NRLM Kya Hai? दोस्तो आज भी हमारे देश में जिस प्रकार से वस्तीदर बढ़ रहा है वैसे वैसे हमारे यहां बेरोजगारी का प्रमाण भी बढ़ा है।
शहर में रह रहे लोगो को कुछ हद तक कही ना कही रोजगार मिल जाता है लेकिन गांव के गरीब लोगो को आज भी बहुत परेशानी होती है।
इसी परेशानी का हल निकालने के लिए हमारे ग्रामीण विकास मंत्रालय ने राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन की शुरुआत की थी.
ताकि देश की ग्रामीण गरीब परिवारों को गरीबी से दूर किया जा सके और उनको भी अच्छा रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
तो आइए आज के इस आर्टिकल में NRLM योजना के बारे में जानकारी जानते है की, NRLM योजना क्या है? इस योजना का उद्देश्य क्या है और NRLM योजना से जुड़ी जानकारी जानते है.
तो आइए जानते है…
NRLM Kya Hai?



योजना का नाम : | राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM (National Rural Livelihood Mission) |
योजना की शुरुआत : | 2011 |
योजना का नया नाम : | दीनदयाल अन्त्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन DAY – NRLM (Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihood Mission) |
योजना शुरू करने वाला मंत्रालय : | ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार |
हेल्पलाइन : | 011– 23461708 |
वेबसाइट : | https://aajeevika.gov.in/ https://nrlm.gov.in/ |
पता : | Deendayal Antyodaya Yojana – National Rural Livelihoods Mission (DAY-NRLM), Ministry of Rural Development – Govt. of India, 7th Floor, NDCC Building -II, Jai Singh Road New Delhi – 110001, Phone: 011 – 23461708 |
लाभार्थी : | भारत का प्रत्येक गरीब परिवार |
दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन यानि DAY-NRLM भारत सरकार की योजना है.
NRLM Kya Hai? इस योजना के माध्यम से सरकार देश में गरीबी को पूर्णत: खत्म करने का प्रयास कर रही है.
इस योजना की शुरुआत 2011 में करी गई थी. उस समय इस योजना का नाम NRLM – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन था.
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस योजना को देश के अनेक राज्यों में लागू किया गया है.
NRLM योजना कैसे काम करती है?
इस योजना के तहत ग्रामीण परिवार की महिलाओं को एक समूह में शामिल किया जाता है. इस समूह का नाम स्वंय साहयता समूह है.
इसकी मदद से गरीब महिलाओं को एक समूह के आधार पर उनका बैंक में जॉइंट अकाउंट ओपन करवाया जाता है.
इसी अकाउंट में महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए बैंक द्वारा लोन दिया जाता है. यह लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर दिया जाता है.
स्वंय साहयता समूह क्या है?
यह एक तरह का समूह होता है इसमें एक ही गाँव की कुछ महिलाएं एक ग्रुप बनाती है.
इसमें कुल महिलाओं की संख्या 10 से 20 होनी चाहिए. इस समूह में एक महिला पढ़ी-लिखी होनी आवश्यक है जो पुस्तक को सही से मैनेज कर पाए.
इस संगठन की मदद से ही NRLM राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन काम करता है.
इन महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाकर इन्हें स्वरोजगार की तरफ प्रेरित किया जाता है.
एक ही गाँव में अनेक समूह का निर्माण करवाकर गरीब महिलाओं को अच्छी इनकम सोर्स बनाने का मौका दिया जाता है.
इसके अलावा अनेक गांवों की महिलाएं भी इस संगठन में शामिल होकर ग्राम संगठन के रूप में कार्य कर सकती है.
NRLM योजना का फायदा
इस योजना के अनेक फायदे है या फिर मैं यह कह सकता हूँ की यह योजना हमारे फायदे के लिए ही बनी हुई है.
आप इसके निम्न फायदे पढ़ सकते है –
- किसी भी ग्रामीण गरीब परिवार या बीपीएल परिवार को इस योजना के तहत लोन मिलना आसान हो जाता है.
- गरीबो को स्वरोजगार की तरफ आकर्षित किया जा रहा है.
- खासकर महिलाओं को इस योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है.
- संगठन निर्माण की मदद से आपसी तालमेल अच्छा बन रहा है.
- महिलाओं को आगे बढने के लिए प्रेरित किया जाता है.
- महिलाए एक साथ मिलकर किसी उद्योग को शुरू कर सकती है और अच्छा पैसा कमा सकती है.
- कुलमिलाकर यह योजना स्वंय साहयता समूह को प्रोमोट करती है.
इस योजना के तहत महिलाएं कौन से काम कर सकती है?
NRLM योजना के तहत गरीब ग्रामीण परिवार की कोई भी महिला किसी भी कार्य के लिए अपना प्रोजेक्ट प्लान या फिर एक पुस्तक जिसमे वह क्या करने वाली है उसके बारे में लिखकर सरकार या बैंक को बताती है.
अगर बैंक को उसका आईडिया अच्छा लगता है तो वह उसे अनेक महिलाओं को उसमे पार्टनर बनाने का सुझाव देता है.
अनेक महिलाओं को शामिल करने से यह एक ग्रुप या संगठन बन जाता है, इसी संगठन को स्वंय साहयता समूह में शामिल किया जाता है और बैंक द्वारा इनकी एक पुस्तक जारी करी जाती है.
इसमें हर तरह का रिकॉर्ड मौजूद होता है और इन महिलाओं को एक साथ मिलकर इस पुस्तक को मैनेज करना होता है.
बैंक उन्हें जरूरत पड़ने पर मदद भी करेगा और उनके पास पैसे होने पर वापस जमा भी करवाएगा.
अगर महिलाओं द्वारा शरू किया गया कार्य अच्छा चलता है तो महिलाओं का यह समूह बहुत जल्द बैंक के कर्ज को चूका देता है.
- अटल पेंशन योजना क्या है? इसके लिए कैसे अप्लाई करें?
- ताजमहल कब बना था? ताजमहल के निर्माण में खर्च कितना हुआ था?
- लाल किला कब बना था? लाल किले का इतिहास क्या हैं?
बैंक द्वारा बहुत कम ब्याज दर के साथ महिलाओं को काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है और उनके आईडिया के लिए जरूरत के अनुसार पैसा देता है.
NRLM भारत के कौन-कौनसे राज्य में शुरू की गई है?
भारत के सभी राज्यों में इस योजना को शुरू किया गया है, हालाँकि कुछ राज्यों में इस योजना के नाम में बदलाव किया गया है. लेकिन यह कार्य ठीक उसी तरह कर रही है जैसी अन्य राज्यों में करती है.
2011 के बाद 2020 तक भारत सरकार की मदद से अनेक गरीब परिवारों ने अपना स्वरोजगार शुरू किया और आज वह उसमे अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
इस योजना के तहत अनेक राज्यों में महिलाओं के अनेक ग्रुप बने है, इसी ग्रुप ने एक साथ मिलकर कार्य शुरू किया और आज वह उस रोजगार से ही अच्छा इनकम पा रही है.
कुल मिलाकर इस योजना के तहत भारत के सभी गरीब परिवारों को अच्छी श्रेणी में लाना है. सरकार के अनुसार इस योजना के तहत वह भारत में गरीबी को पूरी तरह से खत्म कर देगी.
Final Conclusion
तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में आपने NRLM योजना यानी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन NRLM (National Rural Livelihood Mission) योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा इस योजना के फायदे, इस योजना का उद्देश्य और उससे जुड़े फैक्ट भी जाने।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी हेल्पफुल गई होगी। और आप समझ गए होंगे कि NRLM Kya Hai? यदि आपको यह आर्टिकल उपयोगी लगा हो तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
या फिर आप कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Frequently Asked Questions (FAQ) On NRLM योजना
Q. NRLM का फूल फॉर्म क्या है?
Ans: NRLM का फूल फॉर्म है “National Rural Livelihood Mission“
Q. NRLM योजना का उद्देश्य क्या है?
Ans: NRLM योजना जिसका नया नाम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) है, जिसका उद्देश्य है जो ग्रामीण गरीब लोग है, उन्हें रोजगार दिया जाए उर उनकी गरीबी समाप्त करना तथा आजीविका के विविध स्रोतों को प्रोत्साहन देना है।
Q. NRLM योजना कब और किसने शुरुआत की?
Ans: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका योजना 2011 को ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार ने शुरुआत की थी।