टॉप 10 जॉब सर्च वेबसाइट
भारत में आज अच्छी जॉब पाना मुश्किल है या आसान? हम इस पोस्ट में Best Top 10 Job Search Website के बारे में जानने वाले हैं, जो आपके काम के हो सकते हैं। वैसे देखा जाए तो भारत में आज सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो चुका है।
यहां पर एक सरकारी प्यून की जॉब के लिए मास्टर और पीएचडी डिग्री वाले लोग अप्लाई करते है। तो आप देख सकते हैं कि कितना कठिन काम है।
लेकिन इतना कठिन काम भी नहीं है। आज प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी ऐसी जॉब मौजूद है, लेकिन सामने स्किल्स वाले लोग नही मिल रहीं है।
यदि आपके पास कोई अच्छी स्किल्स है या आप किसी फील्ड में मास्टर है तो आप अच्छी जॉब पा सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपको जॉब सर्च करनी होगी! तो कहा करेगे?
Best Top 10 Job Search Website –
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैने Best Job Search Website के बारे में बताया है। जहां से आप आसानी से अपने लिए जॉब सर्च कर सकते हैं तो आइए जानते हैं..
1. Naukri.com –
भारत टॉप 10 जॉब सर्च वेबसाइट में Nuakri.com सबसे ज्यादा उपयोगी वेबसाइट साबित हुई है। इस वेबसाइट में आपको सभी क्षेत्र की जॉब की अपडेट मिल जाती है।
यहां अगर आपको जॉब चाहिए तो आपको अपनी इन्फॉर्मेशन यहाँ सबमिट करनी होगी यानि रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसमे आपको अपना नाम, अपना कैरियर, अपना रेज्यूमे, अपनी स्किल्स, अपने बारे में और Education Qualifications के बारे में जानकारी भरनी होगी।
आप जिस स्किल्स को यहाँ चुनेगे अगर उस स्किल्स की किसी कंपनी को जरूरत है तो वह आपको हायर कर लेगी। इस वेबसाइट में कम्पनी के hr भी आपको ईमेल के माध्यम से कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
इसके आलावा अगर आप इंजिनियर, मार्केटिंग या रिसर्च इत्यादि केटेगरी में जॉब चाहते है तो आपको यहाँ से आसानी से जॉब मिल जायेगी।
2. Shine.com –
हिन्दुस्थान टाइम्स ग्रुप ने भी जॉब सर्च वेबसाइट को लॉन्च किया है, Shine.com इसी ग्रुप की वेबसाइट है। इसे 2008 में लॉन्च किया गया था। यह बहुत ही विश्वनीय वेबसाइट है।
यहाँ पर किसी भी तरह की फेक जॉब वकेंसी नहीं मिलेगी। यहाँ पर सभी वेरीफाईड जॉब आपको मिलेगी।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
यहाँ पर आपको रजिस्टर करना होगा और जॉब अलर्ट के लिए आपको अपना ईमेल सबमिट करना होगा। आपके चुने हुए स्किल्स के अनुसार आपको जॉब नोटिफिकेशन प्राप्त हो जाएगा।
3. Timesjob.com –
Timesjob.com website 2004 में शुरू हुई थी। यह वेबसाइट भारत की सबसे ज्यादा पोपुलर जॉब सर्च वेबसाइट है। यहाँ आपको कंपनी की पूरी डिटेल्स देखने को मिलती है।
अगर किसी फिल्ड में आपकी स्किल्स अच्छी है तो आप उसी स्किल्स के अकोडिंग जॉब सर्च कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर हर रोज एक हजार से भी ज्यादा जॉब पोस्ट होती है। आप अपनी पसंद के अनुसार जॉब सर्च करके अच्छी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।
4. Indeed.co.in
अगर भारत की टॉप जॉब सर्च वेबसाइट की बात होती है तो Indeed.co.in वेबसाइट का जिक्र जरुर होता है। यह आपके रिज्यूमे के अकार्डिंग जॉब प्रोवाइड करवाती है। इस वेबसाइट को 2004 में लॉन्च किया गया था।
इसकी सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ आपको रिज्यूमे सबमिट करना होता है, बाद में आपके रिज्यूमे के अनुसार आपको जॉब के लिए या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
5. Freshersworld.com –
अगर आपने पहले कभी जॉब नहीं करी है, आपको जॉब की जरूरत है तो मैं आपको यह जॉब सर्च वेबसाइट ही सजेस्ट करूंगा। चूँकि यह फ्रेशर्स को जॉब करने का मौका देती है।
यहाँ पर जितने भी जॉब पोस्ट होते है वह Frasers के लिए ही होती है। यहां पर भी आप रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बना सकते है और अपने फोन में सीधा जॉब की अपडेट पा सकते हैं।
6. Fresherslive.com –
टॉप 10 भारत की जॉब सर्च वेबसाइट में Fresherslive.com को शामिल नहीं किया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता। Frasers को जॉब प्रोवाइड करवाने वाली यह दूसरी सबसे बड़ी वेबसाइट है।
इस वेबसाइट में आपको आपके राज्य के अनुसार, आपके फील्ड के अनुसार, आपके educational qualification के अनुसार और आपकी स्किल्स की मुताबिक भी आप जॉब सर्च कर सकते हैं।
यहाँ आपको आपकी स्किल्स के अनुसार जॉब मिल जायेगी। यहाँ से आपको इंटरव्यू के लिए कॉल पहले दिन से ही मिलना शुरू हो जाएगा।
इस वेबसाइट को Top 10 Job Search Website में इसलिए भी शामिल किया गया है क्योंकि यहाँ पर प्रत्येक जॉब वेरीफाई करी जाती है।
7. Monsterindia.com –
अगर आप किसी बड़ी कंपनी के साथ काम करना चाहते है तो यह जॉब सर्च वेबसाइट आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है। यहाँ पर अनेक बड़ी कंपनियां जॉब पोस्ट डालती है।
कमाल की बात यह है की आपको यहाँ पर सिर्फ एक बार अपना प्रोफाइल बनाना है। उसके बाद बड़ी कंपनियां आपसे खुद संपर्क करेगी और आपके एक्सपीरिएंस के अनुसार आपको हायर करेगी।
Best Government Job Search Website
सरकारी जॉब सर्च वेबसाइट: जॉब कैसी भी हो जॉब होती है और आज हर एक युवा को सरकारी जॉब की आवश्यकता है। कुछ सालों पहले सरकारी वैकेंसियों की जानकारी प्राप्त करना काफी मुश्किल काम था।
हमें अख़बार में जॉब लिस्ट देखनी पड़ती थी। लेकिन आज इन्टरनेट पर अनेक सरकारी जॉब बताने वाली वेबसाइट है।
यहाँ हम Govit Job Update देने वाली यह कुछ टॉप वेबसाइट है जहां पर आप अपने लिए Job Search कर सकते है –
8. Sarkariexaam.com –
दोस्तो हमारे यहां सरकारी नौकरी का अलग ही महत्व है तो ऐसे में सबसे पहले यहाँ आपको सरकारी नौकरी की जानकारी सबसे पहले प्राप्त होती है, अगर आप जॉब अलर्ट एक्टिव करते है।
तो हर एक नई अपडेट आपको मोबाइल पर एसएम्एस के द्वारा या फिर ब्राउज़र नोटिफिकेशन के द्वारा दी जाती है। अगर हम बात करें इस वेबसाइट को तो यहाँ पर एडमिट कार्ड एंव आंसर सीट भी देखने को मिल सकती है।
वैसे ये कोई सरकारी वेबसाइट नही है लेकिन आपको पूरे भारत की सरकारी नौकरी की अपडेट और जानकारी इस वेबसाइट में मिल जायेगी।
9. Freejobalert.com –
अगर आप सरकारी जॉब देखना चाहते है तो Freejobalert.com आपके लिए काफी अच्छी साबित होगी। यहाँ आपको आपके राज्य के अनुसार सरकारी जॉब देखने को मिल सकती है।
इतना ही नही फॉर्म भी आपको यहाँ उपलब्ध करवाए जाते हैं। सरकारी जॉब सर्च वेबसाइट की लिस्ट में यह वेबसाइट नंबर एक पर है।
10. Ssc.nic.in
सरकारी जॉब इन्फॉर्मेशन देने वाली अनेक वेबसाइट में से यह सबसे अच्छी कह सकते हैं। यह सरकार द्वारा लॉन्च करी गई वेबसाइट है। यह जॉब न्यूज़ पोर्टल सभी सरकारी जॉब की जानकारी देती है।
हाँ अगर कोई अच्छा डेवेलपर हो तो इस वेबसाइट के डिजाइन में काफी बदलाव किये जाने चाहिए। यह अन्य वेबसाइट से कुछ दिखने में अलग है।
11. Indgovtjobs.in
Top Job Search Website की लिस्ट में Indgovitobs.in ने अपनी खास जगह बनाई है अपने आकर्षक डिजाइन और बहुत ही आसानी से सभी अपडेट इस वेबसाइट पर देखने को मिलते है।
सरकारी नौकरी की जानकारी आपको राज्य के अनुसार मिल सकती है। अगर आप सरकारी नौकरी की खोज कर रहे है यानि नई वैकेंसी देखना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके बहुत काम की है।
Final Conclusion –
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैने आपको Best Top 10 Job Search Website के बारे में जानकारी बताई हैं।
इस आर्टिकल में आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बताया है, जहा से आप गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब सर्च कर सकते है और अपने लिए जॉब पा सकते हैं।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल लगी होगी! फिर भी आपको इस आर्टिकल में कोई सवाल है या आप कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।