भारत में सबसे पावरफुल रेलवे इंजन कौन सा है? क्या आप जानते हैं कि इंडियन रेलवे का सबसे पावरफुल इंजन किसने बनाया है?
यदि नही जानते हैं तो आप सही जगह पर आए है। दोस्तो आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की, भारत में इंडियन रेलवे में सबसे पावरफुल रेलवे इंजन कौन सा है और उससे जुड़ी जानकारी दी है।
तो आइए जानते हैं….
इंडियन रेलवे का सबसे पावरफुल इंजन
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAG-12 (Indian Locomotive Class WAG-12)
WAG-12 इंजन 12,000 hp के बिजली उत्पादन के साथ भारतीय रेलवे का एक नया इलेक्ट्रिक फ्रेट लोकोमोटिव इंजन है। बिहार के मधेपुरा में एल्सटॉम और भारतीय रेलवे द्वारा विकसित भारतीय लोकोमोटिव क्लास WAG-12 इंजन का सबसे पावरफुल रेलवे इंजन में समावेश होता है। भारत में सबसे शक्तिशाली माल इंजन WAG-9 के बाद आता है।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAG-9 (Indian Locomotive Class WAG-9)
WAG-9 इंडियन लोकोमोटिव भारतीय रेलवे का सबसे पावरफुल फ्रेट लोकोमोटिव रेलवे इंजन है। WAG-9H/9Hi भारत में एकमात्र फ्रेट समर्पित लोकोमोटिव रेलवे इंजन हैं। इंडियन रेलवे WAG क्लास इलेक्ट्रिक इंजनों की सीरीज है, देश में सबसे शक्तिशाली लोकोमोटिव हैं, WAG का फुल फॉर्म – W का अर्थ ब्रॉड गेज, A का अर्थ एसी ट्रैक्शन और G का अर्थ गुड्स ड्यूटी / फ्रेट होता है।
Also Read:
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAG-7 (Indian Locomotive class WAG-7)
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAG-7 भारतीय रेलवे में शक्तिशाली इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव डिज़ाइन किया गया फ्रेट सपोर्टेड लोकोमोटिव पावरफुल रेलवे इंजन है। चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा डेवलप WAG 7 और भारत में सबसे किफायती और सफल लोकोमोटिव रेलवे इंजन है।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAG-5 (Indian Locomotive class WAG-5)
इंडियन रेलवे का WAG-5 लोकोमोटिव क्लास एक टाइप का इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव रेलवे इंजन है, जिसका उपयोग पैसेंजर क्लास के लिए किया जाता है। WAG-5 भारतीय रेलवे द्वारा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा पावरफुल लोकोमोटिव रेलवे इंजन है।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-7 (Indian Locomotive Class WAP-7)
WAP-7 लोकोमोटिव इंजन चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा डेवलप किया है और उत्तर रेलवे, दक्षिणी रेलवे और अन्य 8 भारतीय रेलवे क्षेत्रों द्वारा इस पावरफुल रेलवे इंजन का उपयोग किया जाता है।
- मोबाइल नंबर का लोकेशन कैसे पता करें?
- List Of All Schemes By Modi Government
- SMS/OTP Verification को Bypass या Hack कैसे करे?
इंडियन लोकोमोटिव सीरीज WAP-7 पैसेंजर लोकोमोटिव इंजन है और वर्तमान में भारत में सबसे पावरफुल पैसेंजर लोकोमोटिव रेलवे इंजन है, जो 110-140 किमी / घंटा की रफ्तार से 24 कोच वाली ट्रेनों को चलाने में सक्षम है।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-5 (Indian Locomotive Class WAP-5)
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-5 को भारत के हाई स्पीड रेलवे में गतिमान एक्सप्रेस और भोपाल शताब्दी ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले एबीबी स्विट्जरलैंड से आयात किया गया था।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-4 (Indian Locomotive Class WAP-4)
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-4 भारतीय रेलवे के पैसेंजर सर्विस ट्रेनों के नेटवर्क के लिए व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है। इंडियन लोकोमोटिव क्लास WAP-4 इंजन का निर्माण चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा किया गया था।
इंडियन रेलवे WCAM क्लास (Indian Railways WCAM Class)
इंडियन रेलवे WCAM क्लास रेलवे इंजन मिक्सड लोकोमोटिव इंजन हैं, जिनका उपयोग भारतीय रेलवे द्वारा माल और पैसेंजर सेवा दोनों द्वारा किया जाता है। ये लोकोमोटिव इंडियन रेलवे WCAM सीरीज के हैं जो विशेष रूप से मध्य रेलवे द्वारा घाट सेक्शन के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WDM-3A (Indian Locomotive Class WDM-3A)
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WDM-3A को डीजल लोकोमोटिव वर्क्स द्वारा ब्रॉड गेज के लिए डेवलप किया गया था। WDM-3A रेलवे इंजन WDM-2C का मूल ओरिजनल का ही एक प्रकार है और इंडियन रेलवे का सबसे आम डीजल लोकोमोटिव है। इस इंजन का भी समावेश इंडिया के पावरफुल रेलवे इंजन की लिस्ट में होता है।
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WDM-3D (Indian Locomotive Class WDM-3D)
इंडियन लोकोमोटिव क्लास WDM-3D या ALCO DL560C एक डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन है जिसका उपयोग भारतीय रेलवे द्वारा पैसेंजर और मालगाड़ी के लिए किया जाता है।
Final Words –
दोस्तो आज के इस आर्टिकल में इंडियन रेलवे का सबसे पावरफुल इंजन के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिसमे मैने भारत देश के टॉप पावरफुल अलग-अलग रेलवे इंजन और उससे जुड़ी जानकारी दी है।
Also Read:
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको हेल्पफुल लगी होगी। इस आर्टिकल में यदि आप कोई जानकारी शामिल करवाना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।