1st AC Coach, 2nd AC Coach And 3rd AC Coach में क्या अंतर है?

1st AC Coach vs 2nd AC Coach vs 3rd AC Coach, दोस्तो यदि आपने ट्रेन में सफर किया है तो आओ रेलवे में 1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach के बारे में जरूर सुना होगा।

लेकिन क्या आप जानते है की यह 1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach क्या होता है और इन तीनो में क्या अंतर होता है?

यदि नही जानते हैं तो आज आप सही जगह पर आए है। आज के इस आर्टिकल में मैने 1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach के बारे जानकारी बताई है।

आप सभी जानते है की, एक ट्रेन अलग अलग डिब्बों से बनी होती है, जिन्हें मोटे तौर पर ऐसी कोच और बिना ऐसी कोच के रूप में विभाजित किया जाता है।

जिन ट्रेनों में रात भर की यात्राएं या लंबी यात्राएं होती हैं, उनके लिए यात्रा करने के दो प्रकार के कोच होते हैं, non-air conditioned classes और air-conditioned classes होते है।

एयर कंडीशनल डिपार्टमेंट को प्रथम श्रेणी एसी (1एसी), एसी टू टियर या द्वितीय श्रेणी एसी (2एसी), एसी थ्री टियर या थर्ड क्लास एसी (3एसी), और एसी चेयर क्लास हैं। एसी चेयर क्लास और चेयर क्लास केवल उन ट्रेनों में उपलब्ध हैं जो छोटे अंतर की यात्रा करती हैं। Also Read: Last Steam Engine Train भारत मे कौन सा था?

तो आइए जानते हैं कि 1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach में क्या अंतर है?

1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach में क्या अंतर है?

1st AC Coach vs 2nd AC Coach vs 3rd AC Coach

भारतीय रेलवे सिस्टम में एक ट्रेन अलग अलग डिब्बों से बनी होती है, जिन्हें मोटे तौर पर वातानुकूलित (AC Coach) और गैर-वातानुकूलित (Non AC Coach) के रूप में Devide किया जाता है। जिसमे AC Coach First Class AC (1AC), सेकेंड क्लास एसी (2AC) और एसी थ्री टियर या थर्ड क्लास एसी (3एसी), और एसी चेयर क्लास हैं।

1AC सबसे महंगा है और सबसे अधिक सुविधाओं वाला, 2AC में कम सुविधाएं हैं, और यह सस्ता है, जबकि 3AC में सबसे कम सुविधाएं हैं, और यह सबसे सस्ता है।

तो आइए जानते है की 1st AC Coach, 2nd AC Coach और 3rd AC Coach में क्या अंतर है?

1. First Class AC Coach (1st AC Coach)

जैसा कि नाम से पता चलता है, First Class AC (1AC), भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान किया जाने वाला सबसे महंगा और शानदार आवास श्रेणी है। First Class AC (1AC) कोच में कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं, जैसे केवल 2 या 4 बर्थ वाले प्रत्येक डिब्बे तक सीमित नहीं है।

इस में कंपार्टमेंट भी दूसरे कोच के मुकाबले बड़े होते हैं और इसमें किताब पढ़ने वाली रोशनी के साथ कार्पेटेड भी होते हैं। इसके अलावा इसमें लोगों की पायरेसी का भी काफी ध्यान रखा गया है, First Class AC डिपार्टमेंट दूसरे डिपार्टमेंट की तरह ज्यादा लोग भी नहीं होते हैं।

1st क्लास AC कोच में शॉवर भी उपलब्ध होते हैं और शौचालय भी साफ होते है। इस डिपार्टमेंट में खाना, तकिए, चादरें और कंबल मुफ़्त हैं। हालाँकि, ये सर्विस सस्ते नहीं आती हैं।

2. Second Class AC Coach (2nd AC Coach)

सेकेंड क्लास एसी (2AC) कोच आमतौर मिडल क्लास के लिए एक बेहतरीन और पॉपुलर ऑप्शन है, जिसमे मिडल क्लास लोगो को कम लागत में अच्छी सुविधा मिलती है।

2AC डिब्बों में अभी भी भीड़ नहीं है, क्योंकि आमतौर पर डिब्बे में केवल 4 berths होते हैं। 2nd class AC Coach में प्राइवेसी के लिए First Class AC कोच की तरह दरवाजे नही मिलते है, इसमें प्राइवेसी के लिए कापड़ के पर्दे दिए जाते है। इसके अलावा सेकेंड क्लास एसी (2AC) कोच में कॉमन चार्जिंग पॉइंट मिलता हैं.

लेकिन इसमें आपको अलग-अलग रीडिंग लाइट दी जाती हैं। इसके अलावा सेकंड क्लास ऐसी कोच में तकिए, चादरें, कंबल और भोजन और शौचालय की सुविधा भी प्रदान की जाता हैं। सेकंड क्लास ऐसी कोच की कीमतें काफी सस्ती हैं, खासकर 1AC कोच की तुलना में, लेकिन यह कोच अभी भी कुछ लोगो के लिए बजट से बाहर हैं।

3. Third Class AC Coach (3rd AC Coach)

रेलवे में थर्ड क्लास ऐसी कोच भी शामिल है। जिसमे बेसिक सुविधाएं प्रदान की जाती है। लेकिन थर्ड क्लास ऐसी कोच में प्राइवेसी के लिए कोई पर्दे या दरवाजे नहीं हैं। इसमें सिंक, चार्जिंग पॉइंट या अलग-अलग रीडिंग लाइट नहीं हैं बल्कि यह सभी चीजे कॉमन दी जाती है।

थर्ड क्लास ऐसी कोच में खाना कॉम्प्लिमेंट्री नहीं है। लेकिन इसके आपको रेलवे अच्छी स्वच्छ क्षेत्र प्रदान करता है, और तकिए, चादरें और कंबल भी प्रदान किया जाता हैं। शौचालय भी काफी साफ मिलता हैं, कुछ डिब्बों में भीड़ लग सकती है क्योंकि डिब्बे में 6 बर्थ हैं।

1AC, 2AC और 3AC के बीच Difference:

1st AC2nd AC3rd AC
किस नाम से जाना जाता हैफर्स्ट क्लास एयर कंडीशनएसी टू टियर स्लीपरएसी 3 टियर
एयरकंडीशनहाहाहा
बर्थ नंबरडिब्बे में 2 या 42 गलियारे में, 4 डिब्बे में2 गलियारे में, 6 डिब्बे में
कंपार्टमेंटवॉशबेसिन के साथ बड़ा रूम, कालीन वाले और प्राइवेसी के लिए लॉक वाले डिब्बेस्लीपिंग बर्थ, प्राइवेसी के लिए पर्दे और अलग-अलग रीडिंग लैंपबेसिक लाभ और कुछ प्रीमियम लाभ नहीं मिलते है
फूडफ्री में दिया जाता हैचाय और नाश्ता मुफ़्त दिया जाएनही दिया जाता है
बाथरूमज्यादातर साफ दिया जाता है और नहाने के लिए शॉवर भी दिया जाता है।काफी अच्छा प्रदान किया जाता है और लेकिन नहाने के लिए शॉवर नहीं दिया है।कितने लोग इसका इस्तेमाल करते है, इस बात पर इसकी स्वच्छता निर्भर करती है।
बिस्तरतकिए, चादरें और कंबल निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।तकिए, चादरें और कंबल निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।तकिए, चादरें और कंबल निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
कीमतेंसबसे मंहगा है लेकिन अच्छी सर्विस भी मिलती है।1st क्लास के मुकाबले सस्ता और कम कीमत में मिल जाता है।मिडल क्लास परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन है। कम कीमत है में Non AC से अच्छा है।

Final Conclusion

दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने 1AC, 2AC और 3AC कोच के बारे में जानकारी जानी, जिसमे आपने जाना की 1AC, 2AC और 3AC कोच क्या है और तीनो (1AC, 2AC और 3AC) में क्या अंतर है?

दोस्तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद मुझे उम्मीद है कि आपको 1AC, 2AC और 3AC कोच के बारे में सारी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। यदि आपको का आर्टिकल से जुड़े कोई सवाल है या कोई परेशानी है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

We are sorry that this post was not useful for you!

Let us improve this post!

Tell us how we can improve this post?

Previous

ब्रह्मांड क्या है? ब्रह्मांड किससे बना है?

ISRO vs NASA Salary 2022: Know In-hand Salary & Benefits

Next

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.