आधारकार्ड चेक कैसे करे? (How To Check Aadhaar Card Online)
Aadhaar Card Kaise Check Kare? आज की तारीख में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण आईडी प्रूफ है, जिसमे आपसे जुड़ी सारी जानकारी शामिल हो जाती है। ऐसे में आधार कार्ड का होना बहुत ही जरूरी है।
यदि आपने नया आधार कार्ड बनवाने को दिया है और अभी उससे जुड़ी कोई अपडेट नहीं मिली है तो क्या आप भी अपने आधार कार्ड को चेक करना चाहते है?
तो आज आप सही जगह पर आए है। इस आर्टिकल में मैने आधार कार्ड को चेक करने को लेकर सारी जानकारी दी हुई है। तो आइए जानते है..
Online Aadhaar Card Kaise Check Kare?
दोस्तो यदि आपने अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए दिया है और अभी तक आपको अपने आधार से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली है तो अपने आगरा कार्ड से जुड़ी जानकारी जानने के लिए।
आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद ले सकते है। UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट की मदद से आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बना है या नही?
आधार कार्ड चेक करने के लिए तीन तरीके है जिसके बारे में मैने नीचे स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है। जिसे आप फॉलो कर सकते है।
आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी जानने के लिए या आधार कार्ड चेक करने के mainly 3 तरीके है..
- UIDAI Website से Aadhar Card को चेक करना।
- Aadhar App की मदद से Aadhar Card online चेक करना।
- SMS की मदद से आप आधार चेक कर सकते हैं।
तो आइए जानते है…
UIDAI Website की मदद से Aadhar Card कैसे चेक करे?
UIDAI ने ऑफिशियल अपनी वेबसाइट लॉन्च की है (https://uidai.gov.in/), जिसकी मदद से आप घर बैठे आधार कार्ड को चेक कर सकते है।
यहां पर आधार कार्ड चेक करने का कोई चार्ज नहीं है, यह एक ऑफिशियल फ्री वेबसाइट है और गवर्नमेंट वेबसाइट है।
इस वेबसाइट की मदद से आधार चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
Step 1: सबसे पहले अपने chrome browser में UIDAI वेबसाइट पर जाएं या फिर उसके लिए आप सीधा क्लिक करे।
Step 2: Website ओपन हो जाने के बाद आपको Get Aadhar के सेक्शन में क्लिक करना है और इसके बाद “Check Aadhar Card” का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अब आप उस पर क्लिक करें।
Step 3: अब एक और नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना Enrollment ID, Date/Time और captcha verification code डालना है। सभी जानकारी भरने के बाद आखिर में आपको Check Status बटन क्लिक करना है।
तो अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपके आधार कार्ड को लेकर सारी जानकारी दी हुई होगी। जिसमे आप चेक कर पाएंगे की आपका आधार कार्ड तैयार हुआ या नहीं हुआ?
तो दोस्त यह हुआ पहला तरीका की, UIDAI Website की मदद से Aadhar Card को कैसे चेक करे? आइए अब आगे दूसरे तरीको के बारे में जानते है।
Aadhar App की मदद से Aadhar Card Online कैसे चेक करे?
दोस्तो दूसरा जो तरीका है जिसमे आप आधार ऐप की मदद से अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन देख सकते हैं। यह ऐप भी एक ऑफिशियल ऐप है जिसे UIDAI ने लॉन्च किया है।
Aadhar App की मदद से आधार कार्ड चेक करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे:
Step 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है और यहां पर आपको “AADHAR APP” को सर्च करे। यही से आप आधार ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करे और इंस्टॉल कर लीजिए।
Step 2: आधार ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे। जैसे आप ऐप को ओपन करेगे तो आपसे कुछ परमिशन मगेगा जिसे आपको allow करना होगा।
Step 3: अब एक और नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर देना है। अपना मोबाइल नंबर देने के बाद “Get OTP” ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4: आपने जो मोबाइल नंबर डाला है इस नंबर पर एक एसएमएस आयेगा, उस एसएमएस में कुछ अंको का एक otp आएगा। इस otp को आपको यहां पर डालना है और “Submit OTP” पर क्लिक करे।
Step 5: अब आपका AADHAR APP ओपन हो जायेगा। जिसमे आधार कार्ड से जुड़े सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाते है। यहां पर आपको आधार कार्ड का चेक करने के लिए “Check Enrollment/Update Status” पर क्लिक करें।
Step 6: अब एक और नया पेज खुलेगा, जिसमे आपको अपना Enrollment ID, Date, Time और captcha code डालना है। सभी जानकारी भरने के बाद आखिर में आपको “Submit” बटन क्लिक करना है।
Step 7: सबमिट करने के बाद आपके आधार कार्ड का स्टेटस देखने को मिल जायेगा और आपके आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी भी आप यही देख पाएंगे।
यदि आपका आधार कार्ड तैयार हो चुका है तो आपको यहां पर Status: Complete लिखा हुआ मैसेज दिखाई देगा और नीचे डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दिखाई देगा।
यदि आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यही से डाउनलोड आइकन पर क्लिक करके यही से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसे आप डाउनलोड पर क्लिक करेगे आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp आएगा। उस otp को वेरिफाई कर लीजिए और “Submit” बटन पर क्लिक कीजिए।
Otp वेरिफाई करवाने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा और जब आप इस आधार कार्ड को फाइल को ओपन करेगे तो आपसे पासवर्ड मांगेगा।
तो यह पासवर्ड क्या होगा? आइए जानते है…
जैसे की आपका नाम सुरेश राणा है और आपकी जन्म तारीख 02-02-1998 हैं तो आपका पासवर्ड यह रहेगा- “SURESH1998” तो आपका पासवर्ड भी आपके नाम और आपकी जन्म तिथि की साल मिलाकर आपका पासवर्ड होगा।
तो दोस्त AADHAR APP की मदद से आधार कार्ड चेक करना बहुत ही आसान है। आप इस तरीके को अपनाकर भी आधार कार्ड को डिटेल चेक कर सकते हैं।
SMS की मदद से आप आधार चेक कैसे कर सकते हैं?
यदि आपको इंटरनेट के माध्यम से आधार कार्ड चेक करना थोड़ा कठिन लगता है तो आप SMS की मदद से आप आधार चेक कर सकते हैं।
अपने आधार कार्ड को SMS की मदद से चेक करने के लिए आप एक SMS भेज कर पता लगा सकते हैं। जिसके लिए सबसे पहले आप मैसेज बॉक्स को खोले।
यहां पर आप टाइप करे की, UID STATUS <Enrollment No> और इस मैसेज को आप “51969” नंबर पर भेज दीजिए।
- SBI Mutual Fund क्या हैं? एसबीआई म्यूचुअल फंड में Invest कैसे करें?
- कक्षा 12वी के बाद क्या करें? जाने एयर होस्टेस कैसे बनें?
बाद में आपको आपके आधार कार्ड का स्टेटस का मैसेज मिल जायेगा और आप इस तरह से SMS की मदद से अपने आधार कार्ड के चेक कर सकते हैं।
Final Conclusion –
So Guys आज की इस पोस्ट में आपने जाना की आधार कार्ड चेक कैसे कर सकते हैं और उससे जुड़ी जानकारी जानी।
आधार कार्ड चेक करने के लिए मैने आसान से 3 तरीके भी बताए है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं और आसानी से अपने आधार कार्ड के status को चेक कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में आधार कार्ड चेक कैसे करे से जुड़ी सारी जानकारी देने की कोशिश की है। फिर भी इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल है।
तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आज की यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। हमे उम्मीद है कि आपको यह Aadhaar Card Kaise Check Kare? ऐसे ही जानकारियों के लिए यहां आते रहें। धन्यवाद।।
Frequently Asked Questions (FAQ)
Q: आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी फ़ोन नंबर क्या है?
Answer: आधार कार्ड स्टेटस इन्क्वारी फ़ोन नंबर 1947 है। यह टोल फ्री नंबर है।
Q: आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे?
Answer: आधार कार्ड का स्टेटस हम तीन तरीके से देख सकते है:
1. UIDAI Website से Aadhar Card को चेक कर सकते है।
2. Aadhar App की मदद से Aadhar Card online चेक कर सकते हैं।
3. SMS की मदद से आप आधार चेक कर सकते हैं।उपर बताए गए तीन तरीको से आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Q: आधार कार्ड में enrollment ID क्या होती है?
Answer: जब आप आधार केंद्र पर अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए जाते है या आधार में जानकारी को अपडेट करवाने के लिए जाते है तो आपके एक acknowledgement slip दी जाती है। जिसमे 14 digit का एक नंबर होता है। जिसे enrollment ID कहा जाता है।