब्लिकेशन के आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।
आप शुरुआत से ही ऐसे जॉब के बारे में रिसर्च करेंगे तो रिसर्च करके आप पता लगा सकते हैं कि आगे आने वाले समय में कौन से जॉब में ज्यादा ग्रोथ मिलेगी और किस जॉब फील्ड में आपको सबसे ज्यादा पैसे भी मिलेंगे।
इस प्रकार आप अपने आने वाले कैरियर के लिए अच्छे से प्लानिंग कर सकते हैं।
अपनी पसंद के फील्ड में काम करने के लिए आपको जिन डिग्रियों को प्राप्त करने की जरूरत है, उसका रिव्यू आप शुरुआत से कीजिए। रिव्यू कीजिए की क्या आपको किसी स्पेसिफिक विषय में बैचलर की डिग्री की आवश्यकता होगी और यह फिक्स करें कि आगे आनेवाले समय में एडवांस पोजीशन के लिए आपको मास्टर डिग्री की आवश्यकता होगी या नहीं।
इसके बाद, पोफेशनल सर्टिफिकेट को चेक करें जो आपको अपने फील्ड में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मदद कर सकते हैं और आगे आनेवाले समय में आपके प्रोफेशन के लिए कौन कौन से लाइसेंस की जरूरत होगी, उसका भी रिव्यू एकबार जरूर करे।
बाद में यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपके पास लाइसेंस प्राप्त करने के लिए बेसिक क्वालिफिकेशन और प्रोफेशनल अनुभव है, और अपने फील्ड में लाइसेंसिंग प्रोसेस पर ध्यान दें।
किसी भी फील्ड में अपना कैरियर प्लानिंग करने से पहले आपको अपने करियर क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है। इस वजह से किसी भी फील्ड में जाने से पहले या आप कोई कोर्स करने वाले है तो सबसे पहले इसके बारे में जानकारी जरूर रखे।
एक बार जब आप कुछ करियर ऑप्शन choose कर लिए है, तो उसके बाद अपने सभी ऑप्शन का रिव्यू जरूर करें। कई बार होता है की किसी एक ऑप्शन के लिए कोई specific skills की जरूरत होती है, तो किसी दूसरे स्किल्स के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की जरूरत होती है, तो फिर किसी तीसरे ऑप्शन में दोनो से अलग ज्यादा कमाई की संभावना होती है।
ऐसे में आपको आपके द्वारा चुने गए कैरियर ऑप्शन में उससे जुड़े दूसरे कैरियर के बारे में भी जानना चाहिए। दोनो के बीच compare करना चाहिए, जो आपको एक बेहतर और long term कैरियर ऑप्शन चुनने में मदद करता है।
इसके अलावा आप एक लिस्ट बनाए और आपके द्वारा चुनें गए सभी कैरियर ऑप्शन के फायदे और नुकसान के बारे में लिखे, ऐसा करने से आपको एक अच्छा कैरियर goal चुनने में मदद मिलेगी।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि Career Planning क्या है?, करियर प्लानिंग कैसे शुरू करे? (How To Start Career Planning Details In Hindi), और कैरियर प्लान बनाने के कुछ आसान से तरीके बताए है।
दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपका कैरियर गोल बन चुका होगा , आप अपने केरियर के लिए अच्छे से कैरियर प्लानिंग करना भी सिख चुके होगे। फिर भी कैरियर प्लानिंग करने से लेकर कोई सवाल है या कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
आज के इस आर्टिकल "Top 30 Hindi Short Stories" के माध्यम से हम 30 से अधिक… Read More
चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More
Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More
जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More
NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More
गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More
This website uses cookies.
Read More