जन धन योजना खाता कैसे खोले? भारत सरकार देश में जनता के हित के लिए कई योजनाएं लाती है, इन्हीं योजनाओं में से एक है जन धन योजना। भारत के छोटे से छोटे गांवों एवं कस्बों तक बैंकिंग सुविधा पहुंचाने के लिए सरकार ने इस योजना को शुरू किया है।
इस योजना की शुरुआत उन गरीब लोगों के लिए की गई है जिनका किसी भी बैंक में अब तक खाता नहीं खुला है। अब देश का हर व्यक्ति इस योजना के तहत बिना किसी शुल्क के अपना खाता खुलवा सकता है।
इस योजना की शुरुआत उन गरीब लोगों के लिए की गई है जिनका किसी भी बैंक में अब तक खाता नहीं खुला है। अब देश का हर व्यक्ति इस योजना के तहत बिना किसी शुल्क के अपना खाता खुलवा सकता है। Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai?
जन धन योजना खाता कैसे खोले?
इस योजना के तहत भारत के करोड़ों लोगों ने बैंक में अपना खाता खुलवाया है। प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है (PM Jan Dhan Yojana kya hai), इसके नियम एवं शर्तें, पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ-साथ जन धन योजना खाता कैसे खोलें इस बारे में यहां हमने पूरी जानकारी साझा की है, जो जन धन योजना खाता खोलने और इसका लाभ उठाने में आपकी मदद करेगी।
जन धन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई जन धन योजना की मदद से भारत का हर नागरिक बिना किसी न्यूनतम राशि के मुफ्त में कुछ सामान्य डाक्यूमेंट्स के जरिए बैंक में अपना खाता खुलवा सकता है।
भारत में इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 28 अगस्त 2014 को हुई। इस योजना के तहत बैंक में न्यूनतम बैलेंस की आवश्यकता नहीं है। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खोले गए अकाउंट को जीरो बैलेंस अकाउंट भी कहा जाता है।
जन धन योजना का उद्देश्य क्या है?
सभी लोगों को बैंकिंग से संबंधित सुविधाएं प्राप्त होने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ प्राप्त हो, इसी उद्देश्य से इस योजना को शुरू किया गया है। जन धन योजना के तहत अब तक 40 करोड़ से अधिक लोगों का खाता खुल चुका है। PADDY के तहत लाभार्थी ₹5000 ओवरड्राफ्ट लेने की सुविधा भी प्राप्त कर सकते हैं।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने के क्या फायदे हैं?
यदि आप जन धन योजना के तहत खाता खुलवाते हैं तो आपको कई फायदे मिलेंगे, जो निम्नलिखित हैं –
- जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए व्यक्ति को बैंक अकाउंट में किसी भी प्रकार की न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को बिना किसी शुल्क के एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा। इस एटीएम का इस्तेमाल एटीएम की तरह किसी भी पीओएस मशीन, एटीएम मशीन या ऑनलाइन भुगतान के लिए उपयोग कर सकते हैं।
- इस योजना के तहत आपके खाते में रखे गए पैसे पर आपको 4% ब्याज भी मिलता है।
- जन धन योजना के तहत खोले गए खाते पर आपको एफडी और आरडी से संबंधित सभी सुविधाएं प्राप्त होती है।
- अन्य बैंकों की तरह जन धन योजना के तहत आपको मोबाइल बैंकिंग और एस एम एस अलर्ट से संबंधित सभी सुविधाएं दी जाती है।
- जन धन योजना के तहत ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट की मदद से आप आसानी से अपने बैंक अकाउंट को जोड़ सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत यदि आप खाता खुलवाते हैं तो देश में कहीं भी आप पैसे लेनदेन कर सकते हैं।
जन धन योजना के तहत मिलने वाले अतिरिक्त लाभ क्या हैं?
जन धन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को कई अतिरिक्त लाभ भी प्राप्त होंगे, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण निम्नलिखित हैं –
- दुर्घटना बीमा पॉलिसी: जन धन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 1 लाख रुपए की दुर्घटना बीमा पॉलिसी प्राप्त होगी। खाता धारक के आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
- जीवन बीमा पॉलिसी: सरकार द्वारा जन धन योजना के तहत जिन लोगों ने बैंक में अपना खाता खुलवा रखा है उन्हें 30,000 रुपए की जीवन बीमा पॉलिसी भी दी जाएगी। यदि खाता धारक की मृत्यु आकस्मिक ना होकर सामान्य परिस्थितियों में होती है तो उन्हें ₹30,000 दिए जाएंगे।
- ₹3,000 पेंशन की सुविधा: जन धन योजना खाता खोलने के बाद यदि आप ₹3,000 पेंशन की सुविधा प्राप्त करना चाहते हैं तो भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। पीएम मानधन योजना के सब्सक्रिप्शन को प्राप्त करने के बाद आपको पेंशन प्राप्त करने का अधिकार मिलता है। 18 साल से 40 साल की उम्र के व्यक्ति को 60 साल की उम्र तक प्रीमियम भरना होगा। 60 साल पूरा हो जाने के बाद प्रीमियम बंद कर देनी होगी। इसके बाद आपको ₹3,000 हर महीने पेंशन दी जाएगी जो आपके अकाउंट में आ जाएगी।
जन धन योजना खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज कौन-कौन से हैं?
PM Jan Dhan Yojana खाता खोलने के लिए आपको किसी विशेष दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि सामान्य दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से जन धन योजना खाता खुलवा सकते हैं।
जन धन योजना खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। यदि आपके पास आधार कार्ड संख्या नहीं है तो आपको अन्य दस्तावेज लगेंगे। इसके लिए जो भी दस्तावेज हैं, उनमें से आपको किसी एक की जरूरत होगी। ये निम्नलिखित हैं –
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
जन धन योजना खाता खोलने के लिए पात्रता क्या है?
जन धन योजना खाता खोलने के लिए लाभार्थी में निम्नलिखित बातें होनी चाहिए –
- लाभार्थी भारत का नागरिक होना चाहिए।
- व्यक्ति का किसी बैंक में अकाउंट नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है। यदि आधार कार्ड नहीं है तो वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक होना चाहिए।
- बैंक खाता खुलवाने वाले आवेदक की आयु कम से कम 10 वर्ष होनी चाहिए।
जनधन खाता कैसे खोलें?
यदि आप Jan Dhan khata kaise khole के बारे में नहीं जानते तो बता दें कि जनधन खाता खोलने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं में किसी भी एक का चयन कर सकते हैं। यहां हम जानेंगे जनधन खाता खोलने की ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के बारे में।
जन धन खाता खोलने का ऑनलाइन तरीका :
यदि आप घर बैठे जन धन खाता ऑनलाइन खुलवाना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे, जो निम्नलिखित हैं-
STEP 1: जनधन खाता खोलने के लिए सबसे पहले जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjdy.gov.in/ पर जाएं।
STEP 2 : इसकी वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक होमपेज दिखाई देगी। यहां आपको खाता खोलने का फॉर्म हिन्दी /खाता खोलने का फॉर्म अंग्रेजी के ऑप्शन दिखाई देंगे।
STEP 3 : आप जिस भाषा में जानकारी प्राप्त करने और फॉर्म भरने के लिए कंफर्टेबल हैं, उस ऑप्शन को क्लिक कर दें।
STEP 4: इनमें से एक ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर और एक नया पेज खुल जाएगा।
STEP 5 : इस पेज पर आपको पीएमजेडीवाय खाता फॉर्म मिल जाएगा। अब वहां डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
STEP 6: डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म को प्रिंट आउट निकाल लें और सभी जरूरी जानकारी भर दें।
STEP 7: अब इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक में जाकर जमा कर दें।
जन धन खाता खोलने का ऑफलाइन तरीका :
यदि आप बैंक में जाकर जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
STEP 1: सबसे पहले आपको अपने ऐसे नजदीकी बैंक में जाएं, जहां जन धन योजना के तहत खाता खोला जा रहा हो।
STEP 2: इसके बाद जनधन खाता खुलवाने से संबंधित सभी जानकारी बैंक संचालक से प्राप्त कर लें।
STEP 3 : इसके बाद उस बैंक से जनधन खाता खुलवाने हेतु जन धन योजना फॉर्म ले लें और उसमें पूछे गए सभी जानकारी को सही से भर दें।
STEP 4 : अब जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अर्थात जेरॉक्स कॉपी को फॉर्म के साथ अटैच कर दें और उसे जमा कर दें।
STEP 5 : इसके बाद आसानी से आपका बैंक अकाउंट खुल जाएगा और आप बैंक संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरी कर सकते हैं।
जनधन खाता खोलने के नियम एवं शर्तें क्या हैं?
जनधन खाता खोलने के लिए सरकार ने कुछ नियम एवं शर्तें रखे हैं, जो निम्नलिखित रुप से देखे जा सकते हैं –
- यदि आपने जनधन खाता खुलवा रखा है तो आप 1 महीने में सिर्फ 4 बार ही पैसे निकाल सकते हैं, चाहे बैंक से करें अथवा मोबाइल बैंकिंग से। इसमें पैसे जमा करने से संबंधित कोई सीमा नहीं है। यदि आप 4 बार से अधिक पैसे निकालते हैं, तो हर बार आपके अकाउंट से ₹10 काट लिए जाएंगे।
- इस योजना के तहत खाता खुलवाने पर 1 महीने में आप ₹10000 से अधिक आप अपने खाते से नहीं निकाल सकते।
- इसके अलावा जैसा कि अधिकतर बैंक में यह सुविधा दी जाती है कि आप चेक ड्राफ्ट की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं लेकिन चूंकि जन धन योजना में जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी गई है इसलिए इसमें आपको चेक ड्राफ्ट की सुविधा नहीं मिलती है।
- जन धन योजना के सबसे महत्वपूर्ण नियम एवं शर्तों में यह भी शामिल है कि आप 1 साल में 1 लाख रुपए से अधिक बैलेंस नहीं रख सकते। इसके अलावा आप एक ही बार में 50 हजार से अधिक रुपए भी अपने अकाउंट में नहीं डाल सकते हैं।
जन धन योजना के तहत लोन कैसे लें?
जन धन योजना के तहत यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको इसकी सुविधा भी मिल जाएगी। सरकार की इस योजना के तहत आज करोड़ों की संख्या में लोग अकाउंट खुलवा रहे हैं।
सरकार ने इसके तहत 10,000 रुपए का ओवरड्राफ्ट देने की भी सुविधा उपलब्ध करवाई है। यदि आप जन धन योजना के तहत अपना खाता खुलवाते हैं और बचत करते हैं तो आपकी पात्रता के हिसाब से आप को 10,000 रुपए के ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा मिलेगी।
अगर आप किसी तरह का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको बिजनेस शुरू करने के लिए जन धन योजना के तहत लोन भी मिल सकता है। यदि आप इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री जन धन योजना की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।
- Government Job Interview Tips: Interview कैसे दें?
- Education Loan कैसे मिलता है? एजुकेशन लोन के लिए Apply कैसे करें?
इसके अलावा आप बैंक में मौजूद बैंक कर्मचारियों से भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस लोन से आप अपने बिजनेस को शुरू भी कर सकते हैं या फिर अपने शुरू किए गए बिजनेस को आगे बढ़ा भी सकते हैं। लोन लेने में आपको बहुत अधिक दिक्कत नहीं होगी। आपको हर महीने छोटे-छोटे अमाउंट में लोन की किस्त भरने होगी। इस तरह से आप लोन लेकर उसे पूरा भी कर सकते हैं।
जन धन योजना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?
जन धन योजना से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में उपलब्ध करवाई है। इसके बावजूद यदि आप जन धन योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी भी तरह के प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। जन धन योजना हेल्पलाइन नंबर है-
1800 258 44 55
1800 102 44 55
FAQs : जन धन योजना खाता कैसे खोले?
Q: PMJDY फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर: PMJDY का पूरा नाम प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) है।
Q: जनधन योजना का उद्देश्य क्या है?
उत्तर : प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य भारत में प्रत्येक नागरिक को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ना और बिना किसी शुल्क के जीरो बैलेंस का खाता खुलवाना है।
Q: जन धन योजना के तहत कितने खाते खोले गए हैं?
उत्तर: जन धन योजना के तहत भारत में 10 अगस्त 2022 तक कुल 46.25 करोड़ खाते खोले गए हैं।
Q: जनधन योजना के तहत कितने रुपए तक का लोन ले सकते हैं?
उत्तर : जनधन योजना के तहत कोई भी व्यक्ति जिसने जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा रखा है, 10,000 रुपये तक का लोन ले सकता है।
निष्कर्ष :
हम उम्मीद करते हैं कि इस आर्टिकल के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन धन योजना से संबंधित सभी जानकारी आपको मिल गई होगी। यहां हमने प्रधानमंत्री जन धन योजना क्या है, प्रधानमंत्री जन धन खाता कैसे खोलें, इसके लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के बारे में बताया है।
इसके अलावा जन धन योजना के फायदे, इससे मिलने वाली सुविधा और हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में हमने इस आर्टिकल में सभी जानकारी साझा की है।
आप चाहें तो जन धन योजना के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह जानकारी अगर आपको पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जन धन योजना से संबंधित जानकारी मिल सके और वह भी इस योजना का लाभ उठा सकें।