यूएई में 27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है, और इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होगा। वहीं भारत, पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में 28 अगस्त को उतरेगा। पहले इसका आयोजन श्रीलंका में किया जाना तय हुआ था, मगर वहां आर्थिक संकट के चलते लगातार दूसरी बार यूएई में एशिया कप होगा। 2018 में भी यूएई ने ही एशिया कप मेजबानी की थी। बता दें कि इस बार एशिया कप 2022 का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा।
लोग क्रिकेट से जुड़ा हर मैच मनोरंजन के साथ पूरे ध्यान के साथ इसे देखते हैं। यहां तक की काफी लोग एशिया कप सट्टेबाजी करने के लिए मैच में रूचि रखते हैं। वहीं सट्टेबाजी के लिए जरूरी होता है मैच की सारी जानकारी होना जैसे- एशिया कप कब है और इसका पूरा शैड्यूल, एशिया कप विनर लिस्ट, आदि। साथ ही एशिया कप सट्टेबाजी दरें भी कुछ सट्टेबाजी साइट अलग अलग दिखा रही जिस पर भी आपको ध्यान देने की जरुरत है।
एशिया कप 2022 चार साल बाद हो रहा है, इसलिए लोगों में टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है, और लोग इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर हम बात करें कि भारत एशिया कप कितनी बार जीता है, तो भारत अब तक 7 बार जीत चुका है।
जानिये क्यों होगा एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में?
टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में होगा। बता दें 2016 में भी बांग्लादेश में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में हुआ क्योंकि उस समय भी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखा गया था। बता दें एशिया कप फाइनल के दो दिन बाद ही भारत में टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हुई थी। खबर के अनुसार आने वाले साल 2023 में पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में होगा, क्योंकि भारत साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।
जानें कितनी बार हुआ एशिया कप का आयोजन और कौन रहा चैंपियन ?
एशिया कप का आयोजन अब तक 14 बार हो चुका है। पिछली बार 2018 में यह खेला गया था। तब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम बांग्लादेश को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी थी। भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने में सफल रही है। उसने सात बार इसे अपने नाम किया है। वहीं, श्रीलंका ने पांच और पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार खिताब पर कब्जा किया है।
जानें एशिया कप 2022 का शेड्यूल
आईए जानते हैं 2022 में होने वाले एशिया कप टाइम टेबल के बारे में कुछ महत्तवपूर्ण जानकारियां। अगर आप एशिया कप शेड्यूल के बारे में नहीं जानते हैं तो यह एशिया कप सट्टेबाजी के लिए जानना महत्तवपूर्ण है। एशिया कप 2022 क्वॉलिफायर का आगाज 20 अगस्त से हो चुका है और क्वॉलिफायर मुकाबले हॉन्गकॉन्ग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई के बीच 24 अगस्त तक खेले जाएंगे।
वहीं इसके बाद 27 अगस्त से लीग स्टेज का आगाज हो जाएगा। बता दें पहला मैच 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में 11 सितंबर को खेला जाएगा.टूर्नामेंट में इस साल भारत के अलावा कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीम शामिल हैं।
एक अन्य टीम क्वालीफायर राउंड पर कर इन टीमों के साथ जुड़ेगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफाई करने वाली टीम होगी, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं।
ये हैं टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हैरिस रॉफ, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
अफगानिस्तान: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारुखी, हशमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्ला जजई, इब्राहिम जादरान, करीम जनात, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी।
स्टैंडबाय- निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ।
ग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुश्फिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, मौसाद्देक हुसैन, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नासुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, इबादत हुसैन, परवेज हुसैन इमोन, नरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणातिल्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चारिथ असालंका, भानुका राजपक्षा, अशेन बंडारा, धनंजय डिसिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, जेफरे वंदेरसे, प्रवीन जयाविक्रमा, चामिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशनाका, मथीषा पथीराणा, नुवानिदु फर्नांडो, दुश्मंता चमीरा, दिनेश चांडीमल।