गोवा में घूमने की जगह (Best Places To Visit In Goa) दोस्तों आपने कभी न कभी गोवा का नाम अवश्य ही सुना होगा. हम आपको बता दें कि गोवा पर्यटन स्थल की दृष्टि (Tourism place) से एक बहुत ही सुन्दर राज्य है. गोवा अपनी विदेशी Lifestyle व अपने सुन्दर बीचों के कारण पूरी दुनिया में फेमस है.
हम आपको बता दें कि गोवा एक छोटा सा राज्य है जो कि समुद्र के किनारे में बसा हुआ है. यह भारत के सबसे छोटे राज्यों (प्रदेश) में से एक है. भारत में तो गोवा सबका पसंदीदा पर्यटन स्थल है. गोवा में ऐसे कई स्थान है जो कि विदेशी लोगों को भी आकर्षित करते हैं, जिसके कारण लोग विदेशों से भी गोवा घूमने के लिए आते हैं.
Top 15 Best Places To Visit In Goa
दोस्तों क्या आपको पता है कि गोवा राज्य को उत्तरी गोवा व दक्षिणी गोवा में बांटा गया है. उत्तरी गोवा नाइटलाइफ़ का सेन्टर है, जहाँ पर समुद्र तट व पिस्सू बाजार है. वही हम दक्षिणी गोवा की बात करें तो वह एक लक्ज़री रिसोर्ट और शांत समुद्री तट वाली जगह है.
तो चलिए दोस्तों, आज के इस Article में हम आपको गोवा में घूमने की कुछ Best places या Places to visit in Goa के बारे में बताने वाले हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको पसंद आएगा.
गोवा में घूमने की सबसे अच्छी जगह (Best Places In Visit Goa)
दोस्तों यदि आप गोवा घूमने का विचार बना रहे हैं तो आपको Goa की best places के बारे में पता होना आवश्यक है. आज हम आपको गोवा की Top places के बारे में बताने वाले हैं.
1. नेत्रावली वॉटरफॉल (Netrawali Waterfall)
नेत्रावली वॉटरफॉल गोवा की कुछ प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यह एक बहुत ही सुन्दर वॉटरफॉल है. हम आपको बता दें कि यह वॉटरफॉल जंगल से घिरा हुआ है. इस वॉटरफॉल में आपको रेंजर देखने को मिलता है, जो आपकी सुरक्षा के लिए इसकी गहराई में जाने की अनुमति प्रदान नहीं करता है.
2. दूधसागर वॉटरफॉल (Dudhsagar Falls)
हम आपको बता दें कि इस वॉटरफॉल का पानी दूध की तरह सफेद है. यह भारत का चौथा सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. इस वॉटरफॉल की ऊंचाई 320 मीटर है. यह वॉटरफॉल मांडवी नदी के पास स्थित है.
दूधसागर वॉटरफॉल में आप हाईकिंग व ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं. दूधसागर वॉटरफॉल की विशेषता यह है कि यहाँ का पानी दूध की तरह सफ़ेद और साफ़ है, इस पानी पर आपको मछलियां भी तैरती नज़र आयेंगी.
यदि आप गोवा में प्रकृति का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको इस स्थान पर अवश्य जाना चाहिए.
3. बासिलिका ऑफ़ बोम जीसस (Basilica of Bom Jesus)
बासिलिका ऑफ़ बोम जीजस गोवा का बहुत ही प्रसिद्ध चर्च होने के साथ-साथ गोवा का सबसे प्राचीन चर्च भी है. हम आपको बता दें कि इस चर्च में “सैंट फ़्रांसेस जे़वियर” के अवशेषों को संभाल कर रखा गया है.
बासिलिका ऑफ़ बोम जीजस चर्च ओल्ड गोवा में स्थित है. यह चर्च अपनी प्राचीनता व अपनी पानी की वस्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.
इस चर्च की दूरी पणजी से 9 किलोमीटर तक की है. इस स्थान पर पहुँचने के लिए आप ऑटो, बस व कैब ले सकते हैं.
4. अगौडा फोर्ट (Aguada Fort)
अगौडा फोर्ट उत्तरी गोवा में स्थित है, यह फोर्ट कैंदोलिमबीच के पास में है. हम आपको बता दें कि अगौडा फोर्ट का निर्माण 17वी सदी में पुर्तगालियों ने मराठों के आक्रमण से बचने हेतु इस किले (फोर्ट) का निर्माण कराया था. यह फोर्ट गोवा के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है.
5. पोलोलेम बीच (Pololem Beach)
पोलोलेम बीच दक्षिण गोवा के कानाकोना में स्थित है. इस बीच पर आपको हरे पेड़ की कतार देखने को मिलती है. पोलोलेम बीच में आप लकड़ी से बनी झोपडी में रहने का आनंद भी उठा सकते हैं. यह बहुत ही शांत जगह है, इस बीच में आपको डांस करने के लिए हेड फ़ोन भी दिए जाते है.
6. टीटो नाईटक्लब (Tito Nightclub)
यदि आप गोवा में अपने दोस्तों के साथ रात का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको एक बार टीटो नाईट क्लब जाना चाहिए.
यह गोवा का सबसे मशहूर नाईट क्लब है इस नाईट क्लब के दो भाग है, पहले में आप डांस करने का आनंद उठा सकते हैं व दुसरे भाग में आप आराम से बैठ कर आस-पास के वातावरण का मजा ले सकते हैं.
7. मोबोर बीच (Mobor Beach)
यदि आपको गोवा में वाटर स्पोर्ट का आनंद उठाना है तो आपके लिए गोवा में मोबोर बीच एक अच्छी जगह हो सकती है. यह बीच अपने वाटर स्पोर्ट के लिए प्रसिद्ध है. मोबोर बीच गोवा के सबसे मशहूर बीचों में से एक है.
आप साल में किसी भी समय इस बीच पर जा सकते हैं, परन्तु इस बीच पर जाने का सबसे अच्छा समय सितम्बर से मार्च तक का होता है.
गोवा में परिवार के साथ घूमने की जगह
दोस्तों यदि आप अपने परिवार के साथ गोवा जाने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले है, जिन्हें आपको अपने परिवार के साथ अवश्य ही देखना चाहिए.
1. मंगेशी मन्दिर (Mangeshi Temple)
मंगेशी मन्दिर गोवा का सबसे प्राचीन शिव जी का मन्दिर है. प्राचीन कथाओं के अनुसार मंगेशी भगवान शिव का ही रूप है जो कि इस मन्दिर में शिवलिंग के रूप में विराजमान है. मंगेशी मन्दिर गोवा की राजधानी से 20 किलोमीटर दूर मंगेशी नामक गाँव में स्थित है.
यदि आप गोवा अपने परिवार के साथ जाते है तो अपने माता-पिता को इस मन्दिर में अवश्य ही ले कर जायें.
3. नेवेल एविएशन म्यूजियम (Newell Aviation Museum)
नेवेल एविएशन म्यूजियम आपको सिर्फ गोवा में ही देखने को मिलेगा. हमारे देश में केवल गोवा ही एक मात्र ऐसी जगह है, जहाँ पर आपको नेवेल एविएशन म्यूजियम देखने को मिलता है. इस म्यूजियम में आपको सात अलग-अलग तरह के एयरक्राफ्ट के साथ-साथ रॉकेट, बम, पायलेट की ड्रेस व पेराशूट आदि देखने को मिलते हैं. यह म्यूजियम बोगमालो रोड के पास स्थित है. यदि आप अपने परिवार के साथ गोवा घूमने के लिए जा रहे हैं, तो आपको अपने बच्चों को इस स्थान पर अवश्य ले जाना चाहिए.
4. सैटर्डे नाईट मार्केट (Saturday Night Market)
यदि आप गोवा अपने परिवार के साथ जा रहे हैं तो सैटर्डे नाईट मार्केट में आपको अवश्य ही जाना चाहिए. यह सैटर्डे नाईट मार्केट उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित है. हम आपको बता दें कि यह मार्केट भारतीय व यूरोपीय लोगों में काफी प्रसिद्ध है. इस मार्केट में आपको रंग-बिरंगे कपड़े, जूते, पर्स व लेदर की वस्तु आदि देखने को मिलती है.
5. मार्टिन कॉर्नर (Martin’s Corner)
यदि आप गोवा में अपने परिवार के साथ Sea food खाना चाहते हैं तो आपके लिए मार्टिन कॉर्नर एक अच्छी जगह हो सकती है. मार्टिन कार्नर में आपको अच्छे Sea food से साथ-साथ एक अनमोल सूर्यास्त दृश्य देखने को मिलता है.
यदि आपकी किस्मत अच्छी हुई तो आप मार्टिन कार्नर में किसी सेलिब्रिटी से भी मिल सकते हैं.
6. चोराओ द्वीप (Chorao Dweep)
यदि आप अपने परिवार के साथ प्रकृति का मजा लेना चाहते हैं तो आप गोवा में इस द्वीप पर अवश्य ही घूमने जायें. यह द्वीप अपनी प्राकृतिक सुन्दरता के लिए गोवा में बहुत ही प्रसिद्ध है. यह द्वीप उत्तर गोवा में मंडोवी के पास ही स्थित है
7. अंजुना बीच (Anjuna Beach)
अंजुना बीच उत्तरी गोवा में स्थ्ति है. यह बीच भी गोवा के मशहूर बीचों में से एक है, इस बीच पर आप अपने परिवार के साथ इसकी सुन्दरता का आनंद उठा सकते हैं.
हम आपको बता दें कि इस बीच का पिस्सू बाजार गोवा में मशहूर है. इस बाजार में आप कपड़े, जूते व मसाला आदि खरीद सकते हैं.
8. कैलंगुट बीच (Calangute Beach)
कैलंगुट बीच गोवा का एक शानदार बीच है, जो कि अपनी सुन्दरता के लिए गोवा में प्रसिद्ध है. इस बीच में आपको शाम का दृश्य बहुत ही मनमोहक देखने को मिलता है.
यह गोवा में आपके लिए एक अच्छी घूमने की जगह हो सकती है. हम आपको बता दें कि कैलंगुट बीच उत्तरी गोवा के कैलंगुट नामक शहर में स्थित है.
9. डेलटिन रोयाल (Deltin Royale)
यदि आप गोवा में कैसिनो का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आप डेलटिन रोयाल में जा सकते हैं. डेलटिन रोयाल गोवा का सबसे मशहूर कैसिनो है. यह कैसिनो गोवा के पणजी में स्थित है.
गोवा में घूमने से सम्बंधित कुछ जानकारी
दोस्तों, हम आपको बता दें कि हमने आपको अभी तक जितनी भी गोवा में घूमने की जगह बताई है वह सभी Best places in visit Goa, Unique places to visit in Goa व Places to visit in Goa for couples आदि के अन्दर ही शामिल है.
Conclusion
दोस्तों, आज के इस Article को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आज के इस Article में हमने आपको गोवा में घूमने की कुछ Best places (जगहों) के बारे में बताया है, इन places पर अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल की मदद से गोवा की अच्छी जगहों में घूम पाएंगे.
- 123 Movies Download Website। 123Movies Proxy List
- Top 18 Hollywood Hindi Dubbed Movies Download Sites
यदि आज का यह आर्टिकल आप को पसंद आया हो तो हमारे Page को अवश्य follow करें.