Mudra Loan Interest Rate Union Bank of India, दोस्तो पिछले कुछ समय से देश के छोटे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने मुद्रा लोन योजना जारी है। जिसके तहत कई छोटे व्यवसायी लोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लोन ले सकते है।
इस आर्टिकल में बताया है की यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मुंद्रा लोन कैसे ले सकते हैं और Union Bank of India Mudra Loan Interest Rate कितना है? इसके अलावा मुद्रा लोन से जुड़ जानकारी दी है।
तो आइए जानते है….
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुंद्रा लोन से जुड़ी जानकारी
यूनियन बैंक के बारे में आप सभी जानते ही है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एक सरकारी बैंक है जो दूसरे बैंक जैसे ही सर्विस देती है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपने अन्य बैंकिंग और फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विस के अलावा Mudra Loan भी ऑफर करता है।
यह मुंद्रा लोन बैंक 7.60% की ब्याज दर पर प्रदान करता है। मुद्रा लोन भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधान मंत्री मुद्रा योजना collateral-free loans देता है जो प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMYY) के तहत आता है।
Union Bank of India Mudra Loan Interest Rate कितना है?
Interest Rate: | 7.60% Onwards |
Loan Amount: | ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक की लोन मिलती है |
Repayment Tenure: | 7 साल तक, 6 महीने की मोहलत अवधि |
मुद्रा लोन योजना को 3 अलग अलग हिस्सों में या तीन योजनाओं में distribute किया गया है: शिशु, किशोर और तरुण, इनको भी आगे उनकी growth, development और funding आवश्यकताओं के आधार पर वर्गीकृत किया गया है।
शिशु लोन योजना: इस योजना में नए बिजनेस के लिए आपको 50,000₹ तक की लोन मिल जाती है। यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
किशोर लोन योजना: इस योजना के तहत नए और पुराने बिजनेस को 50,000₹ से 5,00,000₹ तक की लोन मिल जाती है। यह योजना मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है।
जो अपने बिजनेस को बढ़ाना करना चाहते हैं या फिर उन्हें अपने व्यवसाय के लिए कुछ पैसे या फंडिंग की आवश्यकता है। इस देश के स्टार्ट-अप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
तरुण लोन योजना: इस योजना के तहत established बिजनेस और एंटरप्राइज को 500,000₹ से 10,00,000₹ तक की लोन मिल जाती है। इस योजना में मुख्य रूप से उन बिजनेस के लिए है जो मार्केट में पहले से अच्छे से build हो चुके है और वे अपने बिजनेस को और आगे बढ़ाना चाहते हैं।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मुंद्रा लोन लेने के लिए जरूरी Eligibility Criteria
- व्यवसाय के मालिक की उम्र 18 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
- इंडिविजुअल, बिजनेस ऑनर, एंटरप्रेन्योर, ट्रेडर, मैन्युफैक्चरर जैसे लोग भी इस योजना के लिए eligible है।
- एक इंडियन होना चाहिए और उसके विरुद्ध कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से मुंद्रा लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
यदि आप यूनियन बैंक से मुद्रा लोन लेना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट जरूरी है। जिसकी लिस्ट नीचे दी है:
- आवेदक का पासपोर्ट साइज का फोटो
- अपना पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ (जैसे आधारकार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
- बिजनेस प्लान
- आवक का प्रमाणपत्र: (आखिरी साल का आईटीआर और पिछले 1 साल का बैंक स्टेटमेंट)
- आवेदक का और बिजनेस का पैनकार्ड
- बिजनेस एड्रेस
- बिजनेस लाइसेंस की कॉपी
- सप्लायर और मशीनरी की डिटेल
- यदि आप SC,ST या OBC कैटेगरी से है तो उसका प्रूफ
Final Conclusion
So Guys आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कि Union Bank of India Mudra Loan Interest Rate कितना है?, इसके अलावा इस आर्टिकल में यूनियन बैंक से मुद्रा लोन कैसे लें और उस से जुड़ी जानकारी भी जानी।
मुझे उम्मीद है कि आप को इस आर्टिकल से जुड़े सारे सवालों के जवाब मिल चुके होंगे। इस आर्टिकल को लेकर कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।