JEE MAIN Exam क्या है? जेईई मेन एग्जाम के लिए योग्यता और परीक्षा पैटर्न क्या है?

क्या आपने भी हाल ही में 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की है या फिर पास होने वाले है और इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं? लेकिन सही जानकारी नहीं है कि इसमें प्रवेश लेने के लिए क्या करें? तो आज आप सही जगह पर आए हैं।

दोस्तों 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद ज्यादातर स्टूडेंट आज इंजीनियरिंग के लिए ही जाते हैं। 12वीं के बाद आपको इंजीनियरिंग में प्रवेश लेने के लिए स्टेट लेवल की बहुत सारी कॉलेज मिल जाएंगी।

लेकिन यदि आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते हैं अपना अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नेशनल लेवल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना होगा।

यदि आप नेशनल लेवल कॉलेज जैसे कि आईआईटी और एनआईटी जैसे इंस्टिट्यूट में प्रवेश लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देनी होगी।

दोस्तों हमारे देश में नेशनल लेवल पर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए सिर्फ एक ही परीक्षा ली जाती है जिसका नाम है JEE

तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे कि JEE क्या है? JEE के लिए योग्यता क्या है? JEE का सिलेबस क्या है और JEE Exam से जुड़ी जानकारी… तो आइए जानते है…

JEE Main Exam क्या है? [JEE Main Exam Details In Hindi]

JEE MAIN Exam क्या है? जेईई मेन एग्जाम के लिए योग्यता और परीक्षा पैटर्न क्या है?

JEE की परीक्षा भारत देश में अलग अलग engineering colleges में एडमिशन के लिए लिया जाता है। JEE का फुल फॉर्म है Joint Entrance Examination (JEE) जिसे हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहा जाता है। JEE में दो अलग अलग परीक्षा होती है: JEE Main और JEE Advanced

दोस्तो दूसरे शब्दो में कहे तो देश के सबसे बड़े इंस्टीट्यूट या नेशनल लेवल के इंस्टीट्यूट जैसे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT), और गवर्नमेंट फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (GFTIs) में बी.टेक, बी.आर्क, और बी.प्लान जैसे कोर्स में प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित परीक्षा है।

 यदि आप नेशनल लेवल इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते है तो आपको JEE Main की परीक्षा देनी जरूरी है। JEE Main Exam  CBSE द्वारा वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती है।

JEE Exam में आपने जितने अच्छे मार्क्स लाते हैं उस हिसाब से आपको देश के सबसे अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेने का मौका मिलता है जिसमें एनआईटी और आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट शामिल है।  JEE Exam में आपका जिस तरह का परफॉर्मेंस होता है उस हिसाब से आपको कॉलेज दी जाती है।

जेईई मेन एग्जाम के लिए योग्यता [JEE Main Exam Eligibility Criteria]

दोस्तों यदि आप भी इंजीनियरिंग में एडमिशन लेना चाहते हैं इसके लिए आपको JEE Main की परीक्षा पास करनी होगी। JEE Main एग्जाम देने के लिए आपको नीचे दी गई क्वालिफिकेशन को पूरी करना जरूरी है। यदि आपके पास नीचे बताए गए सारी योग्यता पूरी करते हैं तो आप JEE Main की परीक्षा दे सकते हैं 

  • आपके पास 12वी कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास किया होना चाहिए। इसके अलावा जो स्टूडेंट अभी 12वी कक्षा की परीक्षा दे रहे है, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टूडेंट 12वी साइंस परीक्षा में कम से कम 5 विषय के साथ होना चाहिए।
  • स्टूडेंट को 12वी साइंस फिजिक्स और मैथमेटिक्स, रसायन विज्ञान, बायोलॉजी और अन्य विषय के साथ पास होना चाहिए। जिसमे आपको साइंस स्ट्रीम मैथमेटिक्स विषय के साथ पास होना चाहिए।
  • यदि आपने डिप्लोमा किया है तो भी आप JEE Main की परीक्षा दे सकते है लेकिन यहां पर आप सिर्फ IIT में प्रवेश ले सकते है।

जेईई मेन एग्जाम की परीक्षा पैटर्न [JEE Main Exam Pattern]

JEE Main Exam का आयोजन National Testing Agency (NTA) कर रही है। JEE Main में दो पेपर होते हैं, पेपर- 1 और पेपर- 2, उम्मीदवार इनमें से किसी एक या दोनों को चुन सकते हैं। दोनों पेपर में MCQ प्रश्न होते हैं।

पेपर-1 B.E./B.Tech course में प्रवेश के लिए है और कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित किया जाता है।

पेपर- 2 बी.आर्क और बी.प्लानिंग course में प्रवेश के लिए है और एक पेपर को छोड़कर कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में भी आयोजित किया जाएगा, जिसका नाम ‘ड्राइंग टेस्ट‘ है, जो पेन और पेपर मोड या फिर ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाता है।

यहां पर पेपर 1 में कुछ 90 प्रश्न पूछे जाते है, जिसके कुल मिलाकर 300 मार्क होते है। जिसमे 2 सेक्शन दिए जाते है। सेक्शन A में आपको MCQ के सवाल होते है, जिसमे नेगेटिव मार्किंग भी होती है। इसके अलावा सेक्शन B में Numerical Value के सवाल होते है।

इसके अलावा पेपर 2 में बी.आर्क और बी.प्लानिंग दोनो कोर्स के लिए अलग अलग पेपर होते है। 

जेईई मेन एग्जाम का सिलेबस [JEE Main Exam Syllabus]

दोस्त JEE Main परीक्षा में 11वीऔर 12वी के फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय में से ही सवाल को पूछा जाता है। नीच मैने जेईई मेन एग्जाम का सिलेबस दिया है: 

Maths

  • Vectors 3D
  • Geometry
  • Sequence and Series
  • Determinant and Matrices
  • Circles
  • Straight Lines
  • Definite Integral   
  • Probability Distribution
  • Functions
  • Limits and Continuity
  • Conic Sections   
  • Application of Derivatives
  • Quadratic Equation   
  • Complex Numbers
  • Binomial Theorem   
  • Area under the Curve

Physics

  • Ray Optics   
  • Thermodynamics
  • Semiconductors   
  • EM Waves
  • Gravitation
  • Magnetism
  • Alternating Current   
  • Wave Optics
  • Electromagnetic Induction   
  • Oscillations
  • Kinematics   
  • Rotation

Chemistry

  • Gaseous and Liquid State   
  • Atomic Structure
  • Chemical Kinetics   
  • Electrochemistry
  • Chemical Bonding   
  • Surface Chemistry
  • Coordination Compound   
  • D Block Elements
  • Aromatic Compounds   
  • Alkyl Halides

इन सबसे के अलावा स्टूडेंट JEE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर और जानकारी जान सकते हैं।

Final Conclusion –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आपने जाना है JEE Main Exam के बारे में जानकारी जैसे कि JEE Main Exam क्या है?, JEE Main Exam के लिए योग्यता क्या है?, JEE Main Exam के लिए परीक्षा पैटर्न क्या होती है?, और JEE Main Exam का सिलेबस क्या होता है?

यदि आपने भी हाल ही 12वी पास करके इंजीनियरिंग में प्रवेश लेना चाहते हैं और JEE Main Exam को लेकर परेशानी थी? तो मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल में आपके सारे सवालों के जवाब मिल चुके होंगे।

फिर भी यदि आपको कोई सवाल है या परेशानी है और JEE Main Exam को लेकर और जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। “JEE Exam के बारे में जानकारी” आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Previous

12th SCIENCE के बाद क्या करे?

Indian Navy Join कैसे करे?

Next

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.