मुंबई में घूमने वाली सबसे अच्छी जगह (Best Places To Visit In Mumbai) दोस्तों हमारे देश में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसने आज तक मुंबई का नाम ना सुना हो. मुंबई हमारे देश के ही प्रसिद्ध शहरों में से एक है. मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी है हम आपको बता दें कि मुंबई को सपनों का शहर भी कहा जाता है.
हमारे देश के अलग अलग स्थानों से हजारों व लाखों लोग मुंबई को घूमने के लिए आते हैं. हम आपको बता दें कि हमारे देश के सभी बॉलीवुड अभिनेता मुंबई शहर में ही रहते हैं.
यदि आप अपने परिवार के साथ मुंबई घूमने का विचार बना रहे हैं तो आज का यह Article आपके लिए ही है. दोस्तों 1995 में बॉम्बे से मुंबई बना ये शहर बहुत से अद्भुत स्थानों व वस्तुओं के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है.
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको मुंबई में घूमने सबसे अच्छी जगहों (Places to visit in Mumbai) जैसे- मरीन ड्राइव, गेटवे ऑफ़ इंडिया, जुहू बीच, हाजी अली दरगाह व श्री सिद्धि विनायक मन्दिर आदि के बारे में बताने वाले हैं.
Top 10 Best Places To Visit In Mumbai
1. मरीन ड्राइव (Marine Drive)
मरीन ड्राइव को हम मुंबई की सबसे खुबसूरत रोड कहें तो यह गलत नहीं होगा. Marine drive 3 किलोमीटर लम्बी व 6 मार्ग वाली एक रोड है जो दक्षिण मुंबई से उत्तर मुंबई तक फैली हुई है. हम आपको बता दें कि मरीन ड्राइव का निर्माण वर्ष 1915 में शुरू किया गया था व इसका निर्माण वर्ष 1920 में पूरा हुआ था.
मरीन ड्राइव मुंबई के कुछ प्रमुख पर्यटल स्थानों में से एक है. मरीन ड्राइव में आपको सूर्यउदय व सूर्यअस्त का मनोहारी द्रश्य देखने को मिलता है.
दोस्तों मेरा यकीन मानना कि ताड़ के पेड़ों से घिरा मरीन ड्राइव आपको बहुत ही पसंद आएगा.
2. गेटवे ऑफ़ इंडिया (Gateway Of India)
यदि आपने मुंबई में गेटवे ऑफ़ इंडिया नहीं देखा तो आपकी यात्रा अधूरी मानी जाएगी. यह मुंबई के साथ साथ हमारे देश की भी एक बहुत प्रसिद्ध जगहों में से एक है. यह भारत का एक ऐतिहासिक स्मारक है जो होटल ताज महल के ठीक सामने स्थित है. Gateway Of India एक बड़ा सा द्वार (दरवाजा) है जिसकी उंचाई 26 मीटर यानि 85 फीट है.
हम आपको बता दें कि Gateway of India का निर्माण राजा-सम्राट जॉर्ज पंचम और महारानी मैरी के भारत आने के उपलक्ष पर किया गया था. यदि आप कभी भी मुंबई घूमने जायें तो इस स्थान में अवश्य ही जाएं.
3. जुहू बीच (Juhu Beach)
आपने मुंबई के जुहू बीच के बारे में कभी न कभी अवश्य ही सुना होगा. यह एक पिकनिक स्थल है. हम आपको बता दें कि यह नोर्थ मुंबई से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. जुहू बीच अरब सागर के सुन्दर समुद्र तट में बसा हुआ है. हम आपको बता दें कि यदि आप मुंबई में जुहू बीच में घुमने के लिए जाते हैं तो आप इस बीच के सूर्यअस्त का द्रश्य देखना न भूलें. इस बीच का Sunset (सूर्यअस्त) का द्रश्य बहुत ही मनोहारी है.
4. हाजी अली दरगाह (Haji Ali Dargah)
दोस्तों हम आपको बता दें कि हाजी अली दरगाह मुंबई के कुछ पवित्र धार्मिक स्थानों में से एक है. यह दरगाह मुंबई के दक्षिणी भाग में वर्ली के तट पर एक टापू पर स्थित है. हम आपको बता दें कि हाजी अली दरगाह इस्लाम के सबसे प्रसिद्ध स्थानों में से एक है इस स्थान में आपको प्राचीन इस्लामिक वास्तुकाल शैली देखने को मिलती है.
यह दरगाह पीर हाजी अली बुखारी को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि हाजी अली मक्का की यात्रा पर निकले थे वहाँ उनका निधन हो गया, परन्तु चमत्कार से उनका ताबूत समुन्द्र में बहता हुआ मुंबई के तट पर आ पहुंचा और इस तरह इस प्रसिद्ध दरगाह का जन्म हुआ.
दोस्तों यदि आप कभी भी मुंबई घूमने के लिए जाते हैं तो इस पवित्र स्थान में जाना मत भूलिएगा.
5. श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर (Shri Siddhi Vinayak Ganapati Temple)
दोस्तों आपने मुंबई में श्री सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर के बारे में अवश्य ही सुना होगा. हम आपको बता दें कि यह मुंबई सबसे प्रसिद्ध गणेश भगवान का मंदिर है. श्री सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर में देश के अलग अलग हिस्सों से, यहाँ लोग हजारों व लाखों की संख्या में आते हैं.
श्री सिद्धि विनायक मन्दिर का नाम देश के सबसे अमीर मन्दिरों में भी शामिल है. श्री सिद्धि विनायक गणपति मन्दिर की मान्यता है कि जो कोई श्रद्धालु इस मन्दिर में सच्चे मन से गणेश भगवान से जो मांगता है वह उसे प्राप्त होता है.
आप यदि जब कभी भी मुंबई जायें तो इस पव्रित्र स्थल में जाना ना भूलिएगा.
6. रेड कारपेट वैक्स म्यूजियम (Red Carpet Wax Museum)
रेड कार्पेट वैक्स म्यूजियम भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय वैक्स म्यूजियम है. जब आप इस म्यूजियम में जाते हैं तो आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी रेड्कार्पेट इवेंट में शामिल है. हम आपको बता दें कि रेड कार्पेट वैक्स म्यूजियम में बड़े बड़े खिलाडियों, संगीतकार, वैज्ञानिकों व अन्य बड़ी हस्तियों की मूर्तियां है. इन मूर्तियों को देखने में आपको ऐसा प्रतीत होगा कि वह बड़ी हस्ती आपके सामने ही है.
दोस्तों मेरा यकीन माने यह म्यूजियम बहुत ही बढ़िया जगह है. आपको इस स्थान को अवश्य ही घूमना चाहिए.
7. एलीफैंटा केव्स (Elephanta Caves)
दोस्तों एलीफैंटा केव्स मुंबई की कुछ प्राचीन स्थानों में से एक है इसका निर्माण 5 वी से 8 वी शताब्दी के बीच हुआ था. यह Caves (गुफाएं) मुंबई बन्दरगाह के धर्मपुरी और एलीफेंटा द्वीप पर स्थित है.
हम आपको बता दें कि एलीफैंटा केव्स दो द्वीपों में स्थित है, जिसमें एक द्वीप में दो बौद्ध गुफाएं व दूसरे द्वीप में सात हिन्दू गुफाएं है. एलीफैंटा द्वीप को यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया है.
यदि आपको मुंबई में प्राचीन वास्तु शैली देखने का मन है, तो आपको इस जगह में जरुर जाना चाहिए. इस स्थान में आपको प्राचीन वास्तु कला देखने को मिलती है.
8. बांद्रा-वर्ल्ड सी लिंक (Bandra-World Sea Link)
बांद्रा-वर्ल्ड सी लिंक ब्रिज मुंबई के बांद्रा (पश्चिमी छोर) को मुंबई के वर्ली (दक्षिणी छोर) से जोड़ता है. हम आपको बता दें कि इस ब्रिज की लम्बाई 5 किलोमीटर है. इस ब्रिज पर प्रतिदिन लगभग 45,000 गाडियां चलती है.
बांद्रा-वर्ल्ड सी लिंक ब्रिज में आपको सूर्यअस्त (Sunset) का द्रश्य बहुत ही अद्भुत देखने को मिलता है. यदि आप मुंबई जा रहें है तो एक बार इस ब्रिज का सूर्यअस्त को अवश्य देखें.
9. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Terminus)
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हम आपको बता दें कि छत्रपति शिवाजी टर्मिनस को पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से भी जाना जाता था. वर्ष 1996 में इसका नाम हमारे देश के महान राजा छत्रपति शिवाजी के नाम पर रख दिया गया.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक पुरातन रेलवे स्टेशन है, जिसका निर्माण वर्ष 1887 में अंग्रेजो द्वारा किया गया था. इस रेलवे स्टेशन में आपको सुन्दर वास्तुकला देखने को मिलती है, हम आपको बता दें कि इस रेलवे स्टेशन में कुल 18 प्लेटफार्म है.
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस 24 घंटे खुला रहता है व इसका प्रवेश शुल्क भी शून्य है. दोस्तों छत्रपति शिवाजी टर्मिनस बहुत ही अच्छी घूमने की जगह है यदि आप मुंबई जाने का विचार बना रहें है तो इस स्थान में जाना मत भूलिएगा.
10. संजय गाँधी नेशनल पार्क (Sanjay Gandhi National Park)
दोस्तों यदि आपको मुंबई में किसी वन्य जीव को देखने की इच्छा है तो आप संजय गाँधी पार्क में जा सकते हैं. संजय गाँधी पार्क मुंबई से लगभग 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. हम आपको बता दें कि यह पार्क वन्य प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
इस नेशनल पार्क में आपको सांभर, हिरण, साही, सुअर , तेंदुए, हाथी, बाघ, भालू और चार सींग वाले मुर्गा (Horned chickens) आदि वन्य जीव देखने को मिलते हैं. इस नेशनल पार्क में आप मिनी ट्रेन में घूम कर सभी वन्य जीवों को देखने का आनंद उठा सकते हैं.
हम आपको बता दें कि यह पार्क हफ्ते के 1 दिन, सोमवार को बंद रहता है. यह पार्क सुबह 7.30 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुला रहता है. इस पार्क की प्रवेश शुल्क (Entry fees) केवल 48 रूपए है. आपको मुंबई में यह नेशनल पार्क को जरुर देखना चाहिए.
मुंबई में घूमने से सम्बंधित कुछ जानकारी
दोस्तों आपके मन में यह सवाल जरुर होगा कि मुंबई में केवल इस article में बताई गई जगह ही घूमने लायक है, लेकिन ऐसा नहीं है दोस्तों हमने आज आपको Mumbai top 10 best places के बारे में बताया है.
दोस्तों हम आपको बता दे कि मुंबई में घूमने की बहुत सी जगह है लेकिन आज हमने आपको मुंबई की 10 सबसे अच्छी जगहों के बारे में बताया है.
- Swami Vivekananda Biography In Hindi
- NCERT क्या है? NCERT का फुल फॉर्म क्या है?
- रतन टाटा के बारे में 15 रोचक तथ्य
हम आपको बताना चाहते हैं कि हमने आपको अभी तक जितनी भी मुंबई में घूमने की जगह बताई हैं वह सभी Unique places to visit in Mumbai, best places to visit Mumbai for couples व places to visit in Mumbai for kid आदि के अन्दर ही शामिल है.
Conclusion
दोस्तों, आज के इस Article को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आज के इस Article में हमने आपको मुंबई में घुमने की कुछ Best places (जगहों) के बारे में बताया है, इन places को आप अपने परिवार या अपने दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल की मदद से मुंबई की अच्छी जगहों में घूम पाएंगे.
यदि आज का यह आर्टिकल आप को पसंद आया हो तो हमारे Page को अवश्य follow करें.