UPSC Recruitment 2021: UPSC में सरकारी भर्ती 

UPSC में सरकरी भर्ती 2021: UPSC  ने असिस्टेंट प्रोफेसर के भर्ती के लिए कई पदों से आवेदन मांगे है। जो उमीदवार इच्छुक है इस आवेदन को भर ने के लिए वो 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। दी गई आधारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन भर सकते है। Read: Punjab Teacher Recruitment 2021: 8393 वैकेंसी प्री-प्राइमरी टीचर पदों के लिए करें अप्लाई

UPSC में सरकारी भर्ती –

अब एक और सुनहरे मौका दिया है। सरकारी नौकरी पाने का UPSC में सरकरी भर्ती 2021संघ लोक सेवा आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

 

जिस में जूनियर टेक्निकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखरी तारीक 15 अप्रैल तक ही दी गई है। इस भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुल 28 पदों से चुना जाएगा।

 

इस भर्ती असिस्टेंट प्रोफेसर (स्पेशलिस्ट ग्रेड-3) के पद के लिए ही भारी जाएगी । चुने गए उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन दिया जाएगा!

भर्ती  प्रक्रिया का  विवरण –

 

  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Paediatrics) के लिए- 14 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Psychiatry) के लिए- 11 पद
  • असिस्टेंट प्रोफेसर (Physiology) के लिए- 2 पद

कौन -कौन सी योग्यता होनी चाहिए –

UPSC Recruitment 2021: निकली इस वैकेंसी के तहत उमीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री का होना आवश्यक है।

 

आप को बता दे की इस वैकेंसी के लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है, और आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है।ओर साथ ही इस का चयन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

शुल्क –

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये देने होंगे हालांकि  .एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला वर्ग के उम्मीदवारों  को पैसे नही देने होंगे।

 

वेबसाइट: upsconline.nic.in

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

1 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Previous

Punjab Teacher Recruitment 2021: 8393 वैकेंसी प्री-प्राइमरी टीचर पदों के लिए करें अप्लाई

RBSE 8th Exam 2021 Date Sheet

Next