अपना Business कैंसे Start करें?, वर्तमान समय में व्यक्ति नौकरी करने से अच्छा अपना छोटा – मोटा Business करने के बारे में सोचने लगा है क्योंकि आज के समय में अच्छी नौकरी का मिलना कठिन होते जा रहा है और फिर वर्तमान समय में आप स्वयं का Business start कर नौकरी से आधिक पैसे कमा सकते हैं.
आज के समय में आपको Business करने के लिए किसी भी बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं है. Business को आप छोटे स्तर पर भी प्रारंभ कर सकते है. आप अपने क्षेत्र में या फिर ऑनलाइन कम निवेश में अपना Business start कर सकते हैं.
आज के समय में Business किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है चाहे वह व्यक्ति शहर का हो या फिर गाँव का, आप अपने business को किसी भी स्थान से शुरू कर सकते हैं.
आज के इस लेख में हम आपको अपना Business Kaise Start Kare? के बारे में बताने जा रहें हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से अपना Business start कर सकते हैं.
अपना Business कैंसे Start करें? (How to Start Own Business in Hindi)
तो चलिए दोस्तों हम अलग अलग तरीकों के Businesses के बारे में आपको बताते हैं, यहाँ हमने लगभग सारे Business ऐंसे बताये हैं जिन्हें आप कम निवेश एवं ज्यादा निवेश दोनों से ही शुरू कर सकते हैं.
साथ ही हमने यहाँ पर अलग अलग ऐंसे Businesses बताए हैं जिन्हें आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं, ऑनलाइन कर सकते हैं अथवा आप गाँव में रहते हैं तो वहां से भी कर सकते हैं.
छोटा Business कैसे Start करें? (How to Start Small Business)
आज के समय में छोटे Business से भी अधिक लाभ कमाया जा सकता है. Small business में हमें कम निवेश (Investment) में आधिक लाभ प्राप्त होता है.
छोटा Business start करने के बहुत से तरीके हैं. आज हम आपको Top 5 Small business ideas के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. सैलून (Salon)
यदि आप एक कम लागत पर एक छोटा Business start करना चाहते हैं तो आपके लिए salon business एक अच्छा option हो सकता हैं. Salon business का अच्छी location पर होना आवश्यक है. अच्छी location से आपके पास customer की संख्या ज्यादा होती हैं.
2. कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes)
Coaching classes एक अच्छा small business माना जाता हैं. इसमें आप अपनी रूचि के अनुसार बच्चों को coaching पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं. इसे आप अपने घर पर ही शुरू कर सकते हैं,
3. फोटोग्राफी (Photography)
Photography एक अच्छा small business हो सकता है. इसमें आप अपनी photography skill से अच्छे पैसे कमा सकते हैं. यह बहुत ही लाभदायक Small business हैं इसे आप एक छोटी सी दुकान से शुरू कर सकते हैं.
4. चाय की दुकान (Tea Stall)
यदि आप सबसे कम लागत पर एक Small business start करना चाहते है तो आपके tea stall एक बहुत ही अच्छा option को सकता हैं. यह अब तक का सबसे ज्यादा लाभ कमाने वाला Business है
5. बुटीक स्टोर (Boutique Store)
यह देश का सबसे लोकप्रिय Small business हैं. जिसे भारतीय महिलाओ के द्वारा अधिक किया जाता हैं. इसे आप अपने घर पर ही छोटे पैमाने से शुरू कर सकते हैं.
गाँव में कौन सा बिज़नेस करें? (What Business to Do In Village)
कुछ Business location या स्थान पर आधारित होते हैं. आप उन्हें किसी भी स्थान में नहीं कर सकते हैं. जैसे Shopping mall, car showroom ये मुख्यता शहर पर आधारित business होते हैं.
उसी प्रकार Agriculture, beekeeping (मधुमक्खी पालन) ये business गाँव पर आधारित होते हैं.
गाँव में Business करने के बहुत से तरीके हैं पर आज हम आपको कुछ ऐसे Business ideas के बारे में बताने वाले है जिनकी मदद से आप गाँव में भी अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते हैं.
1. मुर्गी पालन, पोल्ट्री फार्म (Poultry Farm)
मुर्गी पालन एक लाभदायक Business होता है. इस Business को कम पढ़े लिखे व्यक्ति द्वारा भी किया जा सकता है. इस Business को करने के लिए आपको किसी बड़े निवेश की आवश्यकता नहीं होती हैं आप इसे कम निवेश में भी स्टार्ट कर सकते हैं.
2. अचार, पापड़ का बिज़नेस (Pickle Business)
अचार, पापड़ का बिज़नेस एक बहुत ही लाभदायक दायक है इसमें आपकी लागत बहुत ही कम होती हैं. इस बिज़नेस को आप गाँव में बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते है.
3. मोटरसाइकिल रिपेयर शॉप (Motorcycle repairing shop)
मोटरसाइकिल रिपेयरिंग शॉप गाँव में एक प्रचलित बिज़नेस है. यह कम लागत में सबसे आधिक लाभ देने वाला बिज़नेस हैं. यह बिज़नेस बहुत ही छोटे स्तर पर स्टार्ट किया जा सकता है.
इस बिज़नेस को करने के लिए आपके पास मोटरसाइकिल को रिपेयर करने के कुछ Tool (उपकरण) का होना आवश्यक है.
4. डेरी फार्म (Dairy farm)
Dairy farm या दूध का बिज़नेस अब तक का सबसे पुराना एवं लोकप्रिय बिज़नेस यह ज्यादातर गाँव में ही किया जाने वाला बिज़नेस है. इसे व्यक्ति छोटे व बड़े दोनों स्तर पर कर सकता है.
इस Business को आप बहुत ही कम लागत में अपने गाँव में start कर सकते हैं.
5. तेल मिल (Oil mill)
तेल मिल गाँव के लिए एक अच्छा बिज़नेस हो सकता हैं. तेल मिल में अन्य बिज़नेस के मुकाबले लागत थोड़ी ज्यादा होती हैं, पर यह एक लाभदायक बिज़नेस हैं. आप चाहें तो इसे छोटे स्तर पर भी स्टार्ट कर सकते हैं.
Online Business कैंसे Start करें? (How to Start An Online Business in Hindi)
यदि आप घर में रहकर किसी Business को शुरू करना चाहते हैं तो आप उसे इंटरनेट की सहायता से Online भी कर सकते हैं.
Online Business में आप अपने product को social media platform या किसी e-commerce वेबसाईट के द्वारा customer को बेच कर अपना business start कर सकते हैं.
Facebook , instagram जैसी social media platform की मदद से आप online business कर सकते हैं. साथ ही आप Amazon , flipkart , myntra आदि e-commerce वेबसाइट में अपने product को बेच कर ऑनलाइन बिज़नेस कर सकते हैं.
- B.Ed स्पेशल एजुकेशन कोर्स कैसे करें? बी.एड करने के लिए ये है टॉप कॉलेज
- कक्षा 12वी के बाद क्या करें? जाने एयर होस्टेस कैसे बनें?
आप चाहें तो अपने Products बेचने के लिए website बना सकते हैं एवं आप अपनी वेबसाइट की मदद से अपने product को दुनिया के किसी भी देश में बेच सकते हैं.
1. व्यापार प्रोफ़ाइल (Business Profile)
आप अपने बिज़नेस को कम निवेश से भी शरू कर सकते हैं. आप चाहें तो Clothes, shoes, cup आदि product को अपने Business को start करने के लिए उपयोग कर सकते हैं. आप इन Product की मदद से कम निवेश में अपना business start कर सकते हैं.
आप चाहें तो Google में अपनी business profile बना कर अपने business को तेजी से बढ़ा सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने product को customer को दिखा कर अपनी ब्रिक्री को तेजी से बढ़ा सकते हैं.
2. ऑनलाइन स्टोर (Online Store)
Online store में आप अपने किसी भी प्रकार के product जैसे Clothes, shoes, bag आदि को sale कर अपने business को start कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एक E–commerce वेबसाइट बना कर उसमे अपने products list करने होते हैं.
Online store की मदद से आप अपने किसी भी प्रकार के बिज़नेस को स्टार्ट कर उसे तेजी से बढ़ा सकते हैं.
घर से बिज़नेस कैसे शुरू करें? (How to Start Business From Home)
वर्तमान समय में आपको Business करने के लिए किसी बड़ी दुकान या शोरूम की आवश्यकता नहीं है. आप अपने Business को अपने घर से ही start कर सकते हैं.
घर पर Business करने के बहुत से तरीके हैं, पर आज हम आपको top 5 business ideas बताने वाले हैं. जिसकी मदद से आप घर पर ही business कर सकते हैं.
1. किराने की दुकान (Grocery Shop)
Grocery shop या किराना दुकान भारत का सबसे लोकप्रिय home business हैं. आपने यह जरुर देखा होगा कि एक मोहल्ले में किसी न किसी के घर में किराना दुकान आवश्य होती है. यदि आपके घर की location अच्छी है तो आप यह business start कर सकते हैं.
2. सौर व्यापार (Solar Business)
यदि आप अपने घर बैठे कोई business start करना चाहते है तो सोलोर business आपके लिए एक अच्छा option हो सकता है. इसमें आप अपने घर से सौर उपकरण को बेच अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं.
3. अगरबत्ती व्यवसाय (Incense Stick Business)
अगरबत्ती का व्यापार एक कम लागत में शुरू किया जाने वाला Business है इसको आप अपने घर पर ही छोटे पैमाने में start कर सकते हैं.
इस Incense stick business को करने के लिए आपके पास अगरबत्ती बनाने की मशीन व कुछ कच्चा पदार्थ की आवश्यकता होती है. इन मशीन व कच्चा पदार्थ की लागत बहुत ही कम होती है.
4. टिफिन सेवा (Tiffin Service)
Tiffin service भारत में सबसे लोकप्रिय Home business है. इस Business में आप customer को भोजन प्राप्त करा कर उससे पैसे लेते हैं.
यह अब तक का सबसे किफायती Home business है जिसे भारतीय महिलाओं द्वारा अधिक किया जाता है.
5. बेकरी व्यवसाय (Bakery Business)
Bakery business को आप अपने घर में ही शुरू कर सकते हैं. यह एक लाभदायक बिज़नेस होता है. जिसे आप छोटे स्तर से शुरू कर बड़े स्तर पर भी कर सकते हैं.
इस Business में आप अपने द्वारा बनाये गये बेकरी आइटम को बेच कर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं.
50,000 में कौन सा बिज़नेस स्टार्ट करें? (Which Business to Start With 50,000)
आइये कुछ ऐंसे Business के बारे में जानते हैं जिन्हें 50,000 रूपए तक की लागत में शुरू किया जा सकता है.
1. मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile Repairing Shop)
Mobile repairing shop एक बहुत अच्छा बिज़नेस है. इसे आप 50,000 या उससे भी कम निवेश में Start कर सकते हैं.
इसे आप बहुत छोटे स्तर पर Start कर सकते हैं. इस बिज़नेस को करने के लिए आपको कुछ उपकरणों की आवश्यकता होती है, जिसकी मदद से आप Mobile को repair कर सकते हैं.
2. कपड़े की दुकान (Clothing Shop)
यदि आप 50,000 रु में किसी दुकान को खोलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए कपड़ो की दुकान एक अच्छा Option हो सकता है.
Clothing shop या कपड़े का बिज़नेस बहुत की लाभदायक बिज़नेस हैं, जिसे आप 50,000 रु तक के निवेश में Start कर सकते हो.
3. ऑनलाइन दुकान (Online Shop)
Online shop का business एक बहुत ही अच्छा business हैं. इसको आप 50,000 या उससे कम निवेश में भी स्टार्ट कर सकते हैं. इसको आप एक छोटी सी दुकान में भी शुरू कर सकते हैं.
वर्तमान समय में सभी काम Online हो रहे हैं, जिसके कारण online shop की भी डिमांड बढ़ती जा रही है. इसको करने के लिए आपके पास computer या laptop एवं इन्टरनेट का होना जरुरी होता है.
4. कार वॉश सेंटर (Car Wash Center)
आप 50,000 या उससे कम निवेश में गाड़ी धुलाई सेण्टर स्टार्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको प्रेशर मोटर व बिजली कनेक्शन की आवश्यकता पड़ेगी.
इस बिज़नेस में आप कार या मोटरसाइकिल को धोकर पैसे कमा सकते हैं. यह बहुत ही लाभदायक बिज़नेस हैं. जिसे आप 50,000 या उससे कम लागत में स्टार्ट कर सकते हैं.
Conclusion –
आज के इस Article “अपना Business कैंसे Start करें? How to Start Own Business in Hindi” में हमने आपको घर से बिज़नेस कैसे शुरू करें, ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करें, 50,000 में कौन सा बिज़नेस करें आदि के बारे में बताया हैं.
- Admit Card कैसे निकाले? और डाउनलोड करे?
- PFMS Kya Hai? यह कैसे काम करता हैं और PFMS के लाभ क्या हैं?
- Roll number कैसे निकाले?
हम उम्मीद करते हैं की आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस article की मदद से आसानी से अपना business start कर सकते हैं. ऐंसी ही महत्वपूर्ण जानकारियां पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें.