SpaceX क्या है? SpaceX में क्या काम होता है? दोस्तो आपने एलोन मस्क के बारे में और उनकी स्पेस कम्पनी SpaceX के बारे में तो जाना होगा। लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर SpaceX क्या है? SpaceX की शुरुआत कब हुई थी?, उनका पहला रॉकेट कौन सा था?
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने SpaceX से जुड़ी जानकारी शेयर की है। तो आइए जानते हैं कि SpaceX क्या है? SpaceX के बारे में जानकारी हिंदी में…
SpaceX क्या है? SpaceX में क्या काम होता है? क्या आप जानते है?
SpaceX एक स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्पोरेशन (Exploration Technologies Corporation) है। SpaceX की शुरुआत एलोन मस्क ने 2002 में एक प्राइवेट कंपनी और अंतरिक्षयान कम्पनी के तौर पर की थी। Read: ISRO vs NASA Salary 2022: Know In-hand Salary & Benefits
यह दुनिया की पहली ऐसी प्राइवेट कम्पनी है जिसने अंतरिक्षयान को सक्सेसफुली लॉन्च किया और वापस पृथ्वी पर भी लॉन्च किया, इसके अलावा सबसे पहले crewed spacecraft लॉन्च करना और उसे International Space Station (ISS) के साथ dock करने वाली पहली प्राइवेट कम्पनी है। SpaceX का हेडक्वार्टर हॉथोर्न, कैलिफोर्निया में हैं।
SpaceX के फाउंडर एंटरप्रेन्योर एलोन मस्क है। एलोन मस्क ने एयरोस्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाने और कम कीमत में स्पेसफ्लाइट को एक रियलिटी बनाने के उद्देश्य के साथ SpaceX की शुरुआत की थी।
SpaceX ने अपनी शुरुआत फाल्कन 1 रॉकेट के साथ की थी। बाद में two-stage liquid-fueled craft बनाया था, जिसकी मदद से छोटे सैटेलाइट को ऑर्बिट में भेजने के लिए डिजाइन किया था।
SpaceX का फाल्कन 1 अपने दूसरे कंपीटीटर की तुलना में उसको बनाने के लिए और ऑपरेट करने के लिए काफी सस्ता था।
SpaceX के रॉकेट की कीमत और प्रभावशीलता का एक हिस्सा स्पेसएक्स द्वारा विकसित Merlin engine द्वारा संभव बनाया गया था, जो कीमत में काफी सस्ता था और इसी वजह से अन्य कंपनियों द्वारा इनके रॉकेट का उपयोग भी होने लगा था। कई बड़ी गवर्मेंट कम्पनी भी इन्ही के रॉकेट का इस्तेमाल करने लगी थी। SpaceX ने बाद में reusable रॉकेट बनाने पर भी ध्यान दिया।
तो दोस्तो यहां तक आपने SpaceX क्या है और उसकी शुरुआत कैसे हुई आदि से जुड़ी बेसिक जानकारी जानी। आइए अब आगे SpaceX के Achievement के बारे में जानते है।
SpaceX के Achievements क्या है?
दोस्तो नीचे हमने SpaceX के Achievement के बारे में जानकारी बताई है, जिसके बारे में जानना जरूरी है। तो आइए जानते हैं SpaceX Achievement Details In Hindi
- स्पेसएक्स का Falcon 1 2008 में पृथ्वी की कक्षा में पहुंचने वाला पहला प्राइवेट डेवलप लिक्विड fuel रॉकेट था।
- फाल्कन 1 फ्लाइट 5 ने इतिहास रच दिया था, जब 2009 में पृथ्वी की कक्षा में एक commercial satellite पहुंचाने वाला पहला प्राइवेट डेवलप लिक्विड fuel रॉकेट बनाया था।
- स्पेसेक्स का फाल्कन 9 2010 में 100% मिशन उद्देश्यों को पूरा करने वाली पहली flight थी।
- यह एकमात्र प्राइवेट कंपनी है जो पृथ्वी की कक्षा से एक अंतरिक्ष यान (ड्रैगन) को वापस लाने में सक्षम है, जिसे उसने पहली बार 2010 में पूरा किया था। यानी spacex के रॉकेट अंतरिक्ष में जाकर वापस पृथ्वी पर लॉन्च किया गया और उसे फिर से इस्तेमाल किया जा सके ऐसा रॉकेट बनानेवाली यह दुनिया की एक मात्र प्राइवेट कम्पनी है।
- 2012 में स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाला इतिहास का पहला प्राइवेट अंतरिक्ष यान बन गया।
- 2013 में स्पेसएक्स का ग्रासहॉपर कार्यक्रम 744 मीटर उड़ान, होवर और लैंडिंग के साथ समाप्त हुआ।
- 2013 में जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट (फाल्कन 9) में उपग्रह भेजने वाली पहली प्राइवेट कंपनी थी।
- 2014 में फाल्कन का पहला stage अटलांटिक महासागर में सफलतापूर्वक उतरा गया था।
- 2014 में फिर से, फाल्कन 9 reusable test रॉकेट ने 1000 मीटर उड़ान भरी, उस रॉकेट अब तक की सबसे ऊंची उड़ान भरी है और सुरक्षित रूप से लैंड करता है।
- दिसंबर 2015 में स्पेसएक्स एक और milestone हासिल किया, जब फाल्कन 9 रॉकेट ने 11 communications satellites को ऑर्बिट में पहुंचाया, और first stage returned आया और लैंडिंग जोन 1 पर उतरा गया, यह पहली बार orbital class rocket landing की गई थी।
- मार्च 2017 में, स्पेसएक्स ने ऑर्बिटल क्लास रॉकेट का दुनिया का first reflight achieved किया। बाद में payload की डिलीवरी के बाद, फाल्कन 9 को दूसरी बार पृथ्वी पर first stage returned लाया गया।
- 2018 में फाल्कन दुनिया का सबसे मोस्ट पावरफुल ऑपरेशन रॉकेट बन गया, जो बड़े बड़े payloads को ऑर्बिट में ले जाने और चंद्रमा या मंगल तक मिशन का सपोर्ट करने में और ऑपरेशन पूरा करने में सक्षम था।
FAQ (Frequently Asked Questions) –
Q: SpaceX कहाँ स्थित है?
Ans: SpaceX का हेडोफिस कैलिफोर्निया के हॉथोर्न में है। इसके अलावा SpaceX की दूसरी साइट जैसे केप कैनावेरल, फ्लोरिडा और कैलिफोर्निया में वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस शामिल हैं।
Q: SpaceX क्यों बनाया गया था?
Ans: 2002 में SpaceX को एंटरप्रेन्योर एलोन मस्क द्वारा बनाया गया था, जिसका सबसे बड़ा लक्ष्य था की एयरोस्पेस इंडस्ट्री में क्रांति लाना और स्पेसफ्लाइट को पहले से ज्यादा सहूलियतपूर्ण और किफायती बनाना था। इसी वजह से एलोन मस्क ने SpaceX की शुरुआत की थी।
Q: SpaceX का पहला रॉकेट कौन सा था?
Ans: SpaceX का पहला रॉकेट फाल्कन 1 था, जो दो two-stage liquid-fueled क्राफ्ट था जिसे छोटे उपग्रहों को पृथ्वी की कक्षा में भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया था। SpaceX द्वारा डेवलप किया गया मर्लिन इंजन की वजह से फाल्कन 1 दूसरे स्पेस एजेंसीयो ने काफी ज्यादा पसंद किया था। क्योंकि फाल्कन 1 मार्केट में अपने दूसरे कंपीटीटर के मुकाबले डेवलप करने में कम खर्चीला और ऑपरेट करने में भी काफी सस्ता है। जिसे 2008 में पहली बार एक फाल्कन ने सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में प्रवेश किया।
Q: क्या स्पेसएक्स एक पब्लिक कंपनी है या प्राइवेट कम्पनी है?
Ans: स्पेसएक्स एक पब्लिक कंपनी नहीं है। स्पेसएक्स एक प्राइवेट कम्पनी है।
Final Conclusion-
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में हमने आपको SpaceX से जुड़ी जानकारी शेयर की है। जिसमे आपके जाना की SpaceX क्या है, SpaceX के Achievement और SpaceX से जुड़े सवालों के जवाब दिए है।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको SpaceX से जुड़े सभी सवालों के जवाब मिल चुके होगे। फिर भी इस आर्टिकल में यदि आप SpaceX से जुड़ी कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।