Government New Schemes 2022: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हमारे देश के नागरिकों के लिए कुछ सरकारी नई योजनायें (New government schemes) बनायीं गई हैं. इन योजनाओं का लाभ उठा कर आप अपने जीवन स्तर में वृद्धि कर सकते हैं.
सरकार द्वारा कुछ ऐसी योजनायें चलायी जा रही हैं, जिससे कि देश के गरीब किसान, बेरोजगार युवा एवं वृद्धजन आदि इन योजनओं का लाभ उठा कर अपनी स्थिति में सुधार कर सकते हैं.
सरकार ने वर्ष 2022 में गरीबों को ध्यान में रखकर उनके लिए गरीब कल्याण योजना बनाई है. गरीब व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाकर मुफ्त में अनाज प्राप्त कर रहे हैं. गरीब कल्याण योजना के द्वारा कोरोना काल में भी गरीबों को मुफ्त में अनाज दिया गया था.
सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएँ चलायी जा रही हैं, इन योजनाओ की मदद से पूरे देशवासियों को लाभ मिल रहा है.
आज के इस Article में हम आपको सरकार द्वारा बनायीं गई कुछ ऐसी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. आप इस Article की मदद से सरकारी योजनाएँ (Government New Schemes) के बारे में जान कर उसका लाभ उठा सकते हैं.
Government New Schemes 2022
वर्ष 2022 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ योजनाएँ बनाई गई हैं, इन योजनाओं की मदद से देश के गरीब व्यक्ति, किसान, अपाहिज व्यक्तियों एवं महिलाओं आदि को आर्थिक रूप से मदद प्राप्त कराई जा रही है.
आज हम आपको कुछ ऐसी सरकारी योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं.
1. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम व्यापारों को बढ़ावा देना होता है.
इस योजना के तहत आपको 50,000 से 10,00,000 रुपये तक का लोन आसान शर्तो में प्राप्त हो जाता है. जब आप मुद्रा लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको एक मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है जो कि आपके लिए एक डेबिट कार्ड की तरह काम करता है.
मुद्रा लोन का सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद आपको अपना एक खाता खोलना पड़ता है, जिसके साथ आपको मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है. आप अपने मुद्रा कार्ड का उपयोग लोन राशि को निकालने के लिए कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के 3 प्रकार होते हैं –
- शिशु लोन – 50,000
- किशोर लोन – 50,000 से लेकर 5,00,000
- तरुण लोन – 50,000 से लेकर 10,00,000
2. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का उद्देश्य यह है, कि देश में कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे. इस योजना के तहत गरीब व्यक्ति को 5 किलोग्राम तक अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन प्राप्त हुआ है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड का होना अनिवार्य है, आप बिना राशन कार्ड के इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोग ही उठा सकते हैं.
3. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी एवं ग्रामीण)
पीएम आवास योजना के द्वारा शहरों एवं ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब या निर्धन लोगों को घर बनवाने के लिए एक राशि प्रदान की जाती है.
शहरी क्षेत्र में यह राशि अधिक व ग्रामीण क्षेत्र में यह राशि कम होती है. इस योजना के द्वारा देश में 2020 – 21 में 33.99 लाख, 25 नवम्बर 2021 तक 26.20 लाख एवं 2021 – 22 में 4.99 लाख मकान का निर्माण कराया गया है.
4. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जो महिलायें गरीबी रेखा (बीपीए) के नीचे आती हैं उन महिलाओं को सरकार द्वारा गैस कनेक्शन दिया जाता है.भारत में अभी तक 3 वर्षों में 5 करोड़ कनेक्शन गरीब महिलाओं को दिए जा चुके हैं.
5. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत सूक्ष्म व्यापारियों (सब्जी वाले, चाय वाला आदि) को 10,000 रु तक लोन बिना किसी गारंटी के साथ दिया जाता है. इस लोन को चुकाने की अवधि 1 वर्ष की है.
पहली लोन की राशि चुकाने के बाद आप 20,000 रु तक का लोन बिना किसी गारंटी के साथ प्राप्त कर सकते हैं, दूसरे लोन को चुकाने के बाद आपको 50,000 रु तक की राशि लोन में मिल सकती है.
6. आयुष्मान भारत योजना
आयुष्मान भारत योजना में देशवासियों को स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा प्राप्त कराई जाती है. आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवार को केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है.
7. प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के द्वारा लाभार्थी को पेंशन प्रदान की जाती है. इस योजना में आवेदन कर आप अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. यह एक प्रकार का उपाय है जो कि आपके भविष्य को सुरक्षित करता है.
8. मनरेगा योजना
मनरेगा योजना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवार को 100 दिन का रोजगार प्राप्त कराया जाता है, जिससे कि वह अपनी जीविका चला सकें. मनरेगा योजना का मुख्य उदेश्य है कि रोजगार हेतु अन्य शहरों में होने वाले पलायन को रोका जा सके.
9. लेबर कार्ड योजना
लेबर कार्ड योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों का दुर्घटना बीमा किया जाता है, इस दुर्घटना बीमा के लिए उन्हें किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है.
यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना से हो जाती है तो उस दशा में उसके परिवार को 1 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है.
सामान्य मृत्यु की दशा में यह राशि 30,000 रु तक की होती है, आंशिक अपंगता पर यह राशि 37,500 व पूर्ण अपंगता पर यह राशि 75,000 रुपए तक की होती है.
10. किसान सम्मान निधि योजना
किसान सम्मान निधि योजना सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करना है. केन्द्र सरकार समय समय पर ऐंसी योजनायें लाती रहती है, जिससे कि किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके.
किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खाता में प्रत्येक वर्ष 6,000 रुपये डाले जाते हैं. यह राशि साल में तीन बार 4 महीने की अवधि में किसानों को प्राप्त होती है.
11. रेल कौशल विकास योजना
रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत व्यक्ति की शिक्षा पूरी होने के बाद उसे कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाता है. इस प्रशिक्षण की सहायता से युवा वर्ग उद्योगों में रोजगार प्राप्त कर सकेंगे. रेल कौशल विकास योजना का संचालन रेल मंत्रालय द्वारा किया जाता है.
सरकारी योजनाओं के उदेश्य (Objectives of Government Schemes)
सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं का कुछ विशेष उद्देश्य होता है, सरकार किसी भी योजना को बनाने से पूर्व उसके उदेश्य का निर्धारण अवश्य करती है. इन योजनओं का मुख्य उद्देश्य देश की समस्या को दूर करके देश का विकास करना होता है.
आज हम आपको सरकारी योजनाओ के उदेश्य के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. रोजगार में वृद्धि करना
सरकारी योजनाओं का एक मुख्य उदेश्य देश में रोजगार की वृद्धि कर बेरोजगारी को कम करना है. सरकार अपनी कुछ योजनाओं को इस प्रकार से बनाती है, जिससे उस योजना का लाभ लेने से युवाओं को रोजगार मिल सके.
2. जीवन स्तर में वृद्धि
किसी भी देश में योजना बनाने से पूर्व उस देश का जीवन स्तर को ध्यान में रखा जाना आवश्क होता है. सरकारी योजनाओं के द्वारा हमारे देश के जीवन स्तर को बेहतर किया जा सकता है.
3. विकास स्तर में वृद्धि
सरकार द्वारा बनाई गई योजना से देश के विकास स्तर में तेजी से वृद्धि की जा सकती है. यदि देश में विकास की गति धीमी है तो वह देश पिछड़ा देश कहलाता है.
4. अर्थव्यवस्था को मजबूत करना
अपने देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाना हर सरकारी योजना का महत्वपूर्ण उदेश्य होता है. अर्थव्यवस्था मजबूत होने पर देश के प्रत्येक क्षेत्र में विकास होने लगता है.
किसी भी देश की अर्थव्यवस्था का विकास उसकी योजनाओं के आधार पर किया जाता है. देश अपनी योजनाओं के द्वारा अपनी अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकता है.
5. जनकल्याण
सरकार अपनी योजनाओं के माध्यम से जनकल्याण को अधिकांश बढ़ावा देती है, क्योंकि देश के विकास के लिए जनकल्याण का होना अतिआवश्यक होता है. सरकार द्वारा समय समय पर ऐसी योजना बनायीं जाती है जिससे कि देश में जनकल्याण हो सके.
निष्कर्ष :
आज के इस Article में हमने आपको नई सरकारी योजनायें (Government New Schemes) के बारे में बताया है, आज के इस Article में आप अलग अलग प्रकार की सरकारी योजनाओं के बारे में जान सकते हैं.
- Internship क्या है? Internship से जुड़ी जानकारी हिंदी में
- UPI Kya Hai? UPI कैसे काम करता है?
- Metaverse क्या है? Metaverse से जुड़ी जानकारी हिंदी में
हम उम्मीद करते है कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस article की मदद से सरकारी योजनाओं को समझ उसका लाभ उठा सकते हैं.