CAREER TIPS

B.Arch (Bachelor Of Architecture) Course क्या है? बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कैसे करें?

दोस्तो क्या आप भी आर्किटेक बनना चाहते हैं और आर्किटेक की फील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। तो आज आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में मैने आर्किटेक बनने के लिए एक बेहतरीन कोर्स के बारे में जानकारी दी है।

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैने बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बारे में जानकारी दी है, जिसमे मैने बताया है की बी आर्क (बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर) कोर्स क्या है? बी आर्क कोर्स के लिए योग्यता क्या है, B.Arch कोर्स के लिए Entrance Exam और आगे कैरियर ऑपर्चुनिटी के बारे में भी जानकारी दी है।

तो आइए जानते हैं बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बारे में जानकारी हिंदी में…

b.arch course detail in hindi

B.Arch (Bachelor Of Architecture) Course क्या है?

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (B.Arch) कोर्स आर्किटेक्चर बनने के लिए एक अंडरग्रैजुएट की डिग्री कोर्स है। बी आर्क कोर्स 5 साल का स्नातक डिग्री कोर्स है, जिसके डाउन स्टूडेंट को अलग अलग प्रकार की फिजिकल स्ट्रक्चर बनाने के लिए प्लानिंग, डिजाइनिंग और बनाने की स्किल्स सिखाई जाती है। इन 5 साल के डिग्री कोर्स इन स्टूडेंट को थियरी के साथ साथ प्रैक्टिकल भी सिखाया जाता है।

Also Read:

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के लिए योग्यता (B.Arch Course Eligibility Criteria Details In Hindi)

दोस्तो यदि आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर का कोर्स करना चाहते है तो नीचे बताए गए योग्यता को पूरी करना जरूरी है…

  • स्टूडेंट को कम से कम 12वी कक्षा या उसके समकक्ष की पढ़ाई की होनी लेकिन साथ ही साथ उसमे मैथमेटिक्स विषय होना जरूरी है।
  • स्टूडेंट को 12वी कक्षा में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास करना जरूरी है।
  • यदि स्टूडेंट ने 10वी के बाद डिप्लोमा किया है तो भी कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास करना जरूरी है।
  • यदि स्टूडेंट का समावेश रिजर्व कैटेगरी में आता है तो उन्हें 5% की छूट दी जाती है जिसके तहत स्टूडेंट को कम से कम 45% के साथ पास होना जरूरी है।
  • बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स की एंट्रेंस एग्जाम को पास करना जरूरी है

यदि आप ऊपर बताए गए सभी योग्यताओं को पूरी करते हैं तो आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कैसे करें?

दोस्तों यदि आपने ऊपर बताई गई सभी योग्यता को पूरी कर ली है कि आप जानते हैं कि बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स कैसे करें।

दोस्तों बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप सबसे पहले 12वीं की परीक्षा पास कीजिए और उसके बाद आप एडमिशन के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन यूनिवर्सिटी या कॉलेज में अप्लाई कर सकते हैं।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने के बाद ज्यादातर कॉलेज में मार्क्स के मुताबिक सीधा एडमिशन दे दिया जाता है लेकिन कुछ टॉप कॉलेज और टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए उनकी एंट्रेंस एग्जाम देना जरूरी है।

यदि आप देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद National Aptitude Test In Architecture (NATA) की exam पास करना जरूरी है। जिसे CAO यानी Council Of Architecture द्वारा आयोजित की जाती है। 

नीचे मैने बी आर्क कोर्स के लिए टॉप Entrance Exam के बार में जानकारी दी है।

B.Arch Course के लिए Entrance Exam

दोस्तो यदि आप नीचे बताई गई Entrance Exam पास कर लेते है तो आप देश की टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन ले सकते है। यह सभी परीक्षा एक नेशनल लेवल की परीक्षा है।

JEE Main

JEE Main की परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती है। जेईई मेन पेपर एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई और विभिन्न प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन के लिया एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है।

Architecture Aptitude Test (AAT)

AAT के लिए qualified होने के लिए, स्टूडेंट को जेईई एडवांस क्वालिफाई करना होगा। उसके बाद योग्य उम्मीदवारों के पास IIT द्वारा आयोजित BArch कोर्स में प्रवेश पाने का मौका मिलता है।

National Aptitude Test in Architecture (NATA)

NATA के बारे में उपर ही बताया, इस परीक्षा को CAO द्वारा आयोजित किया जाता है। यह आर्किटेक्चर कोर्स के लिए ली जानेवाली देश की सबसे पॉपुलर परीक्षा में से एक है।

दोस्तो यहां पर उपर जो 3 परीक्षा के बारे में बताया है, ये देश की टॉप परीक्षा में से एक है। यदि आप देश के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाना चाहते हैं तो इन entrance exam को आप दे सकते है।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स की फीस (B.Arch Course Fees Details In Hindi)

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स की फीस ऑनलाइन रिकॉर्ड के मुताबिक करीब करीब 4 से 5 लाख तक की होती है। फिर भी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर आधारित होती है। प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी फीस ज्यादा होती है और यदि आप गवर्नमेंट में प्रवेश लेते है तो वहां पर फीस कम होती है।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद आगे की पढ़ाई

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद आप आगे Master Degree की पढ़ाई के लिए जा सकते है। जिसमे आप पोस्टग्रेजुएशन डिप्लोमा प्रोग्राम इन डिजाइन, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन अर्बन एंड रीजनल प्लानिंग, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन हाउसिंग, मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी इन एनवायरनमेंटल प्लानिंग इत्यादि जैसे मास्टर डिग्री कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स कर सकते है।

Also Read:

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद जॉब ऑपर्च्युनिटी (After B.Arch Course Career Opportunity)

दोस्तो जब आप बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को अच्छे से पूरा कर लेते है तो उसके बाद आपके सामने बहुत सारे जॉब पोस्ट ऑपर्च्युनिटी होती है जिसमे अलग अलग पोस्ट शामिल है।

जैसे की प्रोजेक्ट आर्किटेक, आर्किटेक्चर डिजाइनर, प्रिंसिपल आर्किटेक, इंटीरियर डिजाइनर, असिटेंट आर्किटेक, डिजाइन मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, डिजाइन आर्किटेक इत्यादि जैसे पोस्ट पर आप अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके अलावा बहुत से स्टूडेंट बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को पूरा करने के बाद कंसल्टेंट भी बन जाते है और उसी में अपना कैरियर बनाते है।

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बाद सैलरी

बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स को पूरा करने के बाद यदि आप उपर बताए गए किसी भी जॉब पोस्ट पर जॉब करते है तो आप आसानी से Rs 5 से लेकर के 10 लाख तक की सेलरी पा सकते है।

इसके अलावा यदि आप कंसल्टेंट बन जाते है तो आप 2 से 4 लाख तक की कमाई कर सकते है।लेकिन यह सेलरी आपके जॉब पोस्ट, आपके अनुभव पर आधारित होती है।

Final Conclusion

तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने जाना बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स के बारे में, जिसमे आपने जाना की बी आर्क कोर्स कैसे करे? बी आर्क कोर्स के लिए योग्यता क्या है और इस कोर्स को करने के बाद आपका कैरियर ऑपर्च्युनिटी के बारे में भी जान।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल चुके होगे। फिर भी इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है या आप कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Also Read:

How useful was this post?

Sarkari Eye

हम Sarkarieye.com वेबसाइट पर आपको सरकारी योजना, Career Tips, ऐतिहासिक स्मारकों, घूमने की जगहों की जानकारी, इंटरनेट से संबंधित जानकारियां और लेटेस्ट जॉब अप्डेट्स के बारे में शेयर करते हैं।

Recent Posts

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Facts About Moon)

चाँद से जुड़ी रोचक बाते (Fact About Moon) चाँद की यात्रा में आपका स्वागत है,… Read More

6 months ago

Top 10 Computer Courses Names List

Top 10 Computer Courses Names List: दोस्तों! आज के समय में कंप्यूटर की डिमांड दिन… Read More

7 months ago

जन धन योजना खाता कैसे खोले?

जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए… Read More

8 months ago

NRC क्या है? इसके नियम क्या है?

NRC क्या है? इसके नियम क्या है? दोस्तों, आपने कभी ना कभी NRC (National Register… Read More

10 months ago

Top 15 Best Places To Visit In Goa

गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न… Read More

11 months ago

Top 10 Best Places To Visit In Mumbai

मुंबई में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह (Best Places To Visit In Mumbai) दोस्तों हमारे… Read More

12 months ago

This website uses cookies.

Read More