10वी पास गवर्नमेंट जॉब कौन सी है? 10th Pass करने के बाद Govt Jobs List

क्या 10वी के बाद गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है? ऐसे कौन कौन से गवर्नमेंट जॉब है या सेक्टर है जिसे आप 10वी के बाद कर सकते हैं? आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है।

दोस्तो देश में बहुत से स्टूडेंट ऐसे है जो अलग अलग कारण से ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाते है। ऐसे में बहुत से स्टूडेंट चाहते है गवर्नमेंट जॉब करना, क्योंकि आज भी देश में गवर्नमेंट जॉब को सिक्योर माना जाता है, लेकिन उनका मानना है की गवर्नमेंट जॉब के लिए उन्हे ज्यादा पढ़ाई करनी होगी, अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करनी होगी इत्यादि जैसे बहुत गलत फहमी है।

10वी पास गवर्नमेंट जॉब कौन सी है? [10th Pass Govt Jobs List In Hindi]

तो आइए आज के इस आर्टिकल में जानते है की कैसे आप सिर्फ 10वी पास करने के बाद गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। 10वी के बाद अलग अलग गवर्नमेंट जॉब की पूरी लिस्ट दी है। तो आइए जानते हैं….

10th pass govt jobs
10th pass govt jobs

10वीं पास स्टूडेंट के लिए Government Jobs सेक्टर

दोस्तों दसवीं पास सरकारी नौकरी के बारे में शुरू करने से पहले ऐसे सेक्टर के बारे में जानते हैं जहां पर आप दसवीं पास करने के बाद स्टूडेंट अच्छा कैरियर बना सकते और अच्छी जॉब भी पा सकते है।

Also Read:

नीचे मैने कुछ Main Government Sector के बारे में बताया है, जहा पर समय समय पर गवर्नमेंट 10वी पास स्टूडेंट की भर्ती करती रहती है। आप उसमे शामिल हो सकते है और 10वी के बाद गवर्नमेंट जॉब कर सकते हैं…

Defence

आप सभी जानते है की भारत के रक्षा क्षेत्र में 3 बल शामिल हैं- भारतीय वायु सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय सेना। आज हमारे देश ने कई स्टूडेंट है जो इस डिफेंस सेक्टर में भारतीय आर्मी के साथ जुड़ना चाहते हैं और अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

इस सेक्टर में अच्छे और bright student की मांग रहती है और इसी वजह से तीनों सेनाओं को पूरा करते हुए, भारत का Defence Sector हर साल 10वी पास करने वाले नए उम्मीदवारों की भर्ती करता है।

जिसमे मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस), इलेक्ट्रीशियन, पेंटर, दर्जी, रसोइया, धोबी, इंजन फिटर इत्यादि जैसी कई जॉब पोस्ट शामिल है, जिन्हे 10वीं पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं। ऊपर मैंने जितने भी पोस्ट के बारे में बताया है, उसने 10वीं कक्षा पास होना न्यूनतम पात्रता हैं, उनमें से कुछ के लिए डिप्लोमा या national apprenticeship certificates की आवश्यकता हो सकती है।

Banking

दोस्तो Banking भी एक ऐसा सेक्टर है जिसमे पिछले कुछ साल ने प्राइवेट और पब्लिक दोनो सेक्टर ने मार्केट में exponential growth की है। इसके अलावा बैंकिंग क्षेत्र में आपको अच्छी ऑफर पेकेज, जॉब में स्टेबिलिटी और दूसरे कुछ फायदे भी मिलते है।

मार्केट में बहुत से ऐसे बैंक है जिसमे अलग अलग वेकेंसी जैसे मल्टी पर्पज स्टाफ, स्वीपर, सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि की जॉब पोस्ट के लिए 10वी पास स्टूडेंट अप्लाई कर सकते है। यदि आप भी 10वी के बाद गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तब आप बैंकिंग सेक्टर में भी अप्लाई कर सकते हैं।

Staff Selection Board (SSC)

केंद्र सरकार की भर्ती एजेंसियों में से एक, Staff Selection Board (SSC) विभिन्न परीक्षाओं के माध्यम से सालाना कई fresh vacancies जारी करता है। 10वीं पास सरकारी नौकरियों की लिस्ट में से, Staff Selection Board अलग अलग पोस्ट के लिए उम्मीदवारों की भर्ती करता है।

जिसमे डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, मल्टी-टास्किंग स्टाफ इत्यादि जैसी पोस्ट शामिल हैं। दोस्तों यदि आप भी अलग-अलग सरकारी विभाग, मिनिस्ट्री ऑफिस और बोर्ड में गवर्नमेंट जॉब पाना चाहते हैं तो आपके लिए स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड यानी की SSC की परीक्षा सबसे अच्छा तरीका है।

एसएससी परीक्षा पास करने के बाद आप दसवीं के बाद अच्छे गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप 12वी पास किया है तो भी आप इस परीक्षा को दे सकते है, जिसमे SSC Stenographer और SSC CGL सबसे ज्यादा पसंदीदा परीक्षा में से एक है।

Railways

भारतीय रेलवे देश में सबसे ज्यादा जॉब देनेवाले सेक्टर में से एक है। भारतीय रेलवे देश में अलग अलग background वाले योग्य उम्मीदवारों को रोजगार प्रदान करता है, जिसमे जूनियर लेवल से लेकर के सीनियर लेवल तक भर्ती करता है।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) Group C and D staff में 10वीं पास उम्मीदवारों की भर्ती करता है, जिसमे फिटर, कारपेंटर, टेक्नीशियन, वेल्डर, मेंटेनर और दूसरे और भी जॉब पोस्ट शामिल हैं।

Also Read:

इसके अलावा रेलवे में बहुत सारी ऐसी जो पोस्ट है जिसके लिए आपको टेक्निकल ट्रेनिंग की जरूरत होती है। इसके लिए दसवीं के बाद आप आईटीआई जरूर करें। दसवीं पास और आईटीआई पास करने के बाद यदि आप रेलवे में अप्लाई करते हैं तो अच्छी गवर्नमेंट जॉब पा सकते हैं।

Police Force

दोस्तो यदि आप दसवीं के बाद एक respected और देश की सेवा करना चाहते हैं तो 10वी के बाद पोलिस की जॉब आपके लिए बेस्ट है। जिसमे अलग अलग पोस्ट जैसे की Superintendent of Police (SP), असिस्टेंट एसपी, इंस्पेक्टर जैसी हाई लेवल सीनियर पोजिशन जॉब पोस्ट शामिल है और इन पोस्ट के लिए यदि आप सिर्फ 10वी पास है तो भी अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा 10वीं पास उम्मीदवारों सीनियर और हेड कांस्टेबल के साथ-साथ फायरमैन, ड्राइवर, कांस्टेबल ड्राइवर इत्यादि जैसे पोस्ट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और Police Force में अपना कैरियर बना सकते हैं। उपर बताए गए सभी पदों के लिए आपको कम से कम 10वी परीक्षा को पास करना और मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी है।

दोस्तो अभी तक आपने जाना की कौन कौन से ऐसे गवर्नमेंट सेक्टर है, जहां पर आप 10वी पास करने के बाद अपना कैरियर बना सकते हैं। आइए अब नीचे जानते है 10वी पास करने के बाद गवर्नमेंट जॉब पोस्ट के बारे में…

10वी पास स्टूडेंट के लिए गवर्नमेंट जॉब पोस्ट [10th Pass Govt Jobs]

10वी पास गवर्नमेंट जॉब कौन सी है? 10th Pass करने के बाद Govt Jobs List

नीचे मैने 10वी पास स्टूडेंट के लिए गवर्नमेंट जॉब पोस्ट की लिस्ट दी है, यह सभी पोस्ट की काफी डिमांड है और हर साल कई स्टूडेंट इन पोस्ट के लिए अप्लाई करते है और अपना कैरियर बनाते है। तो आइए जानते है 10वी पास स्टूडेंट के लिए गवर्नमेंट जॉब….

  • ग्रामीण डाक सेवक
  • मल्टी स्किल स्टाफ
  • वायरमैन
  • क्रेन ऑपरेटर
  • क्लर्क
  • जूनियर क्लर्क
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर
  • Peon
  • पुलिस कांस्टेबल
  • पुलिस होमगार्ड
  • पुलिस ड्राइवर
  • कैंटीन रसोया
  • इलेक्ट्रीशियन
  • व्हीकल मैकेनिक
  • आंगनवाड़ी कर्मचारी
  • ग्राम रोजगार सेवक

दोस्तो इन पोस्ट के लिए आप सीधा भी अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा कुछ जॉब ऐसे है जिसे 10वी के बाद करने के लिए आपको उनकी परीक्षा देना जरूरी है।

  • RRB
  • इंडियन नेवी (Sailors Matric Entry)
  • इंडियन आर्मी (Soldier Recruitment)
  • पुलिस कांस्टेबल भर्ती
  • SSC MTC
  • स्टेट पब्लिक सर्विस बोर्ड

Final Conclusion:

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया दसवीं पास के बाद गवर्नमेंट जॉब्स के कैरियर ऑप्शन, अलग-अलग गवर्नमेंट जॉब सेक्टर और अलग-अलग जॉब पोस्ट के बारे में जानकारी दी है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप जान चुके होगे की 10वी के बाद गवर्नमेंट जॉब के बारे में।

Also Read:

मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी। इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Previous

Indian Navy Join कैसे करे?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या है? PMFBY के लाभ कैसे ले और इसके मुख्य उद्देश्य क्या है?

Next

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.