RBSE Class 8th exam 2021 date sheet
RBSE Class 8th exam 2021 date sheet: राजस्थान राज्य शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 8 वीं परीक्षा 2021 की डेटशीट घोषित की है।
Contents
परीक्षा 6 मई से शुरू होगी। आप छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आठवीं कक्षा की डेटशीट चेक कर सकते हैं। आप को बता दे कि परीक्षा दोपहर की शिफ्ट में लिया जाएगा.सभी छात्र दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे की शिफ्ट में एग्जाम होंगे।
राजस्थान बोर्ड RBSE 8वीं परीक्षा 2021: की डेट शीट के अनुसार, परीक्षा 6 मई से शुरू होगी और 25 मई, 2021 को खत्म होंगे। आप दिए गए इस लिंक (rajeduboard.rajasthan.gov.in) से डेटशीट को डाउनलोड कर सकते है, राजस्थान RBSE 8th exam 2021 Date Sheet। Read: UPSC Recruitment 2021: UPSC में सरकारी भर्ती
विषय (डेट शीट) –
प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायती राज विभाग द्वारा कक्षा-8वीं का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं 6 मई से 25 मई तक सायं 2 बजे से 4.30 बजे तक होंगी। pic.twitter.com/rLvf9lhgpJ
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) March 31, 2021
- अंग्रेजी परीक्षा – 6 मई, 2021 (02)
- हिंदी परीक्षा – 11 मई, 2021 (01)
- गणित परीक्षा- 15 मई, 2021 (09)
- विज्ञान परीक्षा – 19 मई, 2021 (07)
- सामाजिक विज्ञान परीक्षा- 22 मई, 2021 (08)
अन्ये तीसरी भाषा परीक्षा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंदी, पंजाबी) –
25 मई 2021 को परीक्षाएं खत्म होंगी परीक्षाये खत्म होने के बाद रिजल्ट की डेट की घोषणा बताई जाएगी डेटशीट के साथ ही परीक्षा के संबंध में जरूरी बाते भी बाती जाएगी। दिए गए लिंक पे जा कर आप डेटशीट डाउनलोड करे ले और परीक्षा की तैयारी कर।
इन छात्रों को मिलेगा 1 घंटा का ज्यादा समय-
RBSE परीक्षा 2021: द्वारा जारी नोटिफिकिशे के मुताबिक जो शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों को परीक्षा लिखने में असमर्थ है। उन को एक घंटे का समय अधिक दिया जाएगा।