अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?

अटल पेंशन योजना क्या है? आज की तारीख में 60 की उम्र के बाद कोई भी आदमी पहला जैसा काम नहीं कर पाते है। जो लोग सरकारी नौकरी करते है तो उनके रिटायरमेंट के बाद सरकार की और से उनको हर माह पेंशन मिलता है।

 

इसके अलावा जो प्राइवेट जॉब करते है उनके लिए भी कई योजना है जैसे Provident Fund, National Pention Scheme इत्यादि जैसी, जिसके तहत जब आप नौकरी करते है तभी आपकी कमाई में से कुछ प्रतिशत कमाई का हिस्सा काट लिया जाता है और आपकी रिटायरमेंट के बाद वो पैसे आपको वापस मिलते है।

 

लेकिन जो लोग छोटे काम करते है, मंजूरी करते है, रेडी लगाने वाले लोग है इत्यादि जैसे लोग बचत नही कर पाते है तो उनका क्या?

 

जब वे 60 की उम्र या किसी कारण की वजह से काम नही कर पाएंगे तो उनका जीवन गुजारा कैसे निकलेगा?

वे पैसे कहा से लाएंगे?

तो इनकी परेशानी की को दूर करने के लिए सरकार ने एक गरीब और माध्यम वर्गीय लोगो के लिए अटल पेंशन योजना लॉन्च की थी।

 

आइए आज के इस आर्टिकल में अटल पेंशन योजना के बारे में डिटेल में जानकारी जानते है। तो चलिए जानते है कि अटल पेंशन योजना क्या है? Atal Pension Yojana In Hindi.

अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?

अटल पेंशन योजना क्या है? Atal Pension Yojana के लिए कैसे अप्लाई करें?
अटल पेंशन योजना एक सरकारी योजना है, जिसको हम दूसरे शब्दो में इसे “Pension Scheme” कह सकते है। जिसकी शुरुआत 1 जून 2015 को हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कि थी।

 

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थियों की 60 वर्ष की आयु होने के बाद 1000 रु से लेकर 5000 रु तक के पैसे पेंशन के रूप में हर महीने दी जाएगी। यह पेंशन कितना होगा यह आपके द्वारा किए गए investment और उम्र के हिसाब पर आधारित होगा।

 

इसके अलावा यदि आपको किसी कारण वश आपकी मृत्यु भी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में यह सभी पैसे आपके परिवार को दिए जायेगे।

 

यदि अटल पेंशन योजना के बारे में आसान से शब्दो में बताए तो, “APY योजना के तहत लाभार्थियों को उनकी वृद्धावस्था के लिए पैसे बचाने में मदद करना है।

 

जब वे काम कर रहे होगे तब उनको थोड़ा थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा और बाद में जब वे रिटायरमेंट होगे टीबी उनको सारा रिटर्न मिलेगा। यह रिटर्न हर माह 1000 या ₹5000 होगा। जितना आपने इन्वेस्ट किया होगा उस हिसाब से आपको यह धनराशि पेंशन के रूप में मिलेगी।”

अटल पेंशन योजना में कौन शामिल हो सकता है?

अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आपको उम्र 18 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा आपकी सैलरी पर कोई टैक्स नहीं लगना चाहिए। यदि आप सरकारी कर्मचारी है या EPF Account धारक है तो आप अटल पेंशन योजना का लाभ नही ले सकते है।

 

अटल पेंशन योजना के लिए Indian citizen होना चाहिए और आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए।

 

उपर बताई जानकारी में से आप है तो आप अटल पेंशन योजना में शामिल हो सकते है।

अटल पेंशन योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ –

 

  • आपका बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आपका बैंक अकाउंट अपने आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए।
  • आधारकार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • Identity Card.
  • Passport Size Photo.
  • Address Proof.
  • आप एक भारतीय होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।

अटल पेंशन योजना कैसे काम करती है?

अभी तक हमने जाना कि अटल पेंशन योजना क्या है? चलिए अब जानते है की अटल पेंशन योजना कैसे काम करता है? इसके बारे में जानकारी जानते है।

 

अटल पेंशन योजना में आपको कम से कम 20 साल तक पैसे जमा करने होगे यानी कि आप इस योजना लाभ 18 साल की उम्र से लेकर 40 साल के उम्र बीच कभी भी शुरुआत कर सकते है। यदि आपकी उम्र 40 साल से उपर है या 18 साल से कम से है तो आप इस योजना का लाभ नही ले सकते है।

 

इस योजना में आप कम से कम 42₹ से पैसे जमा करने की शुरुआत कर सकते है। यह सबसे कम राशि है।

 

यानी कि जितना पैसा आप इस योजना में डालेंगे, उतना ही ईपीएफ की तरह इसमें भी सरकार अपने और से कुछ हिस्सा जमा करेगी।

 

 

बाद में जब आपकी उम्र 60 की हो जायेगी तो आपको पेंशन मिलना स्टार्ट हो जाएगा।

 

अटल पेंशन योजना में आपको 1000₹ से लेकर के 5000₹ तक का मासिक पेंशन मिल सकता है। लेकिन जैसा कि आपको उपर बताया यह मासिक पेंशन की रकम इस बात पर निर्भर है की आप कितना और कितने समय इसमें इन्वेस्ट करते है।

 

इसका एक अर्थ है कि अटल पेंशन योजना में जितना जल्दी आप जुड़ेंगे उतना ज्यादा रिटर्न आप पाएंगे।

 

इसका एक आसान सा Example दिया है। जिससे आपको आसानी से समझ आएगा। एक घर में दो भाई है। छगन और मगन दोनो छोटी छोटी दुकान चलाते है।

 

छगन की उम्र 18 साल है। अब वे अटल पेंशन योजना में जुड़ना चाहता है। छगन चाहता है की जब इनकी उम्र 60 साल हो तो उसके बाद उनको हर माह ₹1000 का पेंशन मिलना चाहिए।

 

तो छगन को हर माह 1000₹ के पेंशन के लिए इनको 42 साल के लिए हर माह सिर्फ 42₹ जमा करने होगे। ताकि 42 साल बाद जब इनकी उम्र 60 हो जाए तो आसानी से इनको हर माह 1000₹ का पेंशन मिले।

 

लेकिन वे अपने रिटायरमेंट के बाद ₹5000 का पेंशन चाहते है तो इनको 60 साल की उम्र तक हर माह 210 ₹ जमा करने होगे।

 

ये बात हुई की यदि आपको उम्र 18 साल है। दूसरी और उनके बड़े भाई मगन है जिनकी उम्र हाल में 40 साल की है।

 

अब वे भी चाहते है की उनकी 60की उम्र के बाद उन्हें हर माह ₹1000 का पेंशन मिले तो 20 साल तक उनको 291₹ हर माह जमा करने होगे। इसके अलावा यदि उन्हें 5000₹ पेंशन चाहिए तो हर माह मगन भाई को 1454₹ जमा करने होगे।

 

तो इस Example की मदद से आप समझ गए होगे कि, अटल पेंशन योजना कैसे काम करता है। किस प्रकार से आपको इन्वेस्ट करना होगा।

अटल पेंशन योजना में Apply कैसे करे?

अटल पेंशन योजना में अप्लाई करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे दी हुई है।

 

अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के आपके पास बैक अकाउंट या फिर पोस्ट ऑफिस में अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा आपका अकाउंट अपने आधार कार्ड के आग लिंक जरूर करे।

 

अब पोस्ट ऑफिस या बैंक अकाउंट जाकर आप अटल पेंशन योजना का फॉर्म भर दीजिए, आप कितने पैसे इन्वेस्ट करना चाहते है और 60 साल की उम्र के बाद कितना पेंशन चाहते है या सारी जानकारी भर दीजिए।

 

Congratulations अब आप अटल पेंशन योजना में जुड़ चुके है।

 

अब आपके अकाउंट से हर महीने पैसे काट दिए जायेगे। यदि आपने सही समय पर पैसे नही भरे तो आपको ₹1 से लेकर ₹10 तक कि पेनाल्टी भी देनी होगी।

FAQ On अटल पेंशन योजना क्या हैं?

Q-1). अटल पेंशन योजना में कम से कम कितने पैसे से शुरुआत कर सकते है।
Ans: अटल पेंशन योजना में आप कम से कम ₹42 से स्टार्ट कर सकते है।

 

Q-2). क्या अटल पेंशन योजना को बीच में बंद कर सकते हैं?
Ans: वैसे देखा जाए तो आप इस योजना में जुड़ने के बाद छोड़ नही सकते है। लेकिन यदि आपने कुछ महीने आपने पैसे भर दिए लेकिन बाद में फिर आपने पैसे जमा करना छोड़ दिए तो फिर आपका खाता बंद कर दिया जाएगा। या फिर किसी बीमारी की वजह से सरकार बीच में खाता बंद करने की छूट देती है और आपके पैसे आपको वापस मिल जायेगे।

 

Q-3). यदि 60 साल की उम्र के बाद लाभार्थी का किसी कारणवश मुर्त्यु हो जाए तो उसके कैसे मिलेगे और किस तरह?
Ans: यदि किसी कारण वश लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो इसके सारे पैसे नॉमिनी को मिलेगे। यदि नॉमिनी की भी मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को मिलेगे।

Final Conclusion:

Guys आज के इस आर्टिकल में अटल पेंशन योजना से जुड़ी जानकारी जानी और इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब भी जाने। हमे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि अटल पेंशन योजना क्या है? Atal Pension Yojana In Hindi.

 

यदि आप भी अपनी रिटायरमेंट के बाद पैसे की झंझट से बचना चाहते हैं तो आप अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकते है।

 

इस आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Previous

Job Alert: Indian Railway Recruitment 2021

Online PAN Card Kaise Banaye? हिंदी में

Next

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.