आज के इस समय में बेरोजगारी बहुत ही तेजी से बढ़ती जा रही है, इस बढ़ती हुई बेरोजगारी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सक्षम युवा योजना की शुरुवात की है. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है, जिससे कि वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकें.
Saksham Yuva Yojana हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर जी की सरकार द्वारा शरू की गई है. इस योजना के द्वारा 2,30,925 बेरोजगार युवाओं को भत्ता प्रदान किया जा रहा है.
सक्षम युवा योजना के द्वारा प्रदेश में बेरोजगार युवाओं को काम प्रदान कर, कर्मचारियों की पूर्ति की जा रही है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को 1 महीने में 100 घंटे का अस्थायी काम प्रदान कर, उन्हें 6000 रुपए से 9000 रुपए तक का वेतन प्रदान कर रही है.
तो चलिए दोस्तों, आज के इस Article में हम आपको Saksham Yuva Yojana क्या है, Saksham Yojana Registration, Saksham Yojana Haryana Eligibillity व Saksham Yojana Check Status आदि के बारे में बताने जा रहे हैं.
सक्षम योजना क्या है?
Saksham Yojana या सक्षम युवा योजना एक बेरोजगारी भत्ता योजना है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा मेट्रिक पास को 100 रुपए प्रतिमाह, इंटरमीडिएट को 900 रुपए, ग्रेजुएट को 1500 रूपए व पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रु तक का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा.
वह युवा जो डिग्री होने के बाद भी बेरोजगार है, उन युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु इस योजना का गठन किया गया है.
सक्षम युवा योजना के द्वारा राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में रोजगार प्रदान करेगी.
Saksham Yuva Yojana की शुरुवात 1 नवम्बर 2016 से की गई है, इस योजना का लाभ लाभार्थी केवल 3 वर्ष ही उठा सकता है.
हरियाणा सरकार की Saksham Yuva Yojana के द्वारा राज्य की बेरोजगारी को कम करने में बहुत मदद मिली है. जिन युवाओं की नौकरी रोजगार मेलों के द्वारा लग गई है, उनका वेतन 15,000 रूपए या उससे आधिक है, तो उन युवाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलता है.
सक्षम योजना हरियाणा योग्यता
यदि आप Saksham Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास योग्यता का होना आवश्यक है. आज के इस Article में हम आपको कुछ ऐसी आवश्यक योग्यताओं के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से सक्षम योजना का लाभ उठा सकते हैं.
हम आपको बता दे कि यह सक्षम युवा योजना का लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासी ही उठा सकते हैं.
- Saksham Yojana का लाभ उठाने के लिए आपके पास राज्य (जिस प्रदेश में आप रहते हो) का मूलनिवासी प्रमाणपत्र का होना आवश्यक है, आप बिना मूलनिवासी के Saksham Yojana का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
- यदि आपने किसी अन्य राज्य से अपनी ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की है, तो आप इस सक्षम योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राज्य से ही ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
- इस योजना में आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार जैसे – निजी, सार्वजनिक व अर्ध सरकारी क्षेत्र आदि में शामिल ना हो अर्थात् आवेदक पूर्णता बेरोजगार हो तभी वह इस योजना का लाभ उठा सकता है.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. यदि आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3,00,000 से अधिक है, तो वह Saksham Yojana योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
- सक्षम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष तक की होनी चाहिए. यदि आवेदक की आयु 21 वर्ष से कम व 35 वर्ष से अधिक है तो वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
- Saksham Yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक को अपने राज्य में रोजगार पंजीयन कराना अनिवार्य है, बिना रोजगार पंजीयन के आवेदक इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है.
हरियाणा सक्षम युवा योजना में रजिस्ट्रेशन कैंसे करें?
सक्षम युवा योजना या सक्षम योजना में आपको आवेदन (Registration) करने के लिए आपको कुछ प्रक्रिया करनी पड़ती है. हम आपको नीचे Step by step बताने वाले हैं कि Saksham Yojna में अपना रजिस्ट्रेशन कैंसे करें?
- यदि कोई व्यक्ति सक्षम युवा योजना में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहता है, तो उसके लिए राज्य सरकर ने अलग से Official website या web portal बनाया है, आप इस पोर्टल की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन या आवेदन को ऑनलाइन कर सकते हैं.
- जब आप सक्षम योजना की Official वेबसाइट को open करेंगे, तो आपको सबसे पहले अपनी Qualification (योग्यता) select करनी होगी.
- Qualification select करने के बाद आपको “Go to Registration” के option में click करना है.
- “Go to Registration” के option को क्लिक करने के बाद आपको एक check box पर click कर आगे बढ़ जाना है.
- Check box पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप हरियाणा के निवासी है, यदि आप हरियाणा के निवासी है तो आपको yes में क्लिक कर देना है.
- Yes में क्लिक करने के बाद आपसे Domicile Type (अधिबास प्रकार) पूछा जाएगा. इसके बाद आपको अपनी जन्म तिथि डालनी है, इसी तरह से रजिस्ट्रेशन में मांगी गई जानकारी को आप भर कर सक्षम योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- यदि आप अपना रजिस्ट्रेशन किसी कारण से स्वयं नहीं कर पा रहे हैं तो आप इसे अपने आस पास की किसी ऑनलाइन शॉप से भी करा सकते हैं.
आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से Saksham Yuva Yojna में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
सक्षम योजना दस्तावेज
दोस्तों, हमने आपको अभी तक Saksham Yojna योग्यता व रजिस्ट्रेशन कैसें करे इसके बारे में बताया है, अब हम आपको सक्षम युवा योजना document के बारे में बताने जा रहे हैं.
- हमने आपको पहले ही बताया कि आप बिना मूल निवासी के सक्षम योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं. सक्षम योजना का सबसे आवश्यक दस्तावेज मूलनिवासी होता है.
- आय प्रमाण प्रत्र
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड या पहचान प्रत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
यदि आपको Saksham Yojna योजना का लाभ उठाना है तो आपके पास ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजों का होना आवश्यक है.
सक्षम योजना चेक स्टेटस
दोस्तों, आप चाहें तो Saksham Yojna में अपना स्टेटस भी check कर सकते हैं. आप नीचे दिए हुए Process को step by step फॉलो कर के अपना सक्षम योजना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम, आपको Saksham Yojna की official वेबसाइट में जाना है.
- सक्षम योजना की official वेबसाइट में जाने के बाद आपको menu में applicant (s) detail के option में click करना है.
- Applicant detail में क्लिक करने के बाद आपके सामने box आ जायेंगे उस box में आपको अपनी जानकारी भरनी होगी, हम आपको बता दें कि इस box में आपको शहर या जिला व ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के बारे में जानकारी भरनी होगी, उसके बाद आपको इसमें अपनी Qualification (योग्यता) select करनी पड़ती है.
- Qualification (योग्यता) select करने के बाद आपको इसमें अपना जेंडर भर देना है व इसके बाद आपको search के option में click कर देना है, जैसे ही आप search के option में click करते हैं तो आप सारे डेटा को अपने सामने देख सकते हैं.
- सर्च के option में click करने के बाद आप यह देख सकते हैं कि कितने फॉर्म सेलेक्ट हुए, कितने फॉर्म रिजेक्ट व कितने फॉर्म पेंडिंग में है.
- आप इसमें अल्फाबेटिक सीरिज के द्वारा बड़ी ही आसानी से अपने नाम का पहला अक्षर चुन के अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
- यदि आपका फॉर्म सेलेक्ट हो गया है तो आपके फॉर्म Approved में हरा रंग आ जायेगा. आपका फॉर्म यदि रिजेक्ट या पेंडिंग में है तो आपके फॉर्म में लाल रंग में सक्षम yojana check status आ जाएगा.
सक्षम युवा योजना में नौकरी कैसे खोजे?
Saksham Yuva Yojna में आप नौकरी के अवसरों को खोज सकते हैं. आज हम आपको सक्षम युवा योजना में नौकरी कैंसे खोजे की Process के बारे में बताने जा रहे हैं.
- सर्वप्रथम आपको सक्षम युवा योजना की Official वेबसाइट में जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Menu में job opportunity का option पर click करना है.
- Job opportunity के option में click करने के बाद आपको कुछ option दिखाई देंगे फिर आप इसमें अपनी नौकरी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सक्षम युवा योजना हेल्पलाइन नंबर
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Saksham Yuva Yojana के बारे में जानकरी उपलब्ध कराई है. यदि आपको सक्षम युवा योजना या Saksham Yojana के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप हरियाणा सक्षम योजना हेल्पलाइन नंबर 18001802403, 011-2338092 व 01722560048 नंबर में call कर सकते हैं.
- रेल कौशल विकास योजना क्या है? इसके लाभ, योग्यता क्या है, इसको ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
- किसी भी नंबर का call details kaise nikale
Conclusion
आज के इस Article को पढ़ने के लिए धन्यवाद, आज के इस Article में हमने आपको सक्षम युवा योजना क्या है?, Saksham Yojana Registration, Saksham Yojana Haryana Eligibillity व Saksham Yojana Check Status आदि के बारे में बताया है.
हम उम्मीद करते है कि आज का यह Article आपको बहुत पसंद आया होगा और आप इस आर्टिकल की मदद से आसानी से Saksham Yuva Yojana को समझ गए होंगे.
यदि आज का यह आर्टिकल आप को पसंद आया हो तो हमारे Page को अवश्य follow करें.